
Jute Business Idea: आजकल लोग परंपरागत खेती के तुलना में नगरी फसल की तरफ आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं इस क्षेत्र में लगातार भारतीय युवा अपना योगदान दे रहे हैं अगर आप भी नगरी फसल उगाना चाहते हैं तो इसमें जूट की खेती आपके लिए एक अच्छा व्यवसाय हो सकती है. यह एक प्रकार का लंबा कोमल और चमकदार पौधा होता है।
जिसका इस्तेमाल कपड़े बनाने से लेकर बोरी बनाने वाले धागे पर्दे सजावटी सामान और टोकरिया इत्यादि पदार्थ में इसका इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से सरकार भी अब जूट उद्योग को प्रमोट कर रही है। यानी की आपके लिए यह इस समय काफी बढ़िया अपॉर्चुनिटी है कि आप इस अपॉर्चुनिटी का फायदा उठाकर Jute Business Idea पर काम कर सकते हैं.
Jute Business Idea
भारतीय किसान की बात करें तो यह आमतौर पर परंपरागत खेती की करने की वजह से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं क्योंकि किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल पाता है. जिसकी वजह से उनकी लागत के बराबर ही कीमत नहीं मिल पाती और वह नुकसान में चले जाते हैं इसकी वजह से अगर कोई व्यक्ति अर्थात किसान कर्ज लेकर अपनी फसल उगाता है तो वह कर्ज भी नहीं चुका पाता है।
और इसकी वजह से उसे काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है. तो ऐसी स्थिति में किसानों को अब नगदी फसलों की तरफ बढ़ना चाहिए. Jute की खेती नगरी फसलों में ही आती है। केंद्र सरकार ने अभी हाल ही में खबरों के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी कर दी है जिसकी वजह से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी डिमांड भारतीय मार्केट में और विदेशों में काफी ज्यादा बढ़ चुकी है.
जूट की खेती कैसे करें?
जूट की खेती करने से पहले आप लोगों को यह जाने ना आवश्यक है कि इसकी खेती अप्रैल महीने में गेहूं और सरसों की फसल की कटाई के बाद की जाती है। और इसके लिए जलवायु तथा मिट्टी के बारे में जानकारी हासिल करना आवश्यक है. इसके लिए गरम तथा नम जलवायु की आवश्यकता होती है.
जबकि तापमान 24 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के लिए उपयुक्त माना जाता है. आमतौर पर इसकी खेती किसी भी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है. लेकिन दोमट तथा मटियार दोमट भूमि सही मायने में उपयुक्त मानी जाती है. आपके खेतों में पानी की निकासी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए ।
और समतल भूमि में इसकी खेती करनी चाहिए. इसकी बीज बोलने से पहले मिट्टी को भुरभुरा बनाया जाता है. और बारिश की बात करें तो 100 से 200 से०मी० वर्षा इसके लिए उपयुक्त मानी जाती है. भारत में करीब 100 से अधिक जिलों में जूट की खेती की जाती है. भारत में त्रिपुरा पश्चिम बंगाल उड़ीसा बिहार असम उत्तर प्रदेश और मेघालय जैसे राज्यों में सबसे अधिक उत्पादन जूट का किया जाता है.

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.