बजाज पल्सर आरएस 200 मोटरसाइकिल मिलते हैं यह शानदार फीचर, डिजाइन ऐसा की लड़कियां देखते ही पट जाएंगी

बजाज पल्सर आरएस 200 के फीचर
बजाज पल्सर आरएस 200 के फीचर
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

भारत में बजाज पल्सर आरएस 200 एक मोटरसाइकिल है, जिसे लड़कों के द्वारा बहुत ही अधिक पसंद किया जाता है. इस मोटरसाइकिल में कंपनी की तरफ से आधुनिक फीचर दिए जाते हैं और डिजाइन कुछ इस प्रकार का रखा गया है की लड़कियों को बहुत ही अधिक किया मोटरसाइकिल पसंद आती है इसलिए जो भी लड़के, लड़की को पटाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में उसके पास इस प्रकार की बाइक होना आवश्यक है.

हालांकि यह तो एक हो गई एंटरटेनमेंट वाली बात. लेकिन बजाज पल्सर इसलिए खबरों में है क्योंकि इसमें अभी कुछ समय पहले 3 तारीख को अपनी मोटरसाइकिल NS400 को लांच कर दिया है जिसकी वजह से यह खबरों में है. इस आर्टिकल में हम आपको इसके पुरानी‌‌ मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं. जो की एक स्कूल देखने वाली मोटरसाइकिल होने वाली है.

बजाज पल्सर आरएस 200 के फीचर

रिपोर्ट के अनुसार इस मोटरसाइकिल में आप लोगों को आधुनिक डिजाइन के साथ तीन कलर ऑप्शन दिए जाते हैं इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल फ्यूल गेज हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर एनालॉग टेकोमीटर, स्टैंड अलार्म, दो ट्रिप मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो आयल इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर भी दिया गया है.

इसके अलावा Bajaj Pulsar RS200 में प्रोजेक्टर हैडलाइट, एलईडी ब्रेक लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल , ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन (AHO), DRLS जैसे खास बातें भी मौजूद हैं. इसके अलावा पास लाइट, जीपीएस नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट रीडिंग मोड स्विच ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर नहीं दिए गए हैं. अगर आप इस मोटरसाइकिल पूछना चाहते हैं तो नजदीकी शोरूम पर जाकर इसके संबंध में और डिटेल्स ले लीजिए.

क्या है स्पेसिफिकेशन ?

अगर इस मोटरसाइकिल की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको टेलीस्कोपिक एंटी फ्रिक्शन बस, डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क दिए गए हैं इसके अलावा एलॉय व्हील्स होने के साथ-साथ इनका साइज 17 इंच का दिया गया है. ट्यूबलेस टायर और 196 किलोग्राम इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 810 मिली मीटर की सीट हाइट है.

इतना ही नहीं 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 455 किलोमीटर की राईडिंग रेंज के साथ बजाज पल्सर आरएस 200 मोटरसाइकिल में 140.8 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड मिलती है. सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ 49 मिलीमीटर का स्ट्रोक, 72 मिलीमीटर का बोर, थ्री सिलेंडर, इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूल्ड सिस्टम 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 2 दिसंबर 6 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी दी गई है.

शानदार परफॉर्मेंस सपोर्ट करता है इंजन

बजाज पल्सर आरएस 200 मोटरसाइकिल के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 199.5cc Liquid Cooled पावरफुल इंजन दिया जाता है. यह इंजन 35 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ अधिकतम पावर 9750 आरपीएम पर 24.1 BHP की और 8000 आरपीएम पर 18.7 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो पाता है.

बजाज पल्सर आरएस 200 की कीमत

अगर इस मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो बाइक वाले की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इस मोटरसाइकिल में आप लोगों को 1 लाख 99 हजार 866 रुपए ऑन रोड प्राइस कीमत पर ऐसे खरीदा जा सकता है. इसके अंतर्गत एक ही पीरियड उपलब्ध है ।

जिसमें आपको डिस्क ब्रेक एलॉय व्हील्स के साथ इसे फाइनेंस प्लान के अंतर्गत किस्तों में खरीदा जा सकता है. ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार इसे आप अगर ₹50000 डाउन पेमेंट के रूप में जमा करके खरीदने हैं तो 10% ब्याज की दर से प्रति महीने 5412 रुपए की किस्त अगले 3 साल के लिए देनी होगी. इस हिसाब से 36 महीना में टोटल ब्याज 44966 रुपए का और 194832 रुपए टोटल अमाउंट पेमेंट करना होगा.

फीचरविवरण
डिजाइनआधुनिक डिजाइन, तीन कलर ऑप्शन
इंस्ट्रूमेंट कंसोलसेमी-डिजिटल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एमटी इंडिकेटर, एनालॉग टेकोमीटर, स्टैंड अलार्म, दो ट्रिप मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो आयल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर
लाइटिंगप्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी ब्रेक लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, AHO, DRLS
अन्य फीचरपास लाइट, जीपीएस नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रीडिंग मोड स्विच, ट्रेक्शन कंट्रोल
सुरक्षाटेलीस्कोपिक एंटी-फ्रिक्शन बस, डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकफ्रंट और रियर डिस्क
व्हील्सएलॉय, 17 इंच साइज
टायरट्यूबलेस
सीट हाइट810 मिमी
इंजन199.5cc, तीन सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, 49 मिमी बोर, 72 मिमी स्ट्रोक
पावर24.1 BHP @ 9750 आरपीएम
टॉर्क18.7 न्यूटन मीटर @ 8000 आरपीएम
माइलेज35 किलोमीटर प्रति लीटर
राइडिंग रेंज455 किलोमीटर
टॉप स्पीड140.8 किलोमीटर प्रति घंटा
फ्यूल टैंक कैपेसिटी13 लीटर
रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी2.6 लीटर
कीमत₹1,99,866 ऑन रोड
वित्तीय योजनाडाउन पेमेंट ₹50,000, ईएमआई 10% प्रति महीने, कुल भुगतान ₹1,94,832, टॉटल ब्याज ₹44,966


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.