फिर से नए अवतार में पेश होगी Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलते हैं यह खास फीचर

फिर से नए अवतार में पेश होगी Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटरफिर से नए अवतार में पेश होगी Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर
फिर से नए अवतार में पेश होगी Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Vida V1 Plus एक हाई रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंतर्गत आती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगर आप खरीदने पर विचार बना रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंतर्गत 100 किलोमीटर की रेंज के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड दी जा रही है. इसके अलावा इसमें काफी एडवांस्ड की सभी मिलते हैं अगर आप इसे खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत कितनी है?

Vida V1 Plus की कीमत

विदा v1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसके अंतर्गत दो वेरिएंट उपलब्ध है इसके सबसे बेस वेरिएंट की कीमत 143784 ऑन रोड प्राइस रखी गई है जबकि सबसे टॉप वैरियंट Vida V1 प्रो की कीमत 175214 रुपए ऑन रोड प्राइस कीमत रखी गई है. इसे आप फाइनेंस प्लान के अंतर्गत किस्तों में भी खरीद सकते हैं आईए जानते हैं इसके बारे में.

Vida V1 Plus खरीदे किस्तों में

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर किस्तों में खरीदने के लिए आपके नजदीकी शोरूम पर जाकर कांटेक्ट करना चाहिए हालांकि रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दे कि अगर आप ₹10000 डाउन पेमेंट के रूप में जमा करते हैं तो इस हिसाब से 10% ब्याज की दर से आने वाले 3 सालों के प्रति महीने की 4831 रुपए की देनी होगी.. इस हिसाब से आपको 133784 रुपए का लोन अमाउंट पास हो जाएगा इसके बाद टोटल ब्याज 40132 रुपए देने होंगे.

Vida V1 Plus के फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, हिल असिस्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट सिस्टम, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, कॉल एसएमएस अलर्ट, डिजिटल टेकोमीटर, जिओ फेसिंग, डिस्टेंस टू एमपीटी इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, डिजिटल ट्रिप मीटर, लो बैट्री इंडिकेटर उपलब्ध है.

इतना ही नहीं फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, डीआरएस समेत एलइडी लाइटिंग फीचर भी दिए गए हैं. जिसमें एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी टैल लाइट एलईडी टर्नर सिग्नल एलईडी पास लाइट जीपीएस नेविगेशन यूएसबी चार्जिंग पोर्ट राईडिंग मोड स्विच, पार्किंग एसिस्ट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है.

विदा वी1 प्लस के स्पेसिफिकेशंस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो 3 साल की बैटरी की वारंटी 5 साल की मोटर है वारंटी के साथ इसमें आपको पांच कलर ऑप्शन (Vida V1 Plus colour option) दिए जाते हैं. 3.44 किलोवाट की PMSM लिथियम आयन बैट्री, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लगभग 5.15 घंटा बैटरी फुल चार्ज होने में लेती है. इसके अलावा ईको, राइड और स्पोर्ट, तीन राईडिंग मोड दिए गए हैं.

इतना ही नहीं पोर्टेबल चार्जर, फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क, मोनोशॉक अब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन, सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क तथा ड्रम 12 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर दिए जाते हैं. 124 किलोग्राम को वजन होने के साथ-सा द अधिकतम पावर इसकी बैटरी 6000 वाट की और 3900 वाट की रेटेड पावर जेनरेट करने में सक्षम है. जबकि 25 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और 100 किलोमीटर की राईडिंग रेंज के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड मिलती है.

विशेषताएँविवरण
रेंज100 किलोमीटर
टॉप स्पीड80 किलोमीटर प्रति घंटा
बैटरी वारंटी3 साल
मोटर वारंटी5 साल
बैटरी क्षमता3.44 किलोवाट
चार्जिंग समयलगभग 5.15 घंटा
चार्जिंग सपोर्टफास्ट चार्जिंग
राइडिंग मोडईको, राइड, स्पोर्ट
टॉर्क25 न्यूटन मीटर
राइडिंग रेंज100 किलोमीटर
पावर रेटिंग6000 वाट
रेटेड पावर3900 वाट
वजन124 किलोग्राम
ब्रेकिंग सिस्टमसीबीएस
सस्पेंशनफ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन
ब्रेकडिस्क (फ्रंट और रियर), ड्रम
व्हील्स12 इंच के एलॉय
टायरट्यूबलेस
फीचरडिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, हिल असिस्ट, एंटी थेफ्ट सिस्टम, हजार्ड वार्निंग, डिजिटल टेकोमीटर, जिओ फेसिंग, डिस्टेंस टू एमपीटी इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, डिजिटल ट्रिप मीटर, लो बैट्री इंडिकेटर, पोर्टेबल चार्जर, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, डीआरएस, एलइडी लाइटिंग, एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक लाइट, एलईडी टैल लाइट, एलईडी टर्नर सिग्नल, एलईडी पास लाइट, जीपीएस नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, राईडिंग मोड स्विच, पार्किंग एसिस्ट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल