मां के मगरमच्छ के लिए आया बड़ा तोहफा, न्यू बजाज पल्सर 2024 मॉडल लेने वाला जल्द एंट्री

2024 न्यू बजाज पल्सर एनएस124
2024 न्यू बजाज पल्सर एनएस124
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

अगर आप एक मोटरसाइकिल खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि 124 सीसी के अंतर्गत बजाज पल्सर अपनी लेटेस्ट मॉडल साइकिल भारतीय मार्केट में उतरने की तैयारी कर रहा है.

इस मोटरसाइकिल में आप लोगों को काफी एडवांस फीचर के साथ ही आकर्षक डिजाइन दिया जाने वाला है जिसमें कम मेंटेनेंस के साथ काफी अधिक बचत की जा सकती है इतना ही नहीं बेहतर परफॉर्मेंस के साथ दमदार इंजन इसके अंतर्गत आने वाला है.

2024 न्यू बजाज पल्सर एनएस124

भारतीय मार्केट में जिस मोटरसाइकिल की हम बात करें दरअसल यह है बजाज पल्सर की 2024 मॉडल NS 124 है. जो कि जल्द ही अपने नए अवतार में मार्केट में लॉन्च हो सकता है इस मोटरसाइकिल में काफी दमदार फीचर और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मिलने वाली है. हालांकि कुछ समय पहले ही कंपनी ने बजाज पल्सर की एक और मॉडल को लांच किया था. लेकिन अब इस लेटेस्ट मॉडल को अक्टूबर 2024 के आसपास उतारा जा सकता है।

2024 Bajaj Pulsar Ns124 Engine

जैसा कि नाम से पता चलता है कि बजाज पल्सर की इस लेटेस्ट मोटरसाइकिल में 124 सीसी का इंजन आ सकता है और नया अवतार में इसे लॉन्च किया जाने वाला है. कंपनी ने Pulsar N – Series के अंतर्गत काफी प्रीमियम बाइक, N150, N160 & N250 50 को तगड़ी इंजन के साथ पहले भी लॉन्च कर दिया है अब पोर्टफोलियो में एक और लेटेस्ट मॉडल साइकिल शामिल होगी.

जिसमें 124 सीसी का इंजन मिलने वाला है. इस 124 सीसी की इंजन की बात करें तो यह एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन होगा. जोगी फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ ही अधिकतम पावर 11.9 PS की और लगभग 11 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इतना ही नहीं इसमें बेहतर परफॉर्मेंस और बेहतर माइलेज भी आप लोगों को मिलने वाला है । जिसके बारे में अभी फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। ‌

लॉन्च डेट और कीमत

बजाज पल्सर न्यू मॉडल 2024 के 124 सीसी के अंतर्गत एक के लांच होने की तारीख की बात करें तो इस रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2024 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है यानी की आगामी कुछ ही महीना में इसे लॉन्च किया जाने वाला है और ऐसे में इसकी कीमत ₹100000 एक्स शोरूम दिल्ली के आसपास रखे जाने का अंदाजा लग जा रहा है.

2024 Bajaj Pulsar Ns124 के फीचर

न्यू मॉडल बजाज पल्सर आधिकारिक तौर पर किसी खास जानकारी नहीं मिले लेकिन इसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. इस स्पोर्ट्स बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स आने वाले हैं . परंतु एलईडी हेडलाइट नहीं मिलने वाली है.

बल्कि इसकी बजाय आप लोगों को रिफ्लेक्टर एलईडी यूनिट और फ्यूल टैंक शार्प एक्सटेंशन के साथ ही स्पोर्टी लुक डिजाइन दिया फ्रंट, स्लिप्ट सीट, नेविगेशन फंक्शन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मोबाइल एप कनेक्टिविटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई सारे फीचर होने वाले हैं.

विवरणजानकारी
मॉडल का नाम2024 बजाज पल्सर NS124
इंजन क्षमता124 सीसी
इंजन प्रकारएयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर
गियर बॉक्स5-स्पीड गियर बॉक्स
अधिकतम पावर11.9 PS
अधिकतम टॉर्क11 न्यूटन मीटर
लॉन्च तिथिअक्टूबर 2024
कीमत (अनुमानित)₹100,000 (एक्स शोरूम, दिल्ली)
पहिए17 इंच के एलॉय व्हील्स
हेडलाइटरिफ्लेक्टर एलईडी यूनिट
फ्यूल टैंकशार्प एक्सटेंशन के साथ स्पोर्टी लुक
बैठक व्यवस्थाफ्रंट स्लिप्ट सीट
कनेक्टिविटीब्लूटूथ और मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी
डिजिटल फीचर्सडिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन फंक्शन
मेंटेनेंसकम मेंटेनेंस
माइलेजबेहतर माइलेज (अधिकारिक जानकारी नहीं)


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.