
नरसिंह जयंती 2024: सबको पता है कि इस साल 21 तारीख को में नरसिंह जयंती का त्यौहार मनाया जाने वाला है. ऐसे में अगर आप सनातन धर्म में हिंदू देवी देवताओं को मानते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि भगवान विष्णु के अवतार कहे जाने वाले नरसिंह भगवान की जयंती 21 तारीख को मनाए जाने वाली है आमतौर पर यह जयंती वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. और नरसिंह जयंती का यह त्यौहार वैष्णव लोग अत्यधिक मनाते हैं.
नरसिंह जयंती 2024
21 मई को हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह त्यौहार भगवान नरसिंह मां की जयंती को मनाया जाने वाला है भगवान नरसिंह विष्णु के 12 अवतारों में से एक माने जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आप तक इस दिन पूजा करना चाहते हैं तो आपको बता देना चाहते हैं की चौमुखी दीपक जलाकर भगवान विष्णु की ओर भोलेनाथ की पूजा करने के साथ आप लोग इस जयंती को सेलिब्रेट कर सकते हैं . इतना ही नहीं इस दौरान आप लोगों को कई प्रकार के दान कार्य करना चाहिए.
नरसिंह जयंती की पूजा और शुभ मुहूर्त
धर्म की जानकारी के अनुसार जयंती की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत इस साल 21 तारीख को शाम के समय 5:39 से शुरू हो रहा है इसके अलावा अगले दिन 22 तारीख को 6:47 तक यह मुहूर्त रहने वाला है. इस दौरान आपको बता देना चाहते हैं किधर से मैं जयंती की पूजा शाम के समय अक्सर की जाती है जिसकी वजह से 21 तारीख को शाम के समय भगवान नरसिंह मां की पूजा कर सकते हैं. जो की 7:9 तक ही जा सकती है.
नरसिंह जयंती का महत्व
भगवान विष्णु के 12 अवतारों में से एक माने जाने वाले नरसिंह भगवान को आदिमानव और आदि जानवर के रूप में पूजा जाता है अर्थात उन्होंने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए उसके पिता से यह अवतार धारण किया था. बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में नरसिंह जयंती को मनाया जाता है. भगवान विष्णु ने आदिमानव और आगे जानवर का अवतार इसलिए धारण किया था, क्योंकि हिरण्यकश्यप जो की प्रहलाद के पिताजी थे.
इनको भगवान से बर्तन प्राप्त था कि इनको ना तो कोई मनुष्य मार सकता है नहीं कोई जानवर नहीं इनको आकाश में मारना संभव है और ना ही जमीन पर. हिरण्यकश्यप को ना तो कोई घर के अंदर मार सकता है, और नहीं घर की बहार इसलिए भगवान विष्णु ने यह अवतार धारण करके अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए उसे आकाश में ऊपर उठकर दरवाजे पर मार डाला था. इस प्रकार यह जयंती बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाई जाती है.
नरसिंह जयंती की पूजा कैसे करें ?
इसकी पूजा करने के लिए आप लोग नजदीकी किसी मंदिर में जाकर सुबह जल्दी स्नान करने के पश्चात स्वास्थ्य कर सकते हैं वह भगवान नरसिंह मां की एक तस्वीर को अपने घर पर लगा सकते हैं इतना ही नहीं भगवान विष्णु का स्मरण करके व्रत का संकल्प ले सकते हैं.
और सूर्य भगवान को अर्पित करने के पश्चात अपने पूजा घर की साफ-सफाई कर ले और गंगाजल से छिड़काव करने के बाद ही भगवान नरसिंह की मूर्ति स्थापित करें. पूजा के दौरान भगवान विष्णु को पसंद है तो सभी मिठाई फल फूल चंदन केसर कुमकुम अर्पित किया जा सकता है और देसी घी का दीपक जलाकर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को कपड़े भजन इत्यादि दान किया जा सकता है.

इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.