Bajaj CT 110: मात्र 48000 में खरीदें, बजाज की 110 सीसी इंजन वाली बाइक, मिलेगा 70 kmpl का माइलेज

Bajaj CT 110 की कीमत
Bajaj CT 110 की कीमत
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Bajaj CT 110: अगर आप लोग एक कम्यूटर बाइक खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो बजाज सीटी 100 तक आपके लिए बढ़िया बाइक हो सकती है क्योंकि इस बाइक में आपको 110cc का इंजन मिल रहा है और इसकी कीमत भी बजट के भीतर है इतना ही नहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि आप लोग इस बाइक को बिना किसी डाउन पेमेंट या ईएमआई के मात्र 48000 में कैसे घर लेकर आ सकते हैं। ‌

इतना ही नहीं इस बाइक में आपको बता दें कि 70 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ ही 4 स्पीड गियर बॉक्स भी दिए जा रहे हैं. तो अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो एकदम बढ़िया खबर पढ़ रहे हैं और साथ में ही हमारे नीचे व्हाट्सएप ग्रुप का बटन दिया गया है उसे जाकर ज्वाइन कर सकते हैं ऐसे ही अपडेट पाने के लिए.

Bajaj CT 110 की कीमत

बजाज सिटी 110 मोटरसाइकिल की कीमत में कोई फर्क नहीं पड़ा है बल्कि आप लोग इसे अभी भी 82499 ऑन रोड कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी इसके अंदर का टोटल एक ही वेरिएंट उपलब्ध कराया है इसमें ड्रेस ब्रेक नहीं बल्कि ड्रम ब्रेक दिए जा रहे हैं और एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। ‌ इतना ही नहीं अगर आप फाइनेंस प्लान के अंतर्गत एमी पर खरीदने हैं ।

तो इसके लिए 4124 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ घर लेकर आ सकते हैं. इस दौरान 10% ब्याज की दर से आने वाले 3 साल के लिए प्रत्येक महीने 20830 की किस्त देनी होगी और बैंक के द्वारा आप लोगों को 78374 का लोन दिया जाएगा और इसके दौरान टोटल ब्याज 36 महीना में 23505 रुपए तथा टोटल अमाउंट 1,01,879 रुपए का देना होगा.

Bajaj CT 110 का इंजन

बजाज सीटी 110 मोटरसाइकिल में ही आप लोगों को 115.45 सीसी का इंजन दिया गया है. यह इंजन 7000 आरपीएम पर 8.48 बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

इस बाइक में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 770 किलोमीटर की रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी दी जा रही है. इतना ही नहीं कर स्पीड गियरबॉक्स और चैन ड्राइव ट्रांसमिशन भी दिया गया है.

Bajaj CT 110 के फीचर्स

इस बाइक में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और इंस्पायरिंग इन इंस्पायरिंग रियल सस्पेंशन के साथ फ्रंट और रियर ब्रेक ड्रम तथा CBS ब्रेकिंग सिस्टम और 17 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबब्ड टायर दिए गए हैं. 170 प्रोग्राम कुल वजन होने के साथ-साथ 810 किलोमीटर की सीट हाइट और 170 मिली मीटर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ ही 1998 मिलीमीटर कुल लंबाई की दी गई है.

जबकि फीचर्स की बात करें तो इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल एनालॉग ऑडोमीटर एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, एनालॉग ट्रिप मीटर, डीआरएलएस, एलईडी हेडलाइट, हेलोजन बल्ब ब्रेक लाइट, हाइलोजन बल्ब टेल लाइट और हाइलोजन बल्ब टर्नर सिग्नल के साथ ही पास लाइट भी उपलब्ध है. इसमें किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट करने का ऑप्शन भी दिया गया है.

खरीदे बजाज सीटी 110 बाइक मात्र 48000 में

सर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है और आप कम बजट के साथ ही बजाज सिटी 110 मोटरसाइकिल को बिना किसी ईएमआई और फाइनेंस प्लान के अंतर्गत खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए अच्छा तरीका यह है कि आप सेकंड हैंड बाइक तलाश कर सकते हैं ।

ओएलएक्स बटन वेबसाइट पर एक 2020 मॉडल की बजाज सिटी 110 मोटरसाइकिल को मात्र 48000 में बेचा जा रहा है बाइक की कंडीशन फोटो में देखने के आधार पर तो काफी अच्छी दिखाई दे रही है इस बाइक को अभी तक 53632 किलोमीटर चलाया गया है अधिक जानकारी के लिए olx.in वेबसाइट पर जाकर डिटेल से कर सकते हैं.

विषयविवरण
मॉडलबजाज सीटी 110
इंजन क्षमता115.45 सीसी
पावर7000 आरपीएम पर 8.48 बीएचपी
टॉर्क5000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर
माइलेज70 किलोमीटर प्रति लीटर
रेंज770 किलोमीटर
टॉप स्पीड90 किलोमीटर प्रति घंटा
गियरबॉक्स4 स्पीड गियरबॉक्स और चैन ड्राइव ट्रांसमिशन
कीमत₹82,499 (ऑन रोड कीमत)
वेरिएंट्सएक वेरिएंट उपलब्ध, ड्रम ब्रेक और एलॉय व्हील्स के साथ
फाइनेंस प्लान₹4124 के डाउन पेमेंट के साथ, 10% ब्याज दर पर 3 साल के लिए प्रति महीने ₹2083 की किस्त
लोन राशि₹78,374
कुल ब्याज₹23,505
कुल भुगतान₹1,01,879
फ्रंट सस्पेंशनहाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक
रियर सस्पेंशनइंस्पायरिंग इन इंस्पायरिंग रियल सस्पेंशन
ब्रेक सिस्टमफ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, CBS ब्रेकिंग सिस्टम
व्हील्स और टायर्स17 इंच एलॉय व्हील्स, ट्यूबब्ड टायर्स
वजन170 किलोग्राम
सीट हाइट810 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस170 मिलीमीटर
लंबाई1998 मिलीमीटर
फीचर्सएनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, एनालॉग ट्रिप मीटर, DRLs, LED हेडलाइट, हेलोजन बल्ब ब्रेक लाइट, टेल लाइट और टर्नर सिग्नल, पास लाइट, किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट
सेकंड हैंड कीमत₹48,000 (OLX.in पर 2020 मॉडल, 53,632 किलोमीटर चली हुई)