Grass Farming Business Plan: गांव में शुरू करने के लिए बेस्ट बिजनेस प्लान, भविष्य में बढ़ेगी और भी डिमांड

Grass Farming Business Plan
Grass Farming Business Plan
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Grass Farming Business Plan: भारत एक कृषि प्रधान देश है. अगर आप भी कृषि से संबंधित कोई व्यवसाय करना चाहते हैं तो आपके लिए घास की फार्मिंग का अच्छा व्यवसाय हो सकता है. क्योंकि इस प्रकार के बिजनेस की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है और भविष्य में रिपोर्ट्स के अनुसार घास का उपयोग करके वैज्ञानिक बायोडीजल बनाने की प्रक्रिया को खोज रहे हैं।

अगर सरकार की तरफ से इस प्रकार की प्रक्रिया को मंजूर मिल जाती है तो घास की डिमांड भारत में और भी ज्यादा बढ़ जाएगी और सरकार आपसे खुद ही घास को खरीदने के लिए अच्छे दाम देने के लिए तैयार हो जाती है । इसी वजह से आपको भविष्य में इस प्रकार की घास की खेती की डिमांड बढ़ने वाली है इतना ही नहीं इसकी खेती करना बहुत ही आसान होता है हर मौसम में घास की खेती की जा सकती है।

क्या है घास की खेती ?

आमतौर पर अगर आप अनाज वाली फसल को खेतों में उगते हैं तो उसका अच्छा दाम आपको नहीं मिल पाता है. क्योंकि लगभग सभी के सारे इस प्रकार की फसलों को कर रहे हैं और उसकी डिमांड भी पूरी हो जाती है जिसके वजह से कीमत कम हो जाती है. लेकिन अगर घास की खेती की जाए तो इसकी डिमांड भारत में बहुत ज्यादा होने वाली है.

घास की खेती
घास की खेती

गाय भैंस बकरी जितने भी दुधारू पशु होते हैं सभी को घास की आवश्यकता होती है। कभी-कभी तो घास न होने पर भी खेतों में ऐसे ही उग जाती है ।‌ लेकिन अगर प्रॉपर घास की खेती की जाए तो 5 साल तक इसका कुछ नहीं बिगड़ा है एक बार फार्मिंग करने पर 5 साल तक मुनाफा दे सकती है। आईए जानते हैं डिटेल्स में इसके बारे में जानकारी।

Grass Farming Business Plan

घास की खेती अर्थात ग्रास फार्मिंग को शुरू करने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि जो लोग पहले से इस वेबसाइट को कर रहे हैं उनके पास जाकर आप ट्रेनिंग ले सकते हैं. वैसे आपको बता दें की जानकार मानते हैं की घास की खेती तो खेतों में कभी-कभी बिना बुवाई के ही उग जाती है। ‌ लेकिन इसकी खेती करने के लिए बी नहीं आते हैं बल्कि हमें डंठल के रूप में इसे बोलना पड़ता है। ‌ एक बीघा जमीन में काफी अच्छी घास की खेती की जा सकती है। ‌ एक बार घास की खेती करने पर 5 साल तक आपको मुनाफा मिल जाएगा। ‌

मार्केट में भी बिकती है घास

बड़े-बड़े शहरों में कोई खासी खेती नहीं करता है लेकिन वहां पर गाय भैंस या अन्य दुधारू पशु मौजूद होते हैं लेकिन उनको घास नहीं मिल पाता है।‌ ऐसे में जो लोग घास की खेती करते हैं और सब्जी मंदिरों में इसको बेचने के लिए आते हैं तो लोग अपने पशुओं के लिए घास खरीदने के लिए भी आ जाते हैं। ‌ अगर मैं अपनी सिटी की बात करूं तो हमारे शहर की सब्जी मंडी में घास बचने के लिए कुछ किसान आते हैं ।

और जो लोग आवारा गाय फिरती रहती है उनके लिए घास खरीद कर खिलाते रहते हैं।‌ इसी के साथ खुद के पशुओं के लिए भी घास खरीद कर ले जाते हैं। यानी कि एक बात तो यह है कि शहरों में भी घास की डिमांड बहुत ज्यादा है। इतना ही नहीं भविष्य में अगर इससे बायोडीजल बनने की तकनीक सक्सेस हो पाती है तो सरकार भी आपसे डायरेक्ट घास को खरीदने के लिए अच्छा दिए दे सकती है।


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।