कावासाकी निंजा 300 बाइक की कीमतों में हुआ बदलाव, खरीदे मात्र ₹100000 में, पूरी खबर

Buy Kawasaki Ninja 300 for Rs 1 lakh
Buy Kawasaki Ninja 300 for Rs 1 lakh
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

कावासाकी निंजा 300 बाइक को खरीदने की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खबर आई है कि अगर आप लोग इस मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमतों में बदलाव कर दिया गया है लेकिन आप लोग इसे फाइनेंस प्लान के अंतर्गत खरीद सकते हैं. हालांकि इससे पहले कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कवास की निंजा ने अपनी 400cc की मोटरसाइकिल को भारत में बंद कर दिया है ।

क्योंकि उसकी बिक्री उतनी अधिक नहीं हुई है. जिसके कारण कपास की निंजा 400 को भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया है. तो ऐसी स्थिति में आप इसकी 300 सेगमेंट की मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं. इस कावासाकी निंजा 300 ‌मोटरसाइकिल में आपको 300 सीसी का पावरफुल इंजन दिया जा रहा है इतना ही नहीं इसे आप लोग तीन नए कलर ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं जिसमें लाइन ग्रीन कैंडी लाइन ग्रीन और मैटेलिक मून डस्ट ग्रे कलर ऑप्शन शामिल है.

कावासाकी निंजा 300 की कीमत

कावासाकी निंजा 300 मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो दी गई जानकारी के अनुसार इस मोटरसाइकिल कीमत 386822 ऑन रोड प्राइस है. इसके अंतर्गत एक ही वेरिएंट मल्टीपल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें आपको डिस्क ब्रेक एलॉय व्हील से दिए जाते हैं इतना ही नहीं तगड़ी रेंज के साथ धांसू फीचर भी दिए गए हैं.

1 लाख में खरीदें कावासाकी निंजा 300

इस मोटरसाइकिल को अगर आप ₹100000 में खरीदना चाहते हैं तो इसकी व्यवस्था भी हो जाती है. अर्थात फाइनेंस प्लान के अंतर्गत आप लोग ऐसे कम कीमत में खरीद सकते हैं और बाकी के रुपए का पेमेंट आप लोगों को किस्तों के रूप में करना होगा अगर आप ₹100000 डाउन पेमेंट के रूप में जमा करते हैं तो एमी कैलकुलेटर के हिसाब से आप लोगों को प्रति महीने किस्त के रूप में 10357 रुपए देने होंगे. इस हिसाब से आपको टोटल लोन के रूप में ‌अमाउंट 286822 का मिल जाएगा. और टोटल ब्याज 86030 का देना होगा.

कावासाकी निंजा 300 का इंजन

जैसा कि नाम से पता चलता है कि इस रेट्रो डिजाइन के अंतर्गत आने वाली मोटरसाइकिल में आप लोगों को 300 सीसी सेगमेंट का 296 सीसी का इंजन दिया गया है यह इंजन 11000 आरपीएम पर 38.88 बीएचपी की पावर और 10000 आरपीएम पर 26.1 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इतना ही नहीं 25 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ इसमें आपको 425 किलोमीटर की रेंज दी जा रही है.

कावासाकी निंजा 300 फीचर

इस मोटरसाइकिल में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल फ्यूल गेज हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर एवरेज स्पीड इंडिकेटर, एनालॉग टेकोमीटर, दो डिजिटल ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, हाई वोल्टेज की बैटरी के साथ हैलोजन हेडलाइट हैलोजन प्लेट हैलोजन टेल लाइट जैसे सभी एलइडी लाइटिंग फीचर मिलते हैं.

कावासाकी निंजा 300 स्पेसिफिकेशन

अगर इस मोटरसाइकिल में स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो 6 स्पीड गियर बॉक्स, 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, 425 किलोमीटर की रेंज, 160 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड के साथ लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम, असिस्टेंट स्लीपर क्लास फ्यूल इंजेक्टेड मोटरसाइकिल होने के साथ-साथ इसमें 17 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है.

इतना ही नहीं इमरजेंसी के समय उपयोग करने के लिए 4.5 लीटर की तरह फ्यूल कैपेसिटी भी मिलती है। ‌ इसमें डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क दिया गया है.\

विशेषताएँकावासाकी निंजा 300
इंजन296 सीसी, 38.88 बीएचपी, 26.1 न्यूटन मीटर
माइलेज25 किलोमीटर प्रति लीटर
रेंज425 किलोमीटर
गियर बॉक्स6 स्पीड
फ्यूल कैपेसिटी17 लीटर
ब्रेकिंग सिस्टमडुएल चैनल ABS
फ्यूल इंजेक्शनहां
ब्रेक्सफ्रंट और रियर डिस्क
ABSहां
टॉप स्पीड160 किलोमीटर प्रति घंटा
कलर ऑप्शनलाइन ग्रीन, कैंडी लाइन ग्रीन, मैटेलिक मून डस्ट ग्रे


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.