पहली वर सस्ते में लिस्ट हुई Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर, 69000 रुपए में ले जाए घर

Komaki Flora Electric Scooter
Komaki Flora Electric Scooter
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Komaki Flora Electric Scooter: अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इसका सीधा सा मतलब है कि आप लोग पेट्रोल भरवा का परेशान हो चुके हैं. इको फ्रेंडली मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए एक सुनहरा मौका यह है कि आज हम आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल लेकर आए हैं जो की कोमाकी फ्लोरा नाम से जानी जाती है. इस मोटरसाइकिल के साथ यह है कि बहुत ही सस्ते कीमत में इसे खरीदा जा सकता है.

Komaki Flora की कीमत

Komaki Flora इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो यह 69000 रुपए के आसपास खरीदी जा सकती है. जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत दिल्ली से है. अलग-अलग शोरूम है इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है इसलिए नजदीकी शोरूम पर जाकर कीमत के बारे में एक बार जरूर कंफर्मेशन कर ले.

Komaki Flora फाइनेंस प्लान

अगर आप किस्तों में करने के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए इच्छुक है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार Komaki Flora मोटरसाइकिल को भारत में 7900 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ 10% इंटरेस्ट रेट 3 साल के लिए खरीदा जा सकता है. इसके लिए आप लोग 71000 का लोन अमाउंट पास हो जाएगा. जिसमें आप लोगों को 19500 अधिकतम ब्याज के रूप में देना होता है.

Komaki Flora के फीचर्स

कोमाकी फ्लोरा (Komaki Flora) इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो यह मोटरसाइकिल 80 से 100 किलोमीटर पर चार्ज पर चलाई जा सकती है एक बार चार्ज करने में इसे करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है इतना ही नहीं यह बैटरी अधिकतम 3 किलोवाट की पावर जेनरेट करने में सक्षम है और इंटरनल परमानेंट मैगनेट के साथ ब्रशलैस मोटर भी इसमें दी गई है. अन्य फीचर्स की बात करें तो LIPO4 बैटरी एंटी स्किड टेक्नोलॉजी के साथ बनाई गई है.

इसमें दूसरे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, एफएम रेडियो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, keyfob, Keyless Entry, Parking Assist, Reverse Assist जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा दूसरे फीचर्स ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स, डिजिटल कंसोल, 38 AMP कंट्रोलर, के साथ-साथ यह मोटरसाइकिल रेड जेट ब्लैक और भी कई सारे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.