सस्ते दामों में TVS जल्दी आ रहा है अपनी धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने क्या होगी खास बातें?

TVS XL EV की कीमत
TVS XL EV की कीमत
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

TVS एक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी है जिसकी काफी सारी स्कूटर भारतीय मार्केट में उपलब्ध है. लेकिन आप खबर आ रही है कि टीवीएस कंपनी अपनी एक और लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में उतरने की तैयारी कर रहा है इस मोटरसाइकिल को आगामी कुछ ही महीना के भीतर ऑटोमोबाइल सेक्टर में जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में अगर आप जाना चाहते हैं कि टीवीएस की कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर है ।

तो इसको जाने के लिए आप लोगों को पहले इस पूरे आर्टिकल को पढ़ना होगा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह होने वाली है कि आपके बजट के भीतर और आईफोन की कीमत में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आप खरीद सकते हैं. यह बात बिल्कुल सच है आप बहुत ही कम बजट में डिस ऑर्डर ब्रेक वाली इस टीवीएस की इलेक्ट्रिक फीचर वाली मोटरसाइकिल खरीदने के लिए सक्षम हो पाएंगे।‌

कौन सी है टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर?

वर्तमान में हमारे पास टीवीएस कंपनी की टीवीएस आइक्यूब (TVS iQube EV) इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 80 किलोमीटर प्रति घंटा कम टॉप स्पीड के साथ दूसरे एडवांस फीचर दिए जाते हैं यह एक ट्रांजिशनल स्कूटर है. लेकिन टीवीएस कंपनी आने वाले कुछ समय की भीतर ही भारतीय मार्केट में एक सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ‌

आप लोगों ने टीवीएस की एक्सल कंफर्ट स्कूटर के बारे में तो सुना ही होगा. इसे ही कंपनी इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है इसका नाम कंपनी की तरफ से टीवीएस एक्सएल ईवी‌ (TVS XL EV) रखा गया है. यानी की कंपनी अब इसका अपग्रेड वर्जन बहुत ही सस्ता में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

TVS XL EV की कीमत

जब टीवीएस एक्सएल इलेक्ट्रिक व्हीकल भारती मार्केट में आ जाती है तो इसकी भारतीय मार्केट में सस्ते दामों में इसे लॉन्च किया जाने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार ऐसे 60000 से 70000 रुपए के बीच में ही लॉन्च किया जा सकता है. यानी कि एक आईफोन की कीमत के बराबर आप लोग इसे खरीद सकते हैं. कंपनी इसे सस्ते दामों में इसलिए लॉन्च कर रही है. क्योंकि उसको पता है कि उसके ग्राहक महंगी ईवी को खरीदने में सक्षम नहीं है. जिसकी वजह से उसने अपनी टीवीएस एक्सएल स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की घोषणा की.

कब तक लांच होगी यह ईवी ?

अभी तो इस मोटरसाइकिल की लांच होने के संबंध में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है. कंपनी की तरफ से कोई पुष्टि से संबंधित नहीं की गई है लेकिन इस सेक्टर की लोकप्रिय वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो भारत में इसे सितंबर 2024 के आसपास यानी कि इसी साल लॉन्च किया जा सकता है. जब यह भारतीय मार्केट में लॉन्च हो जाती है तो सभी ग्राहक इसे खरीदने के लिए नजदीकी TVS शोरूम पर कांटेक्ट कर सकते हैं। ‌

टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर के संभावित फीचर

आने वाली टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक तरफ तो इसकी कीमत कम होने वाली दूसरी तरफ यह एक्सएल वजन होगा. अर्थात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ सामान रखने के लिए काफी जगह होने वाली है और पीछे की तरफ सीट पर बैठने के लिए दो लोगों की व्यवस्था होगी. इसके अलावा फीचर की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क आने की संभावना है.

कंपनी ने कुछ समय पहले ही XL EV नाम से इसका ट्रेडमार्क भी रजिस्टर करवा लिया है. इसमें एक अच्छी खासी बैटरी आने वाली है. जो की चार्ज होने में लगभग 5 घंटे के समय ले सकती है. काफी मिलते फीचर टीवीएस एक्सएल कंफर्ट मोटरसाइकिल से होने वाले हैं. जब यह भारतीय बाजारों पर लॉन्च हो जाएगी तो इसका कंपटीशन काइनेटिक ग्रीन इलुना ईवी और Yo Edge से होगा.

विशेषताविवरण
नामTVS XL EV
कीमत₹60,000 – ₹70,000 (अनुमानित)
लॉन्च डेटसितंबर 2024 (अनुमानित)
मुख्य विशेषताएंकम कीमत, डिस्क ब्रेक, अच्छी बैटरी, एक्सएल-शैली डिज़ाइन
प्रतिस्पर्धीKinetic Green E-Luna EV, Yo Edge


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.