बजाज में पेश की अपनी Bajaj Chetak नये अवतार में, 127 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

झन्नाटेदार है Bajaj Chetak की बैटरी और रेंज
झन्नाटेदार है Bajaj Chetak की बैटरी और रेंज
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Bajaj Chetak एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके बारे में इंटरनेट पर आए दिन लोग सर्च करते थे अगर आप भी इस मोटरसाइकिल को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो बता दे की बजाज कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में एक नया अवतार में उतरने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं अगर आप भी इसे खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो इससे पहले इसके पूरे स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जान सकते हैं जिसमें आप लोगों को 127 किलोमीटर तक की रेंज मिलने वाली है।

Bajaj Chetak की कीमत

हाई रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक की कीमत की बात करें तो बाइक वाले वेबसाइट के अनुसार 1,28,543 रुपए ऑन रोड प्राइस कीमत पर ऐसे खरीदा जा सकता है. इसके अंतर्गत कंपनी ने पांच वेरिएंट पेश किए हैं 5 वेरिएंट कीमत उनकी फीचर और स्पेसिफिकेशन के लाभ से अलग-अलग तय की गई है सबसे टॉप वैरियंट की कीमत की बात करें तो चेतन प्रीमियम टेक की कीमत 159110 रुपए ऑन रोड प्राइस है. वहीं अगर आप इसे एक्सेस शोरूम कीमत पर खरीदने हैं तो यह और भी कम कीमत मिल जाएगा। ‌

ParameterSpecification
Engine4 kW electric motor
ModesEco and Sport
Range127 km on a single charge
Charging Time0–25% in 0.75 hours, 0–80% in 3.15 hours
Fast Charging15.6 km in 30 minutes with the Premium version’s faster charger
Top Speed73 km/h
BrakingDisc brakes in the front, drum brakes in the rear
SuspensionFront single-sided leading link, rear suspension
Wheels12-inch alloy with MRF Zapper tires
Instrument Console5-inch TFT with smartphone connectivity and turn-by-turn navigation
Other FeaturesHill-hold assist, reverse mode, single seat, 18 L underseat storage, GPS, low battery alert, digital speedometer, odometer, clock, Bluetooth connectivity, mobile application, tripmeter, passenger footrest, USB charging port

किस्तों में भी खरीदने का है ऑप्शन

अगर आप बजाज चेतक को किस्तों में खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो बता दे कि इस ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार आप लोग किस्तों में खरीद सकते हैं इसके लिए आप लोग अधिकतर ₹25000 डाउन पेमेंट के रूप में जमा करते हैं तो 10% ब्याज की दर से 3 साल के लिए आप लोगों को 3739 रुपए की किस्त प्रति महीने देनी होती है. इसके अलावा टोटल ब्याज 31061 रुपए का और टोटल अमाउंट 134604 देना होगा। ‌

झन्नाटेदार है Bajaj Chetak की बैटरी और रेंज

Bajaj Chetak स्कूटर की बैटरी की बात करें तो इसके अंतर्गत लिथियम आयन की पावरफुल बैटरी दी गई है यह बैटरी 3.2 किलोवाट की है. यह बैटरी फुल चार्ज होने में लगभग 4.3 घंटे का समय ले लेती है इतना ही नहीं एक बार चार्ज करने पर आप लोग इस मोटरसाइकिल को काफी लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं इस 127 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज के साथ चलाए जा सकता है. आईए एक नजर उसके फीचर पर भी डालते हैं। ‌

Bajaj Chetak के फीचर्स

बजाज चेतक का डिजाइन झंडा ट्रेलर दिया गया है लगभग ओला इलेक्ट्रिक जैसा दिखता है. वहीं इसकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 कलर ऑप्शन उपलब्ध है. इसमें आप लोगों को लगभग सभी आधुनिक फीचर जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल डिजिटल ऑडोमीटर रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉल एसएमएस अलर्ट, जिओ फेंसिंग, टेकोमीटर स्टंट अलार्म डिजिटल ट्रिप मीटर लो बैट्री इंडिकेटर फ्रंट स्टोरेज बॉक्स अंदर सेट स्टोरेज मोबाइल एप कनेक्टिविटी डीआरएलएस जैसे सभी फीचर मिलते हैं.

Bajaj Chetak के स्पेसिफिकेशंस

यह Bajaj Chetak एक इलेक्ट्रिक स्टार्ट स्कूटर इसमें एलसीडी पैनल दिया गया है. पांच वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन उपलब्ध होने के साथ 113 किलोमीटर की रीडिंग रेंज दी गई है इसकी अधिकतम टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है और 4 घंटे में लगभग यह बैटरी फुल चार्ज हो जाती है उस चार्जिंग पोर्ट के साथ इसमें आपको रियर ब्रेक ड्रम दिए गए हैं. इको राईडिंग मोड, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, बीएलडीसी मोटर, लिथियम आयन की बैटरी पोर्टेबल चार्जर, 650 वाट का चार्जर आउटपुट, एक पिस्टन 12 इंच का फ्रंट और रियर व्हील है।