
Bajaj Kawasaki Caliber: अगर आप एक हाई रेंज वाली मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं जिसमें आप लोगों को काफी बंपर फीचर दिए गए हैं और इसका डिजाइन काफी हद तक ठीक ही है. तो ऐसी स्थिति में आप लोगों को बजाज कावासाकी कैलीबर मोटरसाइकिल को खरीदना चाहिए। जो की सस्ती कीमतों में मिल रही है हालांकि कंपनी ने बजाज कावासाकी कैलीबर मोटरसाइकिल को भारत में मैन्युफैक्चर करना बंद कर दिया है।
अब इसके लेटेस्ट मॉडल को नहीं खरीदा जा सकता है. लेकिन हम एक वेबसाइट बताने वाले हैं जहां पर आप लोग इस मोटरसाइकिल को बहुत ही कम कीमतों में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं इस मोटरसाइकिल में आपको काफी अच्छे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं और अगर पहले के टाइम की बात करें तो इस मोटरसाइकिल की कीमत 69000 के आसपास हुआ करती थी.
विशेषता | विवरण |
---|---|
मॉडल | Bajaj Kawasaki Caliber |
कीमत (पहले) | ₹69,000 (लगभग) |
कीमत (सेकंड हैंड) | ₹20,000 (2001 का मॉडल, OLX.in पर उपलब्ध) |
माइलेज (पहले) | 65 किमी प्रति लीटर |
माइलेज (वर्तमान) | 50-55 किमी प्रति लीटर (कुछ नए मोडिफिकेशन के बाद) |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 14 लीटर |
गियरबॉक्स | चार स्पीड |
इंजन | 111.6 सीसी क्यूबिक सैंटीमीटर इंजन |
पावर | 9.40 बीएचपी |
टॉर्क | 9.10 न्यूटन मीटर |
निर्माण वर्ष | 1998 से 2006 |
निर्माता | कावासाकी और बजाज की साझेदारी |
रेंज | अधिकतम 81000 किलोमीटर चलाया जा चुका है (2001 मॉडल) |
लोकेशन | उपलब्ध नहीं है (OLX.in पर खरीदें) |
खरीदते समय ध्यान | बाइक को चलाकर देखना, डॉक्यूमेंट्स चेक करना, वेरिफिकेशन |
Bajaj Kawasaki Caliber
अगर बजाज कावासाकी कैलीबर मोटरसाइकिल की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में आप लोग को 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया जाता है और 14 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ चार स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं.
जिसकी वजह से यह एक कप फ्री में मोटरसाइकिल हो जाती है. यह एक कम्यूटर सेगमेंट की मोटरसाइकिल है जो 1998 से लेकर 2006 तक बनाई गई थी. इस मोटरसाइकिल को कावासाकी और बजाज कंपनी के द्वारा मिलकर तैयार किया गया था इसी वजह से इसका नाम बजाज कावासाकी कैलिबर है.
इंजन डीटेल्स
दोनों के पार्टनरशिप में बनी बजाज और कावासाकी की इस मोटरसाइकिल में आप लोगों को 111.6 सीसी का क्यूबिक सैंटीमीटर इंजन दिया जाता है. यह पेट्रोल इंजेक्ट मोटरसाइकिल है जिसमें इस इंजन की मदद से अधिकतम पावर 9.40 बीएचपी की और 9.10 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आप लोगों को उसमें तगड़े इंजन के साथ ही 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया जाता है।
Bajaj Kawasaki Caliber खरीदे मात्र 20000 में
अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है और आप ₹20000 में इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको हम olx.in वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप इस सेकंड हैंड मोटरसाइकिल को सिर्फ₹20000 में पुराने मॉडल को खरीद सकते हैं यह 2001 का मॉडल बताया गया है जो की अधिकतम 81000 किलोमीटर चलाया जा चुका है. फोटो में देखना क्या था पर इसकी कंडीशन काफी हद तक अच्छी दिखाई दे रही है.
जानकारी के मुताबिक इसमें कुछ नए मोडिफिकेशन किए गए हैं और यह अब 50 से लेकर 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. आप लोग इसे मात्र ₹20000 में खरीद सकते हैं.
बजाज की इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए आपको एक बात ध्यान रखना चाहिए की सेकंड हैंड मोटरसाइकिल को खरीदते वक्त आप उसको चला कर अच्छे से एक बार जरूर देख लीजिए और इतना ही नहीं उसके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद ही किसी भी सेकंड हैंड बाइक को खरीदना चाहिए..

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.