Vastu Tips: हिंदू धर्म में सपने में छिपकली देखना, क्या हो सकता है इसका मतलब ?

हिंदू धर्म में सपने में छिपकली देखना
हिंदू धर्म में सपने में छिपकली देखना
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली ।‌ रात को हमने सोने के लिए जाते हैं तो हमारे लिए अजीब प्रकार के सपने आ जाते हैं. इनमें से कुछ सपनों का मतलब तो बहुत अच्छा होता है लेकिन कुछ ऐसे सपने होते हैं जो आने वाले संकट का संकेत दे रहे होते हैं. अगर आपको भी सपने में छिपकली दिखाई देती है तो हिंदू धर्म में स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका क्या मतलब हो सकता है? क्या यह सब संकेत है या अशुभ? इसके बारे में तो आपको नीचे बताया गया है लेकिन इसका हमारे जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। आईए जानते हैं स्वप्न शास्त्र क्या कहता है?

हिंदू धर्म में सपने में छिपकली देखना

अगर रात के सोते समय आप लोगों को सपने में छिपकली दिखाई देती है तो वैसे तो यह एक बहुत ही सामान्य सी घटना आपको लगती है. लेकिन सपने शास्त्र कहता है कि इसके पीछे जरूर कोई ना कोई कारण होता है. इसके अनुसार अगर आपको सपने में छिपकली दिखाई देती है तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है.

इसके कई सारे संकेत हो सकते हैं। ‌ या फिर सपना के जरिए ईश्वर ने आपको आने वाले किसी संकट के बारे में सावधान किया है ऐसा भी हो सकता है। लेकिन इससे पहले भी एक बार ध्यान रखना आवश्यक है कि सपने शास्त्र में छिपकली की विभिन्न परिस्थितियों के अनुसार किसी घटना की शुभ या अशुभ होने का निर्णय लिया जा सकता है। अर्थात सपने में छिपकली देखना आपके लिए शुभ है या अशुभ यह छिपकली की अवस्था पर निर्भर करता है। ‌

सपने में छिपकली को देखने पर शुभ या अशुभ होने के संकेत –

  1. छिपकली को सपने में अगर आप देखते हैं तो उसको किस अवस्था में देख रहे हैं इस बात पर निर्भर करता है कि यह सपना शुभ है या अशुभ. अर्थात यह उसकी स्थिति पर निर्भर करता है। ‌ नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें-
  2. छिपकली को घर में घुसते हुए देखना आपके घर पर बड़ा संकट आने का संकेत है।
  3. अगर आप सपने में खुद ही छिपकली को मार रहे हैं तो ऐसी स्थिति में यह शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि आने वाली परेशानियों से निपटारा कर रहे हैं। ‌
  4. छिपकली को कीड़े मकोड़े खाते हुए देखना भी अशुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि आपके ऊपर बहुत जल्द आर्थिक संकट पढ़ने वाला है।
  5. छिपकली का बच्चा सपने में देख रहे हैं तो यह भी बहुत ही अशुभ माना जाता है. अर्थात किसी भी अच्छे काम को पूरा करने में आपको बाधा का सामना करना पड़ेगा.
  6. अगर आप सपने में खुद को छिपकली से डरते हुए देख रहे हैं या छिपकली को मार रहे हैं भगा रहे तो ऐसी स्थिति में यह सपना बहुत शुभ रहता है. इसका मतलब है कि आप अपनी समस्याओं से बहुत चल छुटकारा पाने वाले हैं। ‌

डिस्क्लेमर : यहां पर दी गई सभी जानकारी मान्यताओं और सपना सांस के अनुसार दी गई है तथा इंटरनेट के माध्यम से यह जानकारी एकत्रित की गई है. हमारी टीम किसी प्रकार की मान्यता या फिर जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। ‌ इस संबंध में किसी भी बात पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।