BMW G310 RR बाइक का न्यू कलर ऑप्शन होगा लॉन्च, जाने EMI प्लान

BMW G310 RR Price & EMI Plan
BMW G310 RR Price & EMI Plan
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

BMW G310 RR: भारत में बीएमडब्ल्यू काफी लोग तो यह मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनियों में जाने जाती है हालांकि इसकी फोर व्हीलर भी लोगों को काफी अधिक पसंद आती है. लेकिन अब बीएमडब्ल्यू की इस मोटरसाइकिल से संबंधित अपडेट आ रहा है कि कंपनी इसका न्यू मॉडल लांच कर दिया है.

BMW न्यू मॉडल को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया गया है जो की एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है. इस बाइक में आपको रेसिंग ब्लू मैटेलिक कलर ऑप्शन मिल जाता है जो की स्पोर्ट्स बाइक के साथ काफी सूट करता है.

BMW G310 RR बाइक की कीमत की शुरुआत भारतीय मार्केट में 3.05 लाख रुपए एक्सेस शोरूम दिल्ली से हो रही है. जबकि ऑन रोड प्राइस कीमत की बात करें तो यह 3,45,033 रुपए है. अगर आपके पास बजट नहीं है और आप इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में फाइनेंस प्लान के अंतर्गत किस्तों में इस एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक खरीद सकते हैं इसके बारे में आपको नीचे आर्टिकल में बताया गया है.

BMW G310 RR Price & EMI Plan

BMW G310 RR मोटरसाइकिल की ऑन रोड प्राइस कीमत 345043 रुपए ऑन रोड प्राइस है. बीएमडब्ल्यू ने इसमें दो वेरिएंट को लांच किया है इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 346132 रुपए ऑन रोड प्राइस है. अगर आप इसे फाइनेंस प्लान के अंतर्गत खरीदना चाहते हैं तो EMI कैलकुलेटर के मुताबिक ₹25000 डाउन पेमेंट के रूप में जमा कर सकते हैं ।

और इसके बाद बैंक के द्वारा आपको 3 लाख 20 हजार 33 का लोन उपलब्ध करा दिया जाएगा. फिर आप इस बाइक को खरीद कर घर लेकर आ सकते हैं. हालांकि इसके लिए प्रत्येक महीने 10% ब्याज की दर से आने वाले 3 सालों के लिए किस्त 11557 रुपए की देनी होगी. इतना ही नहीं टोटल ब्याज 96 हजार 19 रुपए और टोटल अमाउंट 4,16,052 रुपए का देना होगा.

BMW G310 RR Engine

इस मोटरसाइकिल में कंपनी के द्वारा 312.12 सीसी का इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 9700 आफ पर 33.5 बीएचपी की पावर और 7700 आरपीएम पर 27.3 न्यूटन मीटर का Peak Torque उत्पन्न कर सकता है.

इस बाइक में 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 330 किलोमीटर की रेंज तथा 160 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल जाती है. जिसकी वजह से आपको परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी मिल गई है और अच्छा स्पीड गियर वक्त के साथ ही Dual Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.