
TVS Rider Motorcycle: इंडिया में टू व्हीलर बाइक बहुत ज्यादा बेची जाती है क्योंकि लोगों को पसंद आती है. भारत के लड़कों को फोर व्हीलर से ज्यादा, टू व्हीलर बाइक में मजा आ रहा है. जिन लोगों को राईडिंग का शौक होता है उनके लिए आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसी बाइक लेकर आए हैं, जो आपको बेस्ट EMI प्लान पर मिल रही है इसके अलावा इसकी कीमत भी इतनी अधिक है कि बहुत सारे लोग इस मोटरसाइकिल को एक साथ पेमेंट करके नहीं खरीद सकते हैं।
TVS कि इस बाइक ने लूटा लड़कों का दिल
हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं दरअसल यह है टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) है। जिसकी कीमत इतनी है कि लोग इसे खरीदने से भी डरते हैं । लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें बाइक चलाने का इतना शौक होता है कि वह है महंगी से महंगी बाइक अपनी राईडिंग के लिए खरीद लेते हैं। इस बाइक में आप लोगों को 312 सीसी का इंजन के साथ-साथ बहुत कुछ फीचर्स से दिए जाते हैं।
TVS Apache RR 310 मोटरसाइकिल की कीमत
अतः इस मोटरसाइकिल (TVS Apache RR 310) की कीमत की बात करें तो यह तो यह 2.72 लाख रुपए से एक्स शोरूम दिल्ली से शुरू होती है. इसके अंतर्गत आप लोगों को कई सारे कलर ऑप्शन कंपनी की तरफ से ऑफर किए जाते हैं। जिसे इस्तेमाल कई सारे लड़के राईडिंग के लिए भी करते हैं। यह भारत में केटीएम जैसी बाइक को टक्कर देने वाली है।
TVS Apache RR 310 मोटरसाइकिल के फुल फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टीवीएस अपाचे 310 बाइक बाइक में 312 सीसी का इंजन दिया जा रहा है इसके अलावा यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल डलवाने पर 34.45 किलोमीटर पर चलती है। इसके अलावा यह बाइक बात लेकिन 9700 आरपीएम पर अधिकतम 34 PS की पावर जेनरेट करती है जिसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर का है। अतः आप अधिकतम एक बार में इसमें 11 लीटर तक पेट्रोल भरवा सकते हैं। इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो यह बाइक सेल्फ स्टार्ट है इसमें किक का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
डुएल चैनल एब्स ब्रेकिंग सिस्टम का क्लॉक डिजिटल के साथ-साथ पहिए एलॉय दिए गए हैं। 160 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड के साथ इस TVS Apache RR 310 में 6 गियर दिए गए हैं। ट्यूबलेस टायर और 174 किलोग्राम Kerb Weight इस बाइक का है। 7700 आरपीएम पर 23.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क अधिकतम टीवीएस की यह मोटरसाइकिल जनरेट कर सकती है।
Specifications | Features |
---|---|
Engine | Starting (Self Start Only) |
Displacement (CC) | ABS (Dual Channel) |
Mileage (Kmpl) | Clock (Digital) |
Max Power | Wheels Type (Alloy) |
Power (PS @ rpm) | Low Fuel Warning Lamp |
Fuel Capacity (Liters) | Speedometer (Digital) |
Top Speed (kmph) | Tyre Type (Tubeless) |
No Of Gears | Trip Meter (Digital) |
Tyre Type | Alloy |
Kerb Weight (Kg) | 174 Kg |
कैसे खरीदें टीवीएस अपाचे आरआर 310 बाइक?
बहुत सारे लड़कों का सपना होता है कि वह टीवीएस की अपाचे बाइक खरीदें जो की लड़कों की हीरोगिरी में चार चांद लगा देती है. अगर आप किसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो वैसे तो आपको यह बाइक नजदीकी डीलरशिप से खरीदे जा सकती है लेकिन इसके अलावा आप लोगों से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। EMI Calculator के अनुसार इस बाइक को 7447 रुपए प्रति महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। बाकी की डिटेल्स आप लोग ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.