बजाज की सीएनजी बाइक जल्द होने वाली है लॉन्च, एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

बजाज की सीएनजी बाइक
बजाज की सीएनजी बाइक
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Bajaj CNG BIKE Bruzer: बजाज ऑटो की तरफ से इतिहास रचना का काम किया जा रहा है अभी हाल ही में जानकारी की आई है कि बजाज ऑटो अपनी नई सीएनजी बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है हालांकि इससे पहले भी कई बार हमने आप लोगों को इस बजाज कंपनी की सीएनजी बाइक के बारे में बताया है कंपनी इसका नाम Bruzer रखने वाली है ।

जो की माइलेज में काफी पावरफुल होने वाली है. इस बाइक की सबसे खास बात यह है होने वाली है कि कंपनी ने इसका रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है और इसे एक बार फिर से आप टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. अगर आप इस बाइक के बारे में जानना चाहते थे आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं हालांकि बजाज की आगामी सीएनजी बाइक Bruzer का इंतजार ग्राहकों के द्वारा बेसब्री से किया जा रहा है.

Bajaj CNG BIKE Bruzer

पूरी दुनिया में इतिहास रखने के लिए तैयार है क्योंकि अब 5 जून को अगले महीने में यह पहले अपनी सीएनजी बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इसकी खास बात यह होने वाली है कि इस बाइक को सीएनजी गैस के अलावा और पेट्रोल से चलने की सुविधा भी मिलने वाली है।‌ यानी की आपत भरी स्थिति में यह बाइक पेट्रोल और सीएनजी गैस दोनों से चलाई जा सकती है.

एक तरफ तो इस सीएनजी की वजह से प्रदूषण कम करने में एक बड़ा योगदान रहने वाला है. तो दूसरी तरफ पेट्रोल के मुकाबले यह बाइक काफी सस्ती हो सकती है और इसमें बेहतर माइलेज मिलने की उम्मीद है. माइलेज के मामले में ऐसे भारत की नंबर 1 बाइक हो सकती है ऐसा अनुमान भी कुछ एक्सपर्ट के द्वारा लगाया गया है.

बजाज सीएनजी बाइक

अभी कंपनी इसकी कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन किसी भी डिटेल्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है हालांकि इस टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया जा चुका है टेस्टिंग में देखा गया कि किस प्रकार यह Bajaj CNG BIKE Bruzer पूरी तरीके से सिल्वर पॉलिथीन से कर की गई है जिसकी वजह से इसका डिजाइन ,सस्पेंशन देख पाना थोड़ा मुश्किल है.

बजाज सीएनजी बाइक की कीमत

इस मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारत में 90 हजार से लेकर Rs 1,20,000 के आसपास हो सकती है ऐसा अनुमान लगाया गया है हालांकि यह कोई आधिकारिक कीमत के बारे में नहीं पता है.

फीचर्स और इंजन

अभी किसी भी डिटेल्स के बारे में अधिकारी कोई भी अपडेट नहीं आया लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार इसमें आप लोगों को 125cc का इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन और फाइव स्पीड गियर बॉक्स भी मिलने वाले हैं. यह बाइक डिजाइन में काफी समानता है होंडा एसपी 125 मोटरसाइकिल बजाज पल्सर 125 से रख सकती है. इसमें आप लोगों को ड्यूल फ्यूल सिस्टम के अलावा रिफिलिंग में भी बहुत ही कम समय लगने वाला है.

एयर कूलिंग सिस्टम, टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन, मनो शॉक अब्जॉर्बर रियल सस्पेंशन, एलइडी लाइटिंग के फीचर्स, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, फ्रंट और रियर बिग डिस्क तथा एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डीआरएलएस ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन जैसी सुविधा भी मिल सकती है.

विशेषताएँविवरण
लॉन्च तिथि5 जून 2024 (संभावित)
कीमत₹90,000 से ₹1,20,000 (संभावित)
ईंधन प्रकारसीएनजी और पेट्रोल
माइलेजबेहतर माइलेज, भारत की नंबर 1 बाइक (संभावित)
इंजन125cc, मैन्युअल ट्रांसमिशन, फाइव स्पीड गियर बॉक्स
डिजाइनहोंडा एसपी 125 और बजाज पल्सर 125 के समान
सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन, मोनो शॉक अब्जॉर्बर रियल सस्पेंशन
लाइटिंगएलईडी लाइटिंग, डीआरएलएस, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन
कनेक्टिविटीमोबाइल एप कनेक्टिविटी
ब्रेकफ्रंट और रियर बिग डिस्क
टायरएलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर
कंसोलसेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
रिफिलिंग समयकम रिफिलिंग समय
रजिस्ट्रेशनरजिस्ट्रेशन करवाया गया है
टेस्टिंगटेस्टिंग के दौरान देखा गया
प्रदूषण नियंत्रणसीएनजी के कारण प्रदूषण में कमी