
Hero Xoom 160 स्कूटी को लेकर कोई ना कोई अपडेट आता ही रहता है अगर आप लोग भी इस स्कूटी को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दीजिए कंपनी हीरो की इस अपकमिंग स्कूटी को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है इसके संबंध में कीमत के बारे में कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है और इसके अलावा इसके अंतर्गत आप लोगों को 156 सीसी का इंजन में मिलने वाला है.
यह इंजन काफी अधिक पावरफुल होने के साथ-साथ भारत में इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा, आईक्यूब, और दूसरी मोटरसाइकिल से होने वाला है. जो इस वक्त मार्केट में अब में कब्जा करके बैठी हुई है. हालांकि आपको बता देंगे कंपनी ने इस स्कूटी की किसी भी डिटेल्स के बारे में आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है। अलग-अलग वेबसाइट पर इसको लेकर अलग-अलग दावा किया जाता है.
Hero Xoom 160 लॉन्च डेट
हीरो कंपनी के जूम 160 स्कूटी की लांचिंग की तारीख की बात करें तो इसे अप्रैल 2024 तक यानी कि इसी महीने या आने वाले कुछ महीनो में लॉन्च किया जा सकता है. अप्रैल महीना खत्म होने के बाद कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं. ऐसे में आप लोग स्कूटी को लॉन्च हो जाने के बाद खरीद सकते हैं। यह स्कूटी लॉन्च होते ही भारतीय मार्केट में तहलका मचा देगी. अगर यह अप्रैल या मई में लॉन्च नहीं हो पाती है. तो इस साल की अंतिम महीने तक लॉन्च हो सकती है.
Hero Xoom 160 की संभावित कीमत
हीरो की अपकमिंग स्कूटी 160 सीसी की सेगमेंट की कीमत की बात करें तो ऐसे भारतीय मार्केट में 1 लाख से अधिक लॉन्च किया जा सकता है. आमतौर पर इसकी कीमत 110000 से लेकर 120000 रुपए एक्स शोरूम , दिल्ली हो सकती है. एक से अधिक वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकते हैं और मल्टीपल कलर ऑप्शन भी इसमें मिलने का पूरा अनुमान है.
Hero Xoom 160 Engine
इसके अलावा इस स्कूटी के इंजन (Hero Xoom 160 Engine) की बात करें तो इसमें आप लोगों को 156cc का bs6 इंजन पानी की उम्मीद है जो कि कूलिंग के लिए एयर कूल्ड सिस्टम के साथ आ सकता है. यह एक एडवेंचर कैटेगरी की स्कूटी होने वाली है जिसे EICMA 2023 इवेंट के द्वारा कंपनी ने रिवील किया था. इसके अंतर्गत आप लोगों को 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिल सकता है.
Hero Xoom 160 Feature & Specifications
इसके अलावा फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हीरो जूम 160 सीसी स्कूटी में आप लोगों को 5.2 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी मिलने वाली है. इसमें 261 किलोमीटर की रेंज 160 सीसी का कुशल इंजन के साथ यह लंबी यात्रा करने के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है. Hero Xoom 160 में आपको यह इंजन दिया जा रहा है. जो की अधिकतम 13.8 ब्रेक हॉर्स पावर जनरेट करने में सक्षम है ।
और 6000 आरपीएम पर 13.7 न्यूटन मीटर का अधिकतम और जनरेट करने में भी सक्षम है. इसमें आपको दोनों ट्यूबलेस टायर फ्रंट फायरिंग ड्यूल हेडलैंप, एक लंबा वाइजर, स्पोर्टी और एडवेंचर डिजाइन, के साथ इसमें लगभग सभी प्रकार के आधुनिक टीचर से दिए जा सकते हैं जैसे की एलइडी हैडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी तैल लाइट ट्रांसपेरेंट वाइजर, मेटल बॉडी, सिंगल पीस सीट शामिल है.
विशेषताएँ और स्पेसिफिकेशन | विवरण |
---|---|
इंजन | 156cc, bs6, एयर कूल्ड |
पावर | 13.8 ब्रेक हॉर्स पावर @ मैक्सिमम 6000 आरपीएम |
टॉर्क | 13.7 न्यूटन मीटर @ मैक्सिमम 6000 आरपीएम |
माइलेज | 40 किलोमीटर प्रति लीटर |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 5.2 लीटर |
रेंज | 261 किलोमीटर |
वजन | – |
फीचर्स | ट्यूबलेस टायर, ड्यूल हेडलैंप, लंबा वाइजर, स्पोर्टी और एडवेंचर डिजाइन, एलइडी हेडलाइट, एलइडी ब्रेक लाइट, एलइडी तैल लाइट, ट्रांसपेरेंट वाइजर, मेटल बॉडी, सिंगल पीस सीट |

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.