2024 Bajaj Pulsar N160 न्यू मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, इतना कुछ बदल गया, जाने कीमत

2024 Bajaj Pulsar N160
2024 Bajaj Pulsar N160
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

2024 Bajaj Pulsar N160: बजाज ऑटो की तरफ से पिछले दिन ही भारत में 1.40 लख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर बजाज पल्सर एन160 बाइक का 2024 मॉडल लांच कर दिया गया है.

इस बाइक में काफी सारी परिवर्तन कर दिए गए टर्नओवर टर्न नेविगेशन के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर भी उपलब्ध कराए गए हैं इसके अलावा 3 ABS मोड भी इस बाइक में दिए जा रहे हैं. जिसकी वजह से काफी सुंदर होने के साथ-साथ राइडर की सेफ्टी में मौजूद है.

2024 Bajaj Pulsar N160

बजाज ऑटो ने अभी हाल ही में बजाज पल्सर एन160 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको बता दे की शुरुआत में इसे 40 लख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो कि इसका सबसे टॉप और महंगी वेरिएंट के अंतर्गत आ रहा है इसमें आप लोगों को कई सारे परिवर्तन देखने के लिए मिलते हैं।‌

डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही इस बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क, USD फोर्क के साथ हैंडलिंग की स्थिरता को बेहतर बनाया गया है. इसके अलावा मोबाइल एप कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नेविगेशन राइडिंग मॉड जैसे सुविधा दी जा रही है.

यह तीन कंफीग्रेशन में लॉन्च की गई है. इसके स्पेसिफिकेशंस में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है पुराने मॉडल की तरह इसके स्पेसिफिकेशंस देखने के लिए मिलते हैं। ‌ आईए जानते हैं इंजन के बारे में.

फीचरविवरण
मॉडल लॉन्च2024
कीमत (एक्स-शोरूम)₹1.40 लाख
ब्रेकिंग सिस्टमडुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम
सस्पेंशनफ्रंट: टेलिस्कोपिक, रियर: नाइट्रॉक्स शॉकर्स
टायर17 इंच एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर
फ्यूल टैंक कैपेसिटी14 लीटर
रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी2.8 लीटर
कनेक्टिविटीब्लूटूथ, मोबाइल एप, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
इंजन164.82 सीसी ऑयल कूल्ड
पावर15.68 बीएचपी @ 8750 RPM
टॉर्क14.65 Nm @ 6750 RPM
माइलेज51.5 किलोमीटर प्रति लीटर
रेंज630 किलोमीटर
अधिकतम टॉप स्पीड120 किलोमीटर प्रति घंटा
गियरबॉक्सफाइव स्पीड गियरबॉक्स, चैन ड्राइव ट्रांसमिशन
वेरिएंट्स3 (टॉप और महंगी वेरिएंट)
कलर ऑप्शन6
वारंटी5 साल स्टैंडर्ड वारंटी

2024 Bajaj Pulsar N160 का इंजन

2024 बजाज पल्सर एन 160 मोटरसाइकिल में 164.82 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन इतने अधिक पावर है की 15.68 बीएचपी की पावर 8750 आरपीएम पर और 6750 आरपीएम पर 14.65 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉयलेट जनरेट करने में सक्षम है.

इसके अलावा इस बाइक में 51.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, 630 किलोमीटर की रेंज और 120 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड के साथ ही फाइव स्पीड गियरबॉक्स चैन ड्राइव ट्रांसमिशन जैसी सुविधा भी मिलती है.

बजाज पल्सर एन 160 स्पेसिफिकेशंस

इस बाइक में स्पेसिफिकेशन के रूप में 14 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 2.8 लीटर रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी, नाइट्रॉक्स ओर मोर शॉप्स के शादी पीछे का सस्पेंशन तथा टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है.

इतना ही नहीं फ्रंट और रियर बैक डिस्क तथा सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. इसके अलावा 17 इंच के एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर भी उपलब्ध कराए गए हैं यह बाइक 5 साल के स्टैंडर्ड वारंटी के साथ उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें आप लोगों को टोटल वर्तमान में 6 कलर ऑप्शन उपलब्ध है.

फीचरविवरण
ब्रेकिंग सिस्टमडुएल चैनल ABS, सिंगल चैनल ABS
सस्पेंशनफ्रंट: टेलिस्कोपिक, रियर: नाइट्रॉक्स शॉकर्स
कनेक्टिविटीब्लूटूथ, मोबाइल एप, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
फ्यूल टैंक14 लीटर, रिजर्व: 2.8 लीटर
टायर और व्हील्स17 इंच एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर
वारंटी5 साल स्टैंडर्ड वारंटी
कलर ऑप्शन6


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.