
माइलेज का आप कहीं जाने वाली मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना 110 (Bajaj Platina 110) एक काफी पॉपुलर लोकप्रिय मोटरसाइकिल है. भारतीय किसानों के लिए तो यह मोटरसाइकिल वरदान के रूप में क्योंकि अक्सर में सभी लोग खेतों में चलने के लिए इस मोटरसाइकिल का भरपूर मात्रा में उपयोग करते हैं अगर आप भी शहरों में इधर से उधर घूमने के लिए और पेट्रोल की बचत करने के लिए मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है.
क्योंकि बजाज प्लैटिना 110 मोटरसाइकिल लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है तो दूसरी तरफ इसमें आप लोगों को तगड़ा माइलेज दिया जाता है. आप लोग इसे 1 लीटर पेट्रोल पर 70 किलोमीटर चला सकते हैं जो कि आमतौर पर दूसरी मोटरसाइकिल में बहुत ही कम देखने के लिए मिल रहा है. आजकल जितने भी मोटरसाइकिल मार्केट में आ रहे हैं सभी कम माइलेज और ज्यादा पेट्रोल खपत वाली मोटरसाइकिल होती है. परंतु प्लैटिना में ऐसा नहीं है.
Bajaj Platina 110 Engine
बजाज की इस मोटरसाइकिल में आप लोगों को इंजन की बात करें तो 115.45 सीसी का bs6 इंजन दिया गया है. यह इंजन 70 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज के साथ-साथ आप लोगों को 7000 आरपीएम पर 8.48 BHP की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 NM अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इतना ही नहीं 770 किलोमीटर की राईडिंग रेंज (Bajaj Platina 110 Riding Range) भी दी गई है.
Bajaj Platina 110 Feature
बजाज की प्लैटिना 110 मोटरसाइकिल में फीचर के रूप में आपको थोड़ा कंप्रोमाइज करना पड़ेगा. इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, लो बैट्री इंडिकेटर, क्लॉक, 12 वोल्ट की बैटरी और डीआरएस भी दिया गया है.
इसके अलावा हाइलोजन बल्ब हेडलाइट, हाइलोजन बल्ब ब्रेक लाइट, हाइलोजन बल्ब टेल लाइट, हैलोजन बल्ब टर्न सिग्नल, पास लाइट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिए गए हैं. लेकिन इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जीपीएस नेविगेशन राईडिंग मोड स्विच, ट्रेक्शन कंट्रोल, हजार्ड वार्निंग स्विच जैसे फीचर नहीं मिलेंगे.
Bajaj Platina 110 Specifications
बजाज की प्लैटिना 110 मोटरसाइकिल में स्पेसिफिकेशंस के रूप में आपको बता दें कि 70 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज के अलावा 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं. जो की मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 119 किलोग्राम कुल वजन, 11 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 2 लीटर की लीटर फ्यूल कैपेसिटी, bs6 फेस 2 स्टैंडर्ड एमिशन, के साथ-साथ इसमें आपको 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं.
इतना ही नहीं Bajaj Platina 110 में 90 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड, एक सिलेंडर, 58.8 मिलीमीटर का स्ट्रोक, 50 मिली मीटर का बोर, एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है. यह एक फ्यूल इंजेक्टेड मोटरसाइकिल है. जिसमें आपको CBS ब्रेकिंग सिस्टम, Front & Rear Break Drum दिए गए हैं।
Bajaj Platina 110 Price List & Second Hand Motorcycle
बजाज प्लैटिना एक्सप्रेस मोटरसाइकिल कीमत की बात करें तो यह आपके बजट के भीतर मिल जाती है. इसे आप लोग अब 83822 रुपए ऑन रोड प्राइस कीमत पर सबसे बेस वेरिएंट को खरीद सकते हैं. इसके अंदर टोटल कंपनी ने तीन वेरिएंट पेज की है सबसे टॉप वैरियंट की कीमत 94096 रुपए ऑन रोड प्राइस रखी है.
सभी वेरिएंट की प्राइस की लिस्ट नीचे मिल जाएगी. इसके अलावा आप लोग इसे फाइनेंस प्लान के अंतर्गत किसको में भी खरीद सकते हैं इतना ही नहीं सस्ते में खरीदना है तो सेकंड हैंड मोटरसाइकिल की तरफ जा सकते हैं. जो कि आपको ओएलएक्स और दूसरी वेबसाइट पर मिल जाती है. यहां पर पुराने मॉडल की मोटरसाइकिल को आप 30 से 40 हजार रुपए के बजट में खरीद सकते हैं.
बजाज प्लैटिना 110 इंजन (Bajaj Platina 110 Engine) | |
---|---|
115.45 सीसी का bs6 इंजन | 70 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज |
7000 आरपीएम पर 8.48 BHP पावर | |
5000 आरपीएम पर 9.81 NM अधिकतम टॉर्क |
Bajaj Platina 110 Feature | |
---|---|
एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल | एनालॉग स्पीडोमीटर |
डिजिटल ओडोमीटर | डिजिटल फ्यूल गेज |
हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर | डिजिटल ट्रिप मीटर |
लो बैट्री इंडिकेटर | क्लॉक |
12 वोल्ट की बैटरी | डीआरएस |
हाइलोजन बल्ब हेडलाइट | हाइलोजन बल्ब ब्रेक लाइट |
हाइलोजन बल्ब टेल लाइट | हाइलोजन बल्ब टर्न सिग्नल |
पास लाइट | इलेक्ट्रिक स्टार्ट |
Bajaj Platina 110 Specifications | |
---|---|
70 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज | 5 स्पीड गियर बॉक्स |
119 किलोग्राम कुल वजन | 11 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी |
2 लीटर की लीटर फ्यूल कैपेसिटी | bs6 फेस 2 स्टैंडर्ड एमिशन |
9 कलर ऑप्शन | 90 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड |
एक सिलेंडर | 58.8 मिलीमीटर का स्ट्रोक |
50 मिली मीटर का बोर | एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम |
फ्यूल इंजेक्टेड मोटरसाइकिल | CBS ब्रेकिंग सिस्टम |
Front & Rear Break Drum |
Bajaj Platina 110 Price List & Second Hand Motorcycle | |
---|---|
सबसे बेस वेरिएंट की कीमत 83822 रुपए ऑन रोड प्राइस | टॉप वैरियंट की कीमत 94096 रुपए ऑन रोड प्राइस |

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.