होंडा शाइन का यह नया मॉडल, लड़कों को आया बेहद ही पसंद, 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज

होंडा शाइन 110 की कीमत
होंडा शाइन 110 की कीमत
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

होंडा शाइन की बात करें तो इसके अंतर्गत 110 सीसी की मोटरसाइकिल उपलब्ध है. अगर आप लोग भी इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि इसके अंतर्गत आप लोगों को 110 सीसी सेगमेंट के अंदर पावरफुल इंजन किया जाता है और 60 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ ही कई सारे ऐसे फीचर दिए गए हैं जिसकी वजह से यह बाइक आपके लिए एक अच्छी बजट वाली बैठ सकती है. तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स के बारे में.

होंडा शाइन 110 की कीमत

जानकारी के मुताबिक होंडा शाइन 110 सीसी मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो यह 77573 रुपए ऑन रोड प्राइस इंदौर पर उपलब्ध है. इसके अंतर्गत एक ही पीरियड उपलब्ध है इसमें आपको ड्रम ब्रेक और एलॉय व्हील्स उपलब्ध है इतना ही नहीं 110 सीसी का इंजन भी दिया जाता है और 68 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ भारत में इसका कंपटीशन दूसरी 110 सीसी मोटरसाइकिल के साथ होता है यह मोटरसाइकिल एक वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

होंडा शाइन 110 इंजन

अगर इंजन की बात करें तो होंडा शाइन 110 में आपको 98.98 सीसी का इंजन किया जाता है यह इंजन 68 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज को सपोर्ट करता है और इसके अलावा इसकी मदद से 7500 आरपीएम पर 7.28 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट किया जा सकता है. इतना ही नहीं 68 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज के साथ भी 612 की रेंज मिलती है.

होंडा शाइन 110 फीचर्स

होंडा शाइन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल नहीं दिया जाता बल्कि एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल एनालॉग ऑडोमीटर एनालॉग स्पीडोमीटर डिजिटल फ्यूल गौ जी एक्सटेंड अलार्म एनालॉग ट्रिप मीटर 12 वोल्ट की बैटरी अंडर सीट स्टोरेज, हाइलोजन बल्ब हैलोजन हेडलाइट हैलोजन ब्रेक लाइट हैलोजन 10 लाइट हाइलोजन बल्ब टर्न सिग्नल के साथ ही इसमें किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों का ऑप्शन दिया जाता है.

होंडा शाइन 110 के स्पेसिफिकेशंस

किसी की शादी होंडा कंपनी की इस पुराने मॉडल की मोटरसाइकिल की बात करें तो इसमें आप लोगों को 612 किलोमीटर की रेंज 50 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड कर स्पीड गियरबॉक्स चैन ड्राइव ट्रांसमिशन, 4 Gear, एयर कूल्ड कछलिंग सिस्टम, 9 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 1.4 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी के साथ में फ्यूल के रूप में पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाता है.

इसके अलावा टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन और ड्यूल रियर शॉक अब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन दिया गया है. इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर ब्रेक 110 और 130 मिली मीटर के CBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दिए जाते हैं. इसके अलावा 17 इंच के पहियों का साइज उपलब्ध है यह बताइए इसके अंतर्गत एलॉय आते हैं और ट्यूब रिटायर दिए गए हैं.

विशेषताविवरण
कीमत77,573 रुपये (ऑन रोड प्राइस, इंदौर)
वेरिएंट और कलरएक वेरिएंट, पांच कलर ऑप्शन
इंजन98.98 सीसी
पावर7.28 बीएचपी @ 7500 RPM
टॉर्क8.05 न्यूटन मीटर @ 5000 RPM
माइलेज68 किलोमीटर प्रति लीटर
रेंज612 किलोमीटर
टॉप स्पीड50 किलोमीटर प्रति घंटा
गियरबॉक्स4 स्पीड गियरबॉक्स, चैन ड्राइव ट्रांसमिशन
कूलिंग सिस्टमएयर कूल्ड
फ्यूल टैंक कैपेसिटी9 लीटर
रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी1.4 लीटर
फ्यूल टाइपपेट्रोल
सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फोर्क (फ्रंट), ड्यूल रियर शॉक अब्जॉर्बर (रियर)
ब्रेकिंग सिस्टमCBS ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट ब्रेक: 110 मिमी, रियर ब्रेक: 130 मिमी
व्हील साइज17 इंच
व्हील टाइपएलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर
फीचर्सएनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, एनालॉग ट्रिप मीटर, 12 वोल्ट बैटरी, अंडर सीट स्टोरेज, हैलोजन हेडलाइट, हैलोजन ब्रेक लाइट, हैलोजन टर्न सिग्नल, किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.