स्टाइलिश डिजाइन के साथ Triumph Speed 400 मोटरसाइकिल में मिलते हैं यह खास फीचर

Triumph Speed 400 Price
Triumph Speed 400 Price
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

अगर आप प्रीमियम मोटरसाइकिल तलाश कर रहे हैं तो आप लोगों को Triumph Speed 400 पेट्रोल इंजेक्ट मोटरसाइकिल पर अपनी नजर डालने चाहिए क्योंकि यह एक काफी महंगी मोटरसाइकिलों में ऐसा एक मानी जाती है जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए के आसपास है अगर आप इस मोटरसाइकिल को भेजने पर विचार करते हैं तो इसकी कीमत के बारे में तो आपको नीचे डिटेल्स में जानकारी मिल जाएगी इतना ही नहीं इसके अंतर्गत एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध है। ‌

Triumph Speed 400 Price

ट्रायंफ इस इट 400 मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो जैसा कि हमने आपको बताया इसके अंतर्गत एक ही बैरियर उपलब्ध है जो की स्टैंडर्ड वेरिएंट है इसकी कीमत ₹233000 ऑन रोड प्राइस है. इसके अलावा आप इस पर मिलने वाले ऑफर के संबंध में जानकारी नजदीकी शोरूम पर जाकर कांटेक्ट कर सकते हैं.

Triumph Speed 400 को खरीदे किस्तों में

वहीं अगर आप ट्रायंफ स्पीड 400 मोटरसाइकिल को किस्तों में फाइनेंस प्लान के तहत खरीदना चाहते हैं. तो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार अगर आप ₹25000 डाउन पेमेंट के रूप में जमा करके ऐसे खरीदने हैं तो 10% ब्याज की दर से प्रति महीने 3 साल के लिए आपको 7511 रुपए की किस्त देनी होगी. इस दौरान 62396 का टोटल ब्याज आप लोगों को देना होगा और 270396 रुपए का पेमेंट करना होगा। ‌

स्टाइलिश डिजाइन और Triumph Speed 400 में मिलता है पावरफुल इंजन

जैसा कि हमने आपको बताया कि बुलेट को टक्कर देने के लिए टाइम स्पीड 400 मोटरसाइकिल एकदम सही है. इसका डिजाइन लगभग उसी तरह का है और इंजन की बात करें तो इसमें 398.15 सीसी का पावरफुल इंजन bs6 मॉडल में दिया गया है. यह इंजन 8000 आरपीएम पर39.5 बीएचपी एकदम पावर और 6500 आरपीएम पर 37.5 का न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेटर करने में सक्षम है। ‌ जबकि यह मोटरसाइकिल अधिकतम 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज कंपनी के दावे के अनुसार देती है।

Triumph Speed 400 के फीचर्स

ट्रायंफ स्पीड 400 मोटरसाइकिल में 390 किलोमीटर की राईडिंग रेंज 170 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड के साथ ऐसे चलाया जा सकता है इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. अतः एक गियर ऊपर की साइड लगता है. बाकी के 5 गियर नीचे की साइड लगते हैं.

अपनी फीचर जैसे कि इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, 2 स्टैंड अलार्म, लो बैट्री इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, हाई पावरफुल बैटरी एलईडी हेडलाइट और एलईडी रेड लाइट भी दी गई है। ‌ जबकि इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाली इस मोटरसाइकिल के अंतर्गत 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और 790 मिली मीटर की सीट हाइट के साथ 176 किलोग्राम इसका कुल वजन है। ‌


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.