Bajaj CT 110: गरीबों के लिए शानदार मौका, अब स्पोर्टी खरीदने का सपना होगा पूरा, पूरी खबर पड़े

Bajaj CT 110 का इंजन
Bajaj CT 110 का इंजन
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Bajaj CT 110: भारत में बजाज सीटी 100 काफी लोग प्रिय मोटरसाइकिल है अगर आप इस बाइक को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके लेटेस्ट मॉडल की कीमत ज्यादा होने की वजह से लोग उसको खरीदना पसंद नहीं करते हैं. परंतु आज के इस आर्टिकल के अंतर्गत हम आप लोगों को एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से इस वेबसाइट को बहुत ही कम कीमतों पर खरीदा जा सकता है.

Bajaj CT 110 का इंजन

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसमें आप लोगों को 115.45 सीसी का इंजन दिया जा रहा है यह इंजन 7000 आरपीएम पर 8.48 बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 81 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा . इसके अलावा 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ₹770 किलोमीटर की रेंज और 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी.

Bajaj CT 110 के फीचर्स

इस मोटरसाइकिल में अगर फीचर्स पर चर्चा की जाए तो एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल एनालॉग ऑडोमीटर एनालॉग स्पीडोमीटर हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर एनालॉग मेरे 12 वोल्ट की बैटरी एलईडी हेडलाइट, हैलोजन बल्ब ब्रेक लाइट, हैलोजन बल्ब टेल लाइट, हाइलोजन बल्ब टर्निंग सिग्नल और पास लाइट भी दिया गया है इसके अलावा आप लोगों को इसमें किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट करने का ऑप्शन भी दिया जाता है ।

Bajaj CT 110 स्पेसिफिकेशंस

बजाज सीटी 110 सीसी की इस मोटरसाइकिल में स्पेसिफिकेशन के रूप में आप लोगों को चार स्पीड गियर बॉक्स दिए जा रहे हैं इसके अलावा चैन ड्राइव ट्रांसमिशन, एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम, 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 2.4 लीटर के रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी, हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, SNS (Spring in Spring) रियर सस्पेंशन, CBS ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर ब्रेक ड्रम 17 इंच के एलॉय व्हील्स और ट्यूब रिटायर दिए गए हैं.

Bajaj CT 110 को खरीदने सस्ते में

जैसे कि हमने आपको शुरू में बताया कि बजाज की मोटरसाइकिल को आप बहुत ही सस्ती कीमतों में खरीद सकते हैं. ओएलएक्स वेबसाइट पर आप लोग इस मोटरसाइकिल को मात्र 48000 की कीमत पर खरीद सकते हैं जी हां सेकंड हैंड मोटरसाइकिल जैसे अभी तक मात्र 53632 किलोमीटर चलाया गया है. 2020 मॉडल की बजाज सीटी 110 सीसी की इस मोटरसाइकिल को 48000 में खरीदा जा सकता है.

फोटो में देखने के आधार पर बाइक की कंडीशन काफी हद तक अच्छी दिखाई दे रही है यह रेड कलर में आने वाली बजाज की बाइक की लोकेशन उत्तर प्रदेश के भीजना शहर की है. जिसे एक यूजर के द्वारा लगभग तीन दिन पहले लिस्ट किया गया‌ है. इस स्पोर्टी बाइक को खरीदने से पहले कंडीशन और डॉक्यूमेंट आवश्यक वेरीफाई कर लीजिए. इसके बाद ही किसी Bajaj CT 110 को खरीदिए है.

CategoryDetails
ProductBajaj CT 110
PopularityPopular motorcycle in India
IssueHigher price of the latest model is a deterrent for buyers
SolutionWebsite offering the motorcycle at a much lower price
Engine Specifications115.45 cc engine, 8.48 BHP power at 7000 RPM, 81 Nm torque at 5000 RPM, 70 km/l mileage, 770 km range, 90 km/h top speed
FeaturesAnalog instrument console, analog odometer, analog speedometer, hazard warning indicator, 12V battery, LED headlight, halogen bulb brake light, tail light, turning signal, pass light, kick and electric start options
Specifications4-speed gearbox, chain drive transmission, air-cooled cooling system, 11-liter fuel tank capacity, 2.4-liter reserve fuel capacity, hydraulic telescopic front suspension, SNS (Spring in Spring) rear suspension, CBS braking system, front and rear drum brakes, 17-inch alloy wheels, tube tires
Affordable Purchase OptionAvailable on OLX for ₹48,000 (second-hand), driven 53,632 km, 2020 model, located in Bhijna, Uttar Pradesh, listed three days ago
Condition and VerificationBike appears in good condition (based on photos), red color, verify condition and documents before purchase