Realme 12x 5G और 11x 5G जल्द दे रहे हैं भारत में दस्तक, कंपनी ने कंफर्म कर दिए है ये होंगे फीचर्स

‌Realme 12x 5G लॉन्च डेट
‌Realme 12x 5G लॉन्च डेट
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Realme 12x 5G को लेकर सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट पर बहुत ही अधिक मात्रा में सस्पेंस बना हुआ है अब इस मोबाइल फोन को लेकर फ्लिपकार्ट पर एक लैंडिंग पेज कंपनी की तरफ से जारी किया गया है इसके अंतर्गत कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इसकी कैमरा क्वालिटी के बारे में जानकारी दे दी गई इसके अलावा इसमें 45 वोट का सुपरबुक चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला चार्जर भी आने वाला है। इतना ही नहीं यह मोबाइल फोन₹12000 की कीमत के भीतर ही आने वाला है। Realme 12x 5G की कीमत के संबंध में कंपनी ने खुद ही जानकारी दी है। ‌

‌Realme 12x 5G लॉन्च डेट

भारत में कंपनी रियलमी 12x 5G मोबाइल फोन और रियलमी 11x 5G मोबाइल फोन को एक साथ लॉन्च करने जा रही है यह दोनों ही मोबाइल फोन बजट के भीतर ही आने वाले हैं इसके अलावा आपको बता दे कि अप्रैल महीने में यह दोनों मोबाइल फोन दस्तक देने वाले हैं. जो कि 5G टेक्नोलॉजी के साथ किलर डिजाइन के साथ बनाए गए हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने अगले महीने यानी कि 2 अप्रैल में इनकी लॉन्चिंग से संबंधित अपडेट दिया है। इसकी कुछ फीचर्स स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ कीमत के बारे में कंपनी ने मुहर लगा दी है। ‌

Realme 12x 5G की कीमत

अगर कंपनी किताबें के मुताबिक बात करें तो रियलमी 12x 5G मोबाइल फोन के साथ कंपनी रियलमी का 11x 5G मोबाइल फोन भी लॉन्च करने जा रही है. जिसकी सबसे पहले हैंडसेट वाले मोबाइल फोन रियलमी 12x की कीमत ₹12000 के अंतर्गत होने वाली है जबकि रियलमी 11x 5G मोबाइल फोन की कीमत 14999 रुपए होने वालीहै. इसके बारे में जानकारी कंपनी ने खुद ही फ्लिपकार्ट की लैंडिंग पेज पर दी है।

Realme 12x 5G के फीचर्स

रियलमी 12x मोबाइल फोन की फीचर्स की बात करें तो इसमें 45 वोट की बैटरी पावर के साथ 5000mAh की बैटरी आने वाली है. यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है. इसके अलावा D6100+ 6nm/ VC Cooling फीचर्स भी इस मोबाइल फोन में आने वाला है । डिस्प्ले की बात करें तो 6.72 Inch FHD Display, 120Hz Refresh Rate Supported 90 Nits Peak Brightness के साथ यह डिस्प्ले होगा ।

जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य एआई कैमरा भी आएगा. इतना ही नहीं ड्यूल स्टूडियो स्पीकर के साथ IP54 Rainwater Smart Touch, Air Gesture जैसे आकर्षक फीचर्स के साथ यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला है।

रियलमी 11x 5G के फीचर्स

रियलमी के दूसरे फ्लैगशिप फोन की फीचर्स की बात करें तो 33 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला 4880 mAh की बैटरी पावर के साथ MTK 6100+ /Without VC Cooling फीचर के साथ यह मोबाइल फोन आने वाला है । जिसमें डिस्प्ले 680 Nits 6.72 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने के साथ-साथ फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन में आने वाला है. इतना ही नहीं 7.9mm Trendy Plastic Design के साथ 64MP का मैन कैमरा आने वाला है। ‌ सिंगल स्पीकर के साथ-साथ एंड्रॉयड 13 पर आधारित इस मोबाइलफोन की कीमत ₹15000 से कम होने वाली है।