कम कीमत में खरीदें TVS Radeon मोटरसाइकिल, मिल रहा है 109 सीसी का इंजन, जाने पूरी डिटेल्स

TVS Radeon Price
TVS Radeon Price
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

TVS Radeon मोटरसाइकिल एक बार फिर से खबरों के बीच आ चुकी है. क्योंकि इसकी कीमतों में बदलाव कर दी गई इसकी कीमत काफी कम कर दी गई है इतना ही नहीं टीवीएस रेडियन मोटरसाइकिल को फाइनेंस प्लान के तहत भी खरीदा जा सकता है. भारत में स्पोर्ट साइकिल का मुकाबला होंडा शाइन 100 जैसी मोटरसाइकिल से होता है इसके अलावा दूसरी ऐसी कई सारी मोटरसाइकिल है जो हीरो होंडा की इससे कंपटीशन कर रही है.

TVS Radeon Price

टीवीएस की मोटरसाइकिल कीमत की बात करें तो भारत में यह बहुत ही कम कीमत में मिल रही है इतना ही क्योंकि बता दे की अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमतों में बदलाव हो जाता है लेकिन इसकी शुरुआती कीमत 62405 एक्स, शोरूम दिल्ली पर है. जो की अधिकतम 80,744 रुपए तक जाती है. यानी की आप लोगों को एक लाख से भीतर ही है ।

मोटरसाइकिल मिल जाती है जिसमें 109.7 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है. बता दें कि TVS Radeon मोटरसाइकिल के तीन वेरिएंट भारत में उपलब्ध है. तीनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है. इसके सबसे बेस्ट वेरिएंट की कीमत 62405रुपए है. जबकि सबसे टॉप वैरियंट की कीमत करीब ₹80000 के आसपास है. जिसमें 109.7 सीसी का CCBS6 2.0 इंजन दिया गया है.

TVS Radeon मोटरसाइकिल का इंजन

अगर इस मोटरसाइकिल की इंजन की बात करें तो 110 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो की चार स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है बता दे कि यह इंजन अधिकतम 8.08 PS की अधिकतम पावर 7350 आरपीएम पर जेनरेट करने में सक्षम है. जबकि 8.7 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क 4500 आरपीएम पर जेनरेट कर सकता है. इसके साथ 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ-साथ यह 73 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ आती है.

TVS Radeon के अन्य फीचर्स

यह TVS Radeon एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है. जिसमें टेलीस्कोपिक फोर्क, ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर, प्रीलोड एडजस्टमेंट, डिस्क और ड्रम ब्रेक के साथ-साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. 18 इंच के एलॉय व्हील भी ट्यूबलेस टायर के साथ आते हैं.

इसका कुल वजन 113 किलोग्राम होने के साथ-साथ इसमें डुअल पोड एनालॉग सिस्टम, फ्यूल लेवल, बल्ब टाइप इंडिकेटर, डिजिटल क्लस्टर एडिशन, फर्स्ट मल्टी कलर नेगेटिविटी एलइडी डिस्पले रियल टाइम माइलेज के साथ-साथ रिमाइंडर को बैटरी अलर्ट्स भी दिया गया है. एडीशनल फीचर्स की बात करें तो एलईडी हेडलाइट, क्रोम हेडलाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट कोर्स सिंगल पीस सीट भीदी गई है.


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.