माइलेज के मामले में सब का बाप Hero Passion Plus 125 ES मोटरसाइकिल मचा रही है बवाल

Hero Passion Plus 125 ES
Hero Passion Plus 125 ES
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली । माइलेज के मामले में सभी बाइक का मुकाबला करने के लिए Hero Passion Plus 125 ES मोटरसाइकिल को भारत में कंपनी की तरफ से साल 2023 में लॉन्च कर दिया है. जिसकी खास बात यह है कि इस मोटरसाइकिल में माइलेज अच्छा होने के साथ-साथ कोई पावरफुल इंजन दिया गया है जो कि भारत में होंडा शाइन 100 मोटरसाइकिल को टक्कर देने वाले जैसे कुछ समय पहले कंपनी की तरफ से भारत में अपने ग्राहकों के लिए लांच किया था।

Hero Passion Plus 125 ES के फीचर्स

हीरो पैशन प्लस 125 ईएस मोटरसाइकिल की फीचर्स की बात की जाए तो इसके मामले में भी यह मोटरसाइकिल कम्यूटर सेगमेंट के अंतर्गत आती है। जिसमें चार स्पीड गियर बॉक्स , फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर इंजन, एलईडी हेडलाइट के साथ-साथ मल्टीपल कलर ऑप्शन में से भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा आकर्षक कलर सिंपल डिजाइन स्ट्रक्चर के साथ मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन भी काफी मस्त है।

Hero Passion Plus 125 ES के स्पेसिफिकेशन

कम्यूटर सेगमेंट की हीरो पैशन प्लस मोटरसाइकिल में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 7.9 बीएसपी की अधिकतम पावर 8000 आरपीएम पर और 8.025 न्यूटन मीटर अधिकतम टॉर्च 6000 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम है।

इसके अलावा 60 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ-साथ इसमें आईवीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इस मोटरसाइकिल का कोई भजन 115 किलोग्राम और लंबाई 1982 मिलीमीटर की है. 5 साल की स्टैंडर्ड क्वांटिटी के साथ 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया गया है। ‌Hero Passion Plus 125 ES बाइक को एक ही वेरिएंट में चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

क्या है हीरो पैशन प्लस 125 ईएस मोटरसाइकिल की कीमत?

अगर लेटेस्ट Hero Passion Plus 125 ES की कीमत की बात करें तो इसकी रोड प्राइस कीमत 91236 इंदौर पर है. लेकिन अगर इसे सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो पुराने मॉडल की मोटरसाइकिल को खरीद कर काफी सस्ते में अपने घर पर लेकर आ सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि ओएलएक्स और droom.in जैसी वेबसाइट पर पुराने सेगमेंट की मोटरसाइकिल को फिल्टर करके सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। अनुमान है कि आप लोगों को ₹90000 के आसपास की कीमत वाली मोटरसाइकिल 30 हजार रुपए के साथ मिल जाएगी। ‌

किस्तों में भी खरीदने का है मौका

अगर आपके पास एक साथ इतना सारा पेमेंट करने के लिए नहीं है और लेटेस्ट मॉडल की आप हीरो पैशन प्लस इस मोटरसाइकिल को भेजना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप कुछ रुपए डाउन पेमेंट जमा करके किस्तों में खरीद सकते हैं. बाइक वाले के ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार 4561 रुपए डाउन पेमेंट के रूप में जमा करके 86674 रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। 3 साल के हिसाब से आप लोग ₹3130 की प्रति महीने किस्त भरेंगे तो इसे अपने घर पर लेकर आ सकते हैं। ‌ इस हिसाब से आप लोगों को टोटल 112679 पेमेंट करने के साथ 26,005 रुपए तक ब्याज देना होता है।


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.