
Karva Chauth Vrat: इस गांव में नहीं मानती है महिला करवा चौथ का व्रत, जाने क्या है कारण ? भारत में करवा चौथ का व्रत एक पवित्र त्योहार में शामिल है. इस दिन सभी भारतीय सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला करवा चौथ का व्रत धारण करती है. लेकिन क्या आपको पता है ? कि भारत में ऐसा गांव है, जहां पर महिला करवा चौथ का व्रत नहीं रखती है। इसके पीछे खास वजह है आईए जानते हैं कि क्या है वह कारण ?
इस गांव में नहीं रखती है महिला करवा चौथ का व्रत
दरअसल इनमें से पहले काम है, उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर के सुरीर कस्बे के वघा में विवाहित महिलाएं करवा चौथ का व्रत सेलिब्रेट नहीं करती है. इसके पीछे एक कारण यह है कि यहां की महिलाओं को श्राप मिला हुआ है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट और स्थानीय जानकारी के मुताबिक कई सालों पहले यहां पर ब्राह्मण लड़के की शादी होने के बाद वह अपनी पत्नी को ससुराल से विदा कर कर वापस लेकर आ रहा था |
ब्राह्मण महिला ने दिया श्राप
बीच में उसे सुरीर के कुछ लोगों के द्वारा घेरकर उसकी भैंस बग्गी को खुद का बताने का दावा किया। इसके बाद झगड़े के दौरान इस ब्राह्मण लड़के की हत्या हो चुकी थी। संजोग से इसी दिन करवा चौथ का व्रत था, जिसके बाद अपने पति के मौत के बाद ब्राह्मण स्त्री ने श्राप दिया था कि अगर कोई भी औरत इस मोहल्ले में करवा चौथ का व्रत रखती है तो उसके पति की मृत्यु हो जाएगी. इसी के बाद सही महिलाएं ना तो करवा चौथ का व्रत रखती है, ना ही इस दिन कोई विशेष त्यौहार मनाया जाता है.
कई महिलाएं हो चुकी है विधवा
दरअसल इस ब्राह्मण स्त्री के द्वारा अपने पति की मौत पर श्राप देने के बाद इस गांव की कई महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखने की कोशिश भी की है. इसके बाद गांव के लोगों का कहना है कि करवा चौथ का व्रत रखने के बाद उनके पति की मृत्यु हो जाती है और महिला सती हो जाती है। इसके बाद सभी लोगों ने इसे ब्राह्मण स्त्री के श्राप का प्रभाव माना है। अब गांव वालों के द्वारा अपने गांव में सती का मंदिर बनवाने के साथ इसे क्षमा मांगने के लिए भी कहा है। इसी वजह से पूरे गांव में कोई भी महिला करवा चौथ का व्रत नहीं रखती है।
https://t.co/h0FjCeeMos#karwachuth #KarwaChauth2023 #karwachauthspecial
— INshortkhabar (@INshortkhabar) November 1, 2023

इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.