Bajaj Pulsar NS125 मोटरसाइकिल को 50000 में खरीदने का मौका, जाने कीमत और डिटेल्स

50000 में खरीदे Bajaj Pulsar NS125 बाइक
50000 में खरीदे Bajaj Pulsar NS125 बाइक
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Bajaj Pulsar NS125 मोटरसाइकिल को अगर आप खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता देंगे बजाज पल्सर के तरफ से अभी कुछ समय पहले ही एनएस 125 सीरीज को लांच किया गया है. अब इस मोटरसाइकिल को ₹50000 में खरीदने का मौका है अगर आप भी चाहते हैं तो 50000 में खरीदना तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. क्योंकि यह 125 सीसी के सेगमेंट की मोटरसाइकिल है. इसमें आपको 124.45 सीसी का इंजन दिया गया है।

Bajaj Pulsar NS125 की कीमत

वैसे तो आपको बता देना चाहते हैं कि बजाज पल्सर एनएस 125 बाइक की कीमत को कम नहीं किया गया है बल्कि इसकी कीमत अभी भी पहले के जितने ही है . अतः इसे आप लोग 119834 रुपए ऑन रोड प्राइस कीमत पर खरीद सकते हैं इसके अंतर्गत दो वेरिएंट उपलब्ध है इसके सबसे टॉप वैरियंट की कीमत भी 119834 रुपए ही ऑन रोड प्राइस रखी गई है. लेकिन इसे ₹50000 में खरीदना संभव है।

प्रकारकीमत (रुपये)
बजाज पल्सर एनएस 125 बेस मॉडल119,834
बजाज पल्सर एनएस 125 टॉप वेरिएंट119,834
बजाज पल्सर एनएस 125 ऑन रोड प्राइस119,834

50000 में खरीदे Bajaj Pulsar NS125 बाइक

अगर आप लोग ₹50000 में बजाज पल्सर एनएस 125 को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसे डाउन पेमेंट के रूप में आपको ₹50000 देकर खरीद कर सकते हैं।‌ बाकी के पैसे आप लोगों को किस्तों के रूप में चुकाने होते हैं. इसके लिए 10% ब्याज की दर से 3 साल के लिए 2522 की किस्त प्रति महीने देने होगी. इस हिसाब से टोटल पेमेंट ब्याज के रूप में 20,958 रुपए और और टोटल अमाउंट की बात करें तो 90792 रुपए का देना होगा। ‌

प्रक्रियाराशि (रुपये)
डाउन पेमेंट50,000
3 साल के लिए मासिक किस्ता2,522
ब्याज का टोटल पेमेंट20,958
कुल भुगतान90,792

Bajaj Pulsar NS125 का इंजन

बजाज मोटोकॉर्प की इस मोटरसाइकिल में इंजन की बात करें तो आपको 124.45 सीसी का इंजन दिया गया है जिसके बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया. यह इंजन bs6 होने के साथ-साथ इसमें अधिक पावरफुल है कि 8500 आरपीएम पर 11.8 BHP की पावर और 7000 आरपीएम पर 11 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट की जा सकता है। इसके अलावा इसमें 46.9 प्रति लीटर का माइलेज दिया गया है।

प्रकारविवरण
इंजन विवरण
इंजन साइज (सीसी)124.45
बीएस6हां
पावर
8500 आरपीएम पर11.8 BHP
टॉर्क
7000 आरपीएम पर11 न्यूटन मीटर
माइलेज46.9 प्रति लीटर

Bajaj Pulsar NS125 Feature

बजाज पल्सर एनएस 125 की फीचर की बात करें तो इसमें आपको टेलीस्कोप फ्रेंड सस्पेंशन मोनो शॉक रियर सस्पेंशन पीछे की तरफ दिया गया है. इसके अलावा आपको सभी डिजिटल फीचर्स जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर कॉल एसएमएस अलर्ट भी है।‌

फीचरविवरण
सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फ्रंट, मोनोशॉक रियर
डिजिटल फीचर्सडिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, कॉल एसएमएस अलर्ट
अन्य फीचर्सडिस्टेंस टू एमपीटी इंडिकेटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, 12 वोल्ट बैटरी, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, डीआरएलएस, ऑटोमेटिक हेडलाइट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक लाइट, एलईडी तेल लाइट, टर्न सिग्नल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, जीपीएस नेविगेशन, किक एन इलेक्ट्रिक स्टार्ट

इसके अलावा डिस्टेंस टू एमपीटी इंडिकेटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है. इसके अलावा मोबाइल एप कनेक्टिविटी डीआरएलएस ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी तैल लाइट टर्न सिग्नल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जीपीएस नेवीगेशन किक एन इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया गया है।

बजाज पल्सर एनएस125 के स्पेसिफिकेशंस

अगर स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Bajaj Pulsar NS125 में फाइव स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं इसमें आप लोगों को 144 किलोग्राम कुल वजन मिलता है और 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ चार कलर ऑप्शन दिए गए हैं. इतना ही नहीं 594 किलोमीटर की राईडिंग रेंज, 103 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड, एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम फ्यूल डिलीवरी सिस्टम फ्यूल इंजेक्टेड और 2.5 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी दी गई है।

स्पेसिफिकेशनविवरण
गियरबॉक्सफाइव स्पीड
कुल वजन144 किलोग्राम
फ्यूल टैंक कैपेसिटी12 लीटर
कलर ऑप्शनचार
राइडिंग रेंज594 किलोमीटर
अधिकतम टॉप स्पीड103 किलोमीटर प्रति घंटा
कूलिंग सिस्टमएयर कूल्ड
फ्यूल डिलीवरी सिस्टमहां
फ्यूल इंजेक्टेडहां
रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी2.5 लीटर


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.