बजाज डोमिनार 400 के नए मॉडल ने लॉन्च होते ही कर दिया कमाल, अपाचे की बजा दी बैंड

बजाज डोमिनार 400 न्यू मॉडल 2024
बजाज डोमिनार 400 न्यू मॉडल 2024
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

अगर आप लोग एक बजाज डोमिनार 400 मोटरसाइकिल को लेना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी कीमत ढाई लाख रुपए के आसपास है इसकी वजह से हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है अगर आप बजट के भीतर वाले व्यक्ति है तो इससे दूर रहे. फिर भी हम आपको इस आर्टिकल में इस मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं कि इसके अंतर्गत एक ही वेरिएंट उपलब्ध है ।

और 7 तारीख को बजाज ऑटो की तरफ से डोमिनार 400 मोटरसाइकिल में कुछ नए फीचर्स शामिल कर दिए गए हैं और उसका नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है ऐसे में अगर आप लोग इस लेटेस्ट मॉडल को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यह आप लोगों के लिए बढ़िया आईडिया हो सकता है।‌ जिसमें आप लोगों को 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया गया है.

विशेषताविवरण
मॉडलबजाज डोमिनार 400 2024
लॉन्च डेट7 मई
कीमत₹2,71,418 (ऑन रोड प्राइस इंदौर)
माइलेज30 किमी प्रति लीटर
फाइनेंस प्लान₹20,000 डाउन पेमेंट, 10% ब्याज, 3 साल, ₹9,079 मासिक किस्त
लोन राशि₹2,51,418
कुल भुगतान (ब्याज सहित)₹3,26,844 (₹75,426 ब्याज)
इंजन373.3 सीसी, 39.42 बीएचपी @ 8800 आरपीएम, 35 एनएम @ 6500 आरपीएम
हार्डवेयर43mm USD Fork, Adjustable Monoshock, Dual Channel ABS
ब्रेकिंग सिस्टमफ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, डुएल चैनल ABS
व्हील और टायर17 इंच एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर
फीचर्सडिजिटल ऑडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, फ्यूल गैज, स्पीडोमीटर, हाजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, कॉल/एसएमएस अलर्ट, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, एलईडी हेडलाइट, ब्रेक लाइट, टेल लाइट, टर्न सिग्नल
रेंज377 किमी
टॉप स्पीड155 किमी प्रति घंटा
गियर बॉक्स6 स्पीड गियर बॉक्स, चैन ड्राइव ट्रांसमिशन
कूलिंग सिस्टमलिक्विड कूल्ड
फ्यूल टैंक कैपेसिटी13 लीटर
रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी1.5 लीटर
कलर ऑप्शनअरोरा ग्रीन, चारकोल ब्लैक

बजाज डोमिनार 400 न्यू मॉडल 2024

हाल ही में अपडेट कैसे बजाज ऑटो की तरफ से 7 मई को डोमिनार 400 का नया मॉडल के अंतर्गत कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए जो की बजाज पल्सर NS400Z से काफी समानता रख रहे हैं. अगर आप लोग इस उपाय कर रहे हैं तो बता दे कि इसकी कीमत दी गई जानकारी के अनुसार 271418 रुपए ऑन रोड प्राइस इंदौर के हिसाब से कीमत है. कंपनी इसे खरीदने के लिए आपको फाइनेंस प्लान की उपलब्ध करा रही है.

डोमिनार 400 का फाइनेंस

बजाज ऑटो की लेटेस्ट मॉडल की मोटरसाइकिल में अगर फाइनेंस प्लान की बात करें तो अगर आप लोगों के पास ₹20000 का बजट है तो डाउन पेमेंट के रूप में जमा करके 10% ब्याज की दर से अगले 3 साल के लिए प्रत्येक महीने Rs 9079 के किस्त देनी होगी. इसके अलावा 2 लाख 51418 रुपए का टोटल लोन आपको बैंक की तरफ से दे दिया जाता है और 75426 टोटल ब्याज समेत 326844 पेमेंट करना होगा.

बजाज डोमिनार 400 के नए मॉडल का इंजन

इसके इंजन में कोई खास बतलाव नहीं किया गया है इस नए मॉडल के अंतर्गत आप लोगों को 373.3 सीसी का पावरफुल इंजन ही मिलता है. लेकिन यह इंजन 8800 आरपीएम पर 39.42 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 35 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इतना ही नहीं 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिलता है.

डोमिनार 400 के हार्डवेयर

बजाज डोमिनार 400 मोटरसाइकिल में टेलीस्कोपिक 43mm USD Fork, 135mm Travel & Multi Step Adjustable Monoshock रियर सस्पेंशन दिया गया है आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ इसमें फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क दिए जाते हैं. इतना ही नहीं मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम डुएल चैनल ABS भी दिया गया है. इसके अलावा फ्रंट और रियर व्हील एलॉय 17 इंच के साइज के साथ ट्यूबलेस टायर भी दिए जाते हैं.

न्यू मॉडल बजाज डोमिनार 400 के फीचर

इस बाइक के अंतर्गत फीचर्स के रूप में डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल डिजिटल फ्यूल गैस डिजिटल स्पीडोमीटर हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर कॉल एसएमएस अलर्ट डिजिटल टेकोमीटर डिजिटल दो ट्रिप मीटर दिए गए हैं इतना ही नहीं को फ्यूल इंडिकेटर लो बैट्री इंडिकेटर लो ऑइल इंडिकेटर 12 वोल्ट की बैटरी सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर के साथ एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट और एलइडी टैल लाइट भी उपलब्ध है. इसमें आपको एलईडी टर्न सिग्नल दिया गया है लेकिन यूएसबी चार्जिंग पोर्ट को जीपीएस नेविगेशन नहीं दिया गया.

डोमिनार 400 के स्पेसिफिकेशंस

अगर आप एक स्पोर्टी बाइक तलाश कर रहे हैं, तो डोमिनार 400 आपके लिए दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें अरोरा ग्रीन के साथ चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन भी उपलब्ध है. इसके अलावा स्पेसिफिकेशन के रूप में 30 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज, 377 किलोमीटर की रेंज, 155 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड,

6 स्पीड गियर बॉक्स चैन ड्राइव ट्रांसमिशन, लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम के साथ 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 1.5 लीटर की तरह फ्यूल कैपेसिटी उपलब्ध है.