खुशखबरी ! फिर से मार्केट में आएगी Benelli TNT 300 शानदार स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, जाने कीमत

Benelli TNT 300 Price List
Benelli TNT 300 Price List
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Benelli TNT 300 मोटरसाइकिल को कंपनी ने कुछ समय पहले बनाना बंद कर दिया था इसके बाद से ही कई सारे लोगों के मन में इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए विचार आते रहते हैं. ग्राहकों की इस पुस्तक को देखते हुए कंपनी ने अब फिर से बेनेली टीएनटी 300 मोटरसाइकिल को कंटिन्यू करने का फैसला कर लिया है. अतः इस स्पोर्टी मोटरसाइकिल को कंपनी भारत में एक बार फिर से पेश करने जा रही है. इसे आगामी कुछ ही महीना के भीतर ही मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.

Benelli TNT 300 लॉन्च डेट

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मार्केट में बेनेली टीएनटी 300 मोटरसाइकिल नवंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। ‌ मोटरसाइकिल में आपको 300 सीसी का पावरफुल इंजन दिया जाने की संभावना है यह इंजन इतना अधिक पावरफुल होगा इसकी मदद से बहुत ही कम समय में अधिक दूरी तय की जा सकेगी. कंपनी से मल्टीपल कलर ऑप्शन में मार्केट में लॉन्च करेगी जिसमें ग्रीन व्हाइट ग्रे और रेड शामिल है.

Benelli TNT 300 Price List

इसके अलावा इस मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो यह बजट वाले लोगों के बजट को बिल्कुल बाहर होने वाली है यह बात तो बिल्कुल कंफर्म है. क्योंकि इसमें 300 सीसी का इंजन और दूसरे एडवांस फीचर होने की वजह से इसकी कीमत को 3 लाख से लेकर 3.50 लाख रुपए के आसपास रखा जा सकता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गरीबों के बजट की तो बिल्कुल भी नहीं है. हालांकि इसको लोग फाइनेंस प्लान के अंतर्गत खरीदते हुए सक्षम हो सकते हैं.

Benelli TNT 300 Engine

बेनेली टीएनटी 300 मोटरसाइकिल में 300 सीसी सेगमेंट के अंतर्गत इंजन आने वाला है. यह इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा।‌ जिसकी मदद से अधिकतम पावर 11500 आरपीएम पर 37.7 बीएचपी की और 10000 आरपीएम पर 26.5 न्यूटन मीटर अधिकतम टॉर्क जनरेट किया सकता है। इसके अलावा 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज के साथ एक बार टैंक फुल करवाने पर इसे 400 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. जो कि आमतौर पर गाड़ियों में आपको नहीं मिलता.

Benelli TNT 300 दमदार फीचर

Benelli TNT 300 बाइक के अंतर्गत आप लोगों को फीचर की बात करें तो पुराने मॉडल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल फ्यूल गेज एनालॉग तपोमीटर स्टंट अलार्म डिजिटल ट्रिमीटर लो फ्यूल इंडिकेटर लो और इंडिकेटर लो बैट्री इंडिकेटर शिफ्ट लाइट पास लाइट जैसे आधुनिक फीचर दिए जाते हैं. लेकिन नए मॉडल के अंतर्गत यह सभी फीचर्स शामिल हो सकते हैं इसके अलावा कुछ एडवांस फीचर भी हो सकते हैं इसके अंतर्गत आप लोगों को मैन्युअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल इंजेक्ट मोटरसाइकिल होने वाली है.

क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

इतना ही नहीं Benelli TNT 300 में स्पेसिफिकेशन के रूप में आपको मल्टीपल कलर ऑप्शन 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज 154 किलोमीटर अधिकतम प्रति घंटा की टॉप स्पीड 300 सीसी का पावरफुल bs6 इंजन एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम के साथ दिया जा सकता है. 400 किलोमीटर की राईडिंग रेंज, 6 स्पीड गियरबॉक्स, 16 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 3 लीटर कैपेसिटी bs4 स्टैंडर्ड एमिशन, फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क होने के साथ-साथ मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है.

परमीटरविवरण
ब्रांडबेनेली
मॉडलटीएनटी 300
लॉन्च माहितीनवंबर 2024 (हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है)
कीमत रेंजलाख से लेकर 3.50 लाख रुपए के आसपास
इंजन300 सीसी, मैन्युअल ट्रांसमिशन, पेट्रोल इंजेक्शन
माइलेज25 किलोमीटर प्रति लीटर
टॉप स्पीड154 किलोमीटर प्रति घंटा
राइडिंग रेंज400 किलोमीटर
गियरबॉक्स6 स्पीड
फ्यूल टैंक कैपेसिटी16 लीटर
इमिशनBS6 (संभावित)
ब्रेकफ्रंट और रियर डिस्क, ब्रेकिंग सिस्टम (मजबूत)
अन्य फीचर्सडिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, तपोमीटर, बैट्री इंडिकेटर, एनालॉग इंडिकेटर, शिफ्ट लाइट, पास लाइट, एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम