Bajaj Pulsar N250 का 2024 संस्करण हुआ भारत में लॉन्च, कीमत में नहीं हुआ बदलाव

2024 Bajaj Pulsar N250 खरीदें किस्तों में
2024 Bajaj Pulsar N250 खरीदें किस्तों में
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

2024 Bajaj Pulsar N250: बजाज इंडिया ने भारत में अपनी पल्सर एन250 मोटरसाइकिल का नवीनतम संस्करण 2024 का लॉन्च कर दिया है। जब से यह लॉन्च हुआ है तब से इसमें कुछ फीचर्स में और डिजाइन के साथ-साथ ग्राफिक्स में बदलाव किया गया है लेकिन इसकी कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है अगर आप भी इस अपडेटेड मॉडल के बारे में जानना में रुचि रखते हैं तो इस आर्टिकल में आपके संपूर्ण जानकारी इससे संबंधित दी गई है जैसे आप लोग पढ़ सकते हैं। ‌

2024 Bajaj Pulsar N250 की कीमत

बजाज पल्सर n250 मोटरसाइकिल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया आता है इसकी कीमत 174135 रुपए ऑन रोड प्राइस है. इसके अलावा 1.51 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत तय की गई है. इसके अंतर्गत मल्टीप्ल वेरिएंट्स और अलग-अलग कलर ऑप्शन उपलब्ध है इसी वजह से इसकी कीमत अधिकतम 1,75,674 रुपए ऑन रोड प्राइस है। इसमें 44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया गया है और काफी पावरफुल इंजन में दिया गया है तो आईए जानते हैं इसका फाइनेंस प्लान ‌!

2024 Bajaj Pulsar N250 खरीदें किस्तों में

अगर आप बजाज कंपनी की इस लेटेस्ट मॉडल की मोटरसाइकिल को किस्तों में करना चाहते हैं तो बाइक वाले वेबसाइट की ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार₹25000 डाउन पेमेंट के रूप में जमा करके आप लोगों से खरीदते हैं तो 10% ब्याज की दर से 3 साल के लिए 5385 रुपए की किस्त देनी होगी. इस हिसाब से आपको 44,725 रुपए का टोटल ब्याज और 193860 रुपए का टोटल अमाउंट पेमेंट करना होगा।

2024 Bajaj Pulsar N250 के फीचर

बजाज कंपनी के साल 2024 के मॉडल की फीचर की बात करें तो इस मॉडल के अंतर्गत कभी शानदार फीचर्स कंपनी की सबसे शामिल किए गए ऐसी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन 37mm USD Forks के साथ ऐसे तीन नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है इसके अलावा न्यू फीचर Traction Control, ABS Modes और Digital Console इसमें शामिल किया गया है.

इसी के साथ-साथ इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर भी मिलता है डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, 12 वोल्ट की बैटरी, लो बैट्री इंडिकेटर, डीआरएलएस, ऑटोमेटिक हैडलाइन ऑन, एलईडीहेडलाइट, एलईडी ब्रेक लाइट और टेल लाइट के साथ-साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है और इलेक्ट्रिक स्टडी है मोटरसाइकिल है। ‌

2024 Bajaj Pulsar N250 के स्पेसिफिकेशन

सबसे जरूरी बात 2024 Bajaj Pulsar N250 मोटरसाइकिल में बजाज कंपनी ने 249 सीसी का bs6 पावरफुल इंजन शामिल किया है. यह इंजन सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड पावर्ड दिया गया है. जो की अधिकतम 8750 RPM पर 21.4 BHP की पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह मोटरसाइकिल 44 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज के साथ 490 किलोमीटर की रीडिंग रेंज और 132 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉपिक के साथ इसे चलाया जा सकता है। ‌

जबकि इसके दूसरे एडिशनल फीचर की बात करें तो इसमें फाइव स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है , जिसमें एक गियर ऊपर की तरफ लगता है. बाकी के चार गैर नीचे की तरफ लगता हैं. इसी के साथ 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी होने के साथ-साथ 2016 8 लीटर का प्रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी दी गई है इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है. 162 किलोग्राम कुल वजन होने के साथ-साथ 795 मिलीमीटर की सीट हाइट है.