अगले महीने दस्तक दे रही है Hero की यह स्टाइल वाली स्कूटी, 156 सीसी का इंजन

Hero Xoom 160 की कीमत
Hero Xoom 160 की कीमत
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Hero मोटो कॉर्प की तरफ से आने वाले महीने में एक लेटेस्ट मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है इसको संबंध में अलग-अलग वेबसाइट पर अलग-अलग अपडेट आया है हालांकि कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस जून 2024 में यानी कि अगले ही महीने रिलीज किया जा सकता है. इस मोटरसाइकिल का नाम हीरो जूम (Hero Xoom 160) होने वाला है जिसके बारे में हम आपके यहां पर बताने जा रहे हैं.

CategoryDetails
Model NameHero Xoom 160
PriceExpected around ₹1,00,000 – ₹1,10,000; Some reports suggest ₹1,10,000 – ₹1,20,000
Engine156cc, liquid-cooled engine with i3s technology
PerformanceShowcased at EICMA 2023 event in Jaipur, Adventure scooter
Launch DateExpected in June 2024; Some reports suggest the end of May 2024
FeaturesLED headlight, LED brake light, LED tail light, LED pass light, GPS navigation, Mobile app connectivity, Digital instrument console, Digital odometer, Digital speedometer, Digital hazard warning indicator, Average speed indicator, Transparent visor, Maxi scooter bodywork, Central spine, Single piece seat
SpecificationsAutomatic transmission, Liquid cooling system, BS6 Phase 2 standards, Mileage around 40 kmpl, Fuel tank capacity of 5.02 liters

Hero Xoom 160 की कीमत

हीरो की अपकमिंग आने वाली स्कूटी की बात करें तो यह 160 सीसी की अंतर्गत होने वाली है जिसमें आप लोगों को एक लाख की कीमत के आसपास ही यह स्कूटर में लेकर उम्मीद लगाई जा रही है. जबकि कुछ वेबसाइट पर इसकी कीमत 110000 से लेकर 120000 के आसपास बताई जा रहा है. यह संभावित कीमत है जिसके बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है। ‌

Hero Xoom 160 परफॉर्मेंस

इस अपकमिंग स्कूटी के अंतर्गत आप लोगों को 156 सीसी का इंजन मिलने वाला है जानकारी के मुताबिक इस मोटरसाइकिल को जयपुर में होने वाले EICMA 2023 इवेंट के दौरान शोकेस किया गया था. जो की कंपनी की पहली स्कूटी एडवेंचर होने वाली है.

इसके अलावा इसके अंतर्गत 156 सीसी के इंजन के साथ ही लिक्विड कॉल इंजन आने वाला है जो कि i3s टेक्नोलॉजी पर आधारित होने वाला है. इसमें आपको सिंगल की सीट के साथ ही अभी कंपनी की तरफ से इसके पावर्स फिगर के संबंध में जानकारी दे दी गई है.

हीरो जूम 160 के फीचर

इस मोटरसाइकिल में फीचर्स के रूप में आप लोगों को लगभग सभी प्रकार के फीचर्स मिल सकते हैं जैसे की एलइडी हैडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी टैल लाइट एलईडी पास लाइट जीपीएस नेविगेशन मोबाइल एप कनेक्टिविटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर एवरेज स्पीड इंडिकेटर ट्रांसपेरेंट वाइजर और मैक्सी स्कूटी बॉडी वर्क के साथ ही सेंट्रल स्पाइन और सिंगल पीस सीट भी मिलने वाली है.

दनादन मिलते हैं स्पेसिफिकेशन

इस आकर्षक डिजाइन वाली एडवेंचर स्कूटी में स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक इसके अंतर्गत आप लोगों को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लिक्विड कूलिंग सिस्टम कॉलिंग डिटेक्ट मोटरसाइकिल होने वाली है.

जिसमें bs6 फेस 2 स्टैंडर्ड ऐडमिशन मिलने वाला है. इस मोटरसाइकिल में लगभग 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है इतना ही नहीं 5.02 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी इसके अंतर्गत मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।‌

कब तक होगी लॉन्च

अभी तक कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसको कब लांच किया जाएगा? इसके संबंध में अपडेट नहीं दिया गया है. कुछ वेबसाइट का दावा है कि इसे अगले महीने यानी की जून 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।‌

जबकि बाइक देखो कोई रिपोर्ट के मुताबिक यह Hero Xoom 160 को भारत में मई के अंतिम सप्ताह तक लांच किया जा सकता है. हम किसी भी जानकारी के सही होने की पुष्टि इस आर्टिकल के अंतर्गत नहीं करते हैं. यहां पर दी गई समस्या जानकारी आपको इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई है।


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.