Bajaj Pulsar की इस बाइक में नया कलर ऑप्शन हुआ शामिल, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Bajaj Pulsar NS200 New Colour Option
Bajaj Pulsar NS200 New Colour Option
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Bajaj Pulsar काफी लोकप्रिय मोटरसाइकिल के अंतर्गत आता है. इसकी मोटरसाइकिल भारतीय लोगों को काफी अधिक पसंद आती है लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें तो कुछ समय पहले ही बजाज पल्सर की तरफ से भारत में पल्सर एनएस 200 मोटरसाइकिल को लांच किया गया था. यह मोटरसाइकिल का पिया था लोगों को पसंद आई थी. लेकिन अब इससे संबंधित खबर यह है कि कंपनी ने NS200 बाइक में नया कलर ऑप्शन शामिल करने की तैयारी कर रही है.

Bajaj Pulsar NS200 New Colour Option

200 सीसी सेगमेंट के अंतर्गत आने वाली बजाज पल्सर की इस मोटरसाइकिल में आप लोगों को पहले कंपनी के तरफ से टोटल तीन वेरिएंट उपलब्ध कराए गए थे और चार कलर ऑप्शन उपलब्ध कराए गए थे. परंतु रिपोर्ट के मुताबिक इसमें अब नए कलर ऑप्शन कंपनी शामिल करने की तैयारी कर रही है.

Bajaj Pulsar कि इस मोटरसाइकिल में दो राय कलर ऑप्शन शामिल हो सकते हैं. अभी यह कलर कौन से होंगे इसके बारे में कोई खास जानकारी तो नहीं है. वर्तमान में यह बाइक केवल चार कलर ऑप्शन ग्राफिक ब्लैक, Mirage White, Fiery Yellow, Wild Red कलर ऑफर उपलब्ध है. लेकिन कंपनी ग्रोथ मैटेलिक कलर ऑप्शन शामिल करने की तैयारी कर रही है इसके अंतर्गत व्हाइट कलर ऑप्शन के सामने हो सकता है.

विवरणजानकारी
नई कलर ऑप्शनग्रोथ मैटेलिक कलर (वर्तमान में ग्राफिक ब्लैक, Mirage White, Fiery Yellow, Wild Red)
वेरिएंटकुल तीन वेरिएंट
मूल्य₹1,70,469 (शुरुआत) – ₹1,86,522 (टॉप वेरिएंट, ऑन-रोड प्राइस)
ईएमआई₹5,848 (डाउन पेमेंट ₹8,523, 10% ब्याज दर, 3 साल की अवधि)
लोन₹1,61,945 (टोटल ब्याज ₹48,582)
इंजन199.5 सीसी BS6 इंजन, 24.13 बीएचपी @ 9750 आरपीएम, 18.74 एनएम टॉर्क @ 8000 आरपीएम
माइलेज36 किलोमीटर प्रति लीटर
रेंज432 किलोमीटर
टॉप स्पीड125 किलोमीटर प्रति घंटा
गियर बॉक्स6 स्पीड
फ्यूल टैंक कैपेसिटी12 लीटर (2 लीटर रिजर्व)
कूलिंग सिस्टमलिक्विड कूल्ड
सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक अब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टमसिंगल चैनल ABS, फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क
व्हील्स और टायर17 इंच की एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर
फीचर्ससेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, एलईडी लाइटिंग, हैलोजन हेडलाइट, हैलोजन बल्ब ब्रेक लाइट और हैलोजन बल्ब टर्निंग सिग्नल

Bajaj Pulsar Ns200 Price

अगर आप इस भाई को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपको बता दे कि Bajaj Pulsar Ns200‌ की 170469 रुपए से इसकी कीमत की शुरुआत हो रही है जिसके सबसे टॉप वैरियंट की कीमत 186522 ऑन रोड प्राइस है. इसे आप एमी पर भी खरीद सकते हैं ।

इसको खरीदते के लिए 5848 की ईएमआई पर घर लेकर आ सकते हैं इसके लिए 8523 के डाउन पेमेंट जमा करके 10% ब्याज की दर से आने वाले 3 सालों के लिए यह बाइक खरीदी जा सकती है इसके लिए बैंक आपको 1 लाख 61945 का लोन उपलब्ध करा देगी किसके बाद आपको टोटल ब्याज 48582 रुपए का देना होगा.

बजाज पल्सर एनएस 200 बाइक की परफॉर्मेंस

इस मोटरसाइकिल में आप लोगों को 199.5 सीसी का bs6 इंजन दिया जाता है यह इंजन 9750 आरपीएम पर 24.13 बीएचपी की पावर और 8000 आरपीएम पर 18.74 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

इतना ही नहीं इस बाइक में आपको 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ₹432 किलोमीटर की रेंज 125 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड सिक्स स्पीड गियर बॉक्स और 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ ही 2 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी दी गई है इतना ही नहीं यह एक लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम इंजन के साथ आती है। ‌

क्या मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स?

लेटेस्ट मॉडल की Bajaj Pulsar Ns200 में फीचर्स के रूप में आप लोगों को टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक अब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन, सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क 17 इंच की एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, एलइडी लाइटिंग, हैलोजन हेडलाइट, हाइलोजन बल्ब ब्रेक लाइट और हाइलोजन बल्ब टर्निंग सिग्नल भी दिया गया है.


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.