सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर लड़कियों की बनी पहली पसंद, मिलता है इसे 124 सीसी का इंजन

सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत
सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसमें आपको 124 सीसी का इंजन दिया गया है यह एक पेट्रोल इंजेक्ट मोटरसाइकिल है जिसमें 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिल जाता है.

अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो फाइनेंस प्लान के अंतर्गत खरीद सकते हैं इसके बारे में हम आपके यहां पर जानकारी देने वाले हैं. क्योंकि हर किसी के बस की बात नहीं होती कि इसे एक साथ पेमेंट करके खरीद पाए.

सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसमें टोटल आपको चार वेरिएंट मिल जाते हैं चारों वेरिएंट की कीमत इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से अलग-अलग है. इसके सबसे बेस वेरिएंट की कीमत एक्सेस 125 ड्रम को आप लोग 103220 ऑन रोड प्राइस कीमत पर खरीद सकते हैं. जबकि सबसे टॉप वैरियंट को 115030 ऑन रोड प्राइस कीमत पर खरीद सकते हैं। सबसे टॉप वैरियंट में डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं.

सुजुकी एक्सेस 125 का फाइनेंस प्लान

अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है और इस सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर को किस्तों में खरीदना चाहते हैं, तो मात्र ₹25000 डाउन पेमेंट के रूप में अगर जमा करते हैं, तो 10% ब्याज की दर से आने वाले 3 सालों के लिए प्रत्येक महीने 2825 रुपए की किस्त देकर आप लोग इसी घर लेकर आ सकते हैं । लेकिन इसके लिए बैंक के द्वारा आपको 78220 का लोन पास किया जाएगा. इसके बाद आप लोग इसे खरीद सकते हैं हालांकि 23480 रुपए का टोटल ब्याज इन 3 सालों में देना होता है और टोटल अमाउंट 1,01,700 रुपए का देना होगा.

सुजुकी एक्सेस 125 का इंजन

दिस इस स्कूटर में 124 सीसी का इंजन आपको मिल जाता है और यह इंजन 6750 आरपीएम पर 8.6 bhp की पावर और 5500 आरपीएम पर 10 लीटर मी का पिक और जनरेट कर सकता है इसमें आपको कंपनी के द्वारा टोटल 16 कलर ऑप्शन उपलब्ध कराए गए हैं जिससे आप किसी भी मन पसंदीदा कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Metallic Matte Platinum Silver No. 2
  • Pear Mirage White (Std)
  • Metallic Dark Greenish Blue (Std)
  • Metallic Mattee Black (Std)
  • Metallic Dark Greenish Blue (SE)
  • Pear Mirage white (SE)
  • Solid Ice Green/ Pearl Mirage White
  • Metallic Royal Bronze
  • Metallic Matte Black
  • Pearl

सुजुकी एक्सेस 125 माइलेज, टॉप स्पीड और रेंज

स्कूटर में आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ही 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज (Mileage Of Suzuki Access 125), 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड और 225 किलोमीटर की रेंज भी मिल जाती है इसके अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन तथा 5 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 1 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी दी गई है। टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन, Swing Arm रियर सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक्स, Alloy Wheel, ट्यूबलेस टायर भी दिए गए है।


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.