BMW काफी लोकप्रिय बाइक निर्माता कंपनी है जो कि केवल बाइक ही नहीं बल्कि कर बनाने के लिए भी जानी जाती है अगर आप भी इसकी प्रीमियम बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए आर्टिकल में एक बहुत ही बढ़िया खबर बताने जा रहे हैं.
कि यह कंपनी इसी महीने की 13 जून को एक और लेटेस्ट एडवेंचर बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसके बारे में आज हम यहां पर आपको बताने जा रहे हैं यह एडवेंचर बाइक 13 जून को भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है जिसकी बुकिंग अप्रैल महीने से शुरू हो जाएगी.
Attribute
Details
Bike Name
BMW R 1300 GS
Launch Date
13 June (Indian Market)
Booking Start
April
Engine
1300cc Boxer Twin Cylinder
Maximum Power
145 BHP
Maximum Torque
149 Nm
Gearbox
Six-speed Gearbox with Optional Quick Shifter
Suspension
Parallel Units (Front and Rear)
Brakes
Front and Rear Disc Brakes
Body Design
Metal Sheet with Die-Cast Aluminum Subframe
Headlight
Central Projector LED Headlight with LED DRLs
Additional Features
Transparent Visor, GPS Navigation, Digital Instrument Control, Digital Odometer, Multiple Riding Modes, Assistant Traction Control, Switchable ABS
Variants
Three Variants in Different Color Options
Estimated Price
₹22,00,000 (Ex-showroom, Delhi)
Upcoming BMW Adventure Bike
बीएमडब्ल्यू की इस एडवेंचर बाइक का नाम बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस (BMW R 1300 GS) होने वाला है. जैसे भारतीय मार्केट में इसी महीने की 13 तारीख को लॉन्च किया जा रहा है .
एक एडवेंचर कैटेगरी की बाइक होने वाली है जो पहाड़ों पर तेज स्पीड से बाइक चलाने वालों लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया होने वाली है इस पाइप में आप लोगों को 1300cc का इंजन दिया जा रहा है और इसका डिजाइन की बात करें तो यह काफी हल्के डिजाइन में लॉन्च किया जाएगा.
BMW R 1300 GS की कीमत
किसी भी बाइक की डिटेल्स जाने से पहले उसकी कीमत पर आप अवश्य नजर डालनी चाहिए तो बताने की बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस मोटरसाइकिल एक बहुत ही प्रीमियम मोटरसाइकिल होने वाली है.
जिसमें काफी बंपर फीचर मिलने वाले तो इसी वजह से इसकी कीमत भी शक्तिशाली इंजन होने की वजह से अधिक होने वाली है हालांकि कीमत के संबंध में कोई आधिकारिक अपडेट तो नहीं है लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 22 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली के आसपास होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
BMW R 1300 GS का इंजन
जैसा कि हमने आपको शुरुआत में बताया कि यह एक एडवेंचर बाइक होगी तो इसमें जाहिर सी बात है कि इंजन काफी शक्तिशाली दिया जा रहा है इसमें आपको 1300 सीसी का इंजन बॉक्सर ट्विन सिलेंडर मिलने वाला है.
यह इंजन 145 बीएचपी की अधिकतम पावर और 149 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसी वजह से इसको पहाड़ों पर काफी आसानी से चलाया जा सकता है.
फीचर्स
बीएमडब्ल्यू की अपकमिंग मोटरसाइकिल में आप लोगों को 1300 सीसी इंजन के अलावा सिक्स स्पीड गियर बॉक्स मिलने वाला है और वैकल्पिक क्विक शिफ्टर की सुविधा भी मिल सकती है.
इतना ही नहीं सस्पेंशन के लिए आगे वह पीछे दोनों की तरफ आप लोगों को पैरेलल यूनिट दी जा रही है. इसके अलावा फ्रंट और रियर ब्रेक की बात करें तो यह डिस मिल सकते हैं जबकि पूरा बॉडी मेटल शीट से डिजाइन किया गया है. इतना ही नहीं दी कास्ट अल्युमिनियम सब फ्रेम से इसे अटैक रखा गया है.
इसके अलावा एडीशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें एक सेंट्रल प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट के सभी फीचर्स मिलने वाले हैं जिसके अंतर्गत एलईडी डीआरएलएस, स्लीक, एक पारदर्शी वाइजर के साथ ही, जीपीएस नेविगेशन डिजिटल फीचर्स जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल डिजिटल ऑडोमीटर मल्टीप्ल रीडिंग मोड असिस्टेंट ट्रेक्शन कंट्रोल और स्विचेबल ABS वीर्य जा रहा है इसमें आप लोगों को तीन वेरिएंट मिल सकते हैं और तीनों वेरिएंट को अलग-अलग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाने वाला है।
मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.