BMW R12 Launch: बुलेट को धूल चटाने टू व्हीलर मार्केट में लांच हुई बीएमडब्ल्यू की लेटेस्ट मोटरसाइकिल

bmw r12 launch date
bmw r12 launch date
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

BMW R12 Launch: भारत में बीएमडब्ल्यू कंपनी के द्वारा अभी हाल ही में 1170 सीसी सेगमेंट के अंतर्गत एक मोटरसाइकिल को लांच कर दिया गया है. इस मोटरसाइकिल में काफी सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं इसका डिजाइन Bobber बाइक की तरह रखा गया है.

अगर आप वह जानना चाहते हैं कि इस बाइक में क्या-क्या खास फीचर्स दिए गए हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं। ‌ उससे पहले लिए जानते हैं कि इस मल्टीपल पीरियड के साथ ही मल्टीपल रीडिंग मोड और की लेस ऑपरेशन के साथ लांच किया गया है.

BMW R12 Launch

भारतीय मार्केट में बीएमडब्ल्यू r12 मोटरसाइकिल को लॉन्च (BMW R12 Launch) कर दिया गया है तो इसमें आप लोगों को तीन कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं जिसमें ब्लैक स्टॉर्म मैटेलिक, Avus सिल्वर मैटेलिक कलर ऑप्शन और Aventruin रेड मैटेलिक कलर ऑप्शन उपलब्ध है. इसमें आपको सिंगल सीट के साथ ही एक काफी दमदार इंजन दिया जा रहा है।

1170 सीसी का मिलेगा इंजन

क्रूजर बाइक BMW R12 में कंपनी के द्वारा 1170 सीसी का बॉक्सर ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन अधिकतम पावर 6500 आरपीएम पर 93.7 बीएचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 109.8 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इतना ही नहीं रोल और रॉक रीडिंग मोड के साथ ही इसमें आपको शेफ्ट ड्राइव ट्रांसमिशन दिया गया है.

फीचर्स भी है लाजवाब

बीएमडब्ल्यू r12 मोटरसाइकिल की अगर फीचर्स‌ (BMW R12 Feature) की बात करें तो इसमें समय डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, ट्रिप मीटर ,12 वोल्ट की बैटरी, एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक लाइट ,एलइडी टेल लाइट , एलईडी टर्न सिग्नल और मोबाइल एप कनेक्टिविटी डीआरएलएस ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन स्ट्रिप लाइट भी दिया गया है. USB Charging Port भी मिलता है.

BMW R12 Specs

इस बाइक के स्पेसिफिकेशंस के रूप में 6 स्पीड गियर बॉक्स, एयर ऑयल कूल्ड कूलिंग सिस्टम, 14 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी 3.4 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन और पीछे की तरफ सिंगल साइडेड स्विंग आर्म रियल सस्पेंशन दिया जा रहा है. इसमें Dual Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक तथा 19 और 16 इंच के एलॉय व्हील्स ट्यूबलेस टायर भी मिल जाते हैं.

फोर व्हीलर से भी महंगी है यह बाइक

आमतौर पर क्रेटा और महिंद्रा थार जैसी बाइक आप लोगों को शुरुआती 14 लाख के आसपास की कीमत में मिल जाती है लेकिन इस बाइक की कीमत की बात करें तो यह 22 लाख 77 हजार 903 रुपए ऑन रोड प्राइस कीमत से शुरू हो रही है. जिसमें एक ही वेरिएंट उपलब्ध है.