Hero की 125CC की ये मोटरसाइकिल ने राइडर और Pulsar के उड़ाए तोते, जाने की कीमत

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Hero 125cc Motorcycle: हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से अभी हाल ही में 125 सीसी के सेगमेंट में एक मोटरसाइकिल लॉन्च की गई है यह मोटरसाइकिल लॉन्च होते ही अच्छा रिकॉर्ड बना रही है अर्थात ग्राहक कि मोटरसाइकिल को खरीदने पसंद कर रहे हैं अगर आप भी हीरो कंपनी की लेटेस्ट मोटरसाइकिल जो की 125cc की सेगमेंट के अंतर्गत आता है यह हीरो एक्सट्रीम 125 आर है. इसे खरीदने का मूड बना रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

Hero 125cc Motorcycle

आपको बता दे की हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल की शुरुआत में ही जबरदस्त तरीके से जनवरी महीने में हीरो एक्सट्रीम 125 आर और मावेरिक 440 मोटरसाइकिल को लांच किया था. Hero Xtreme 125R मोटरसाइकिल को इस साल काफी अधिक मात्रा में खरीदा गया है.

जो की 125 सीसी के सेगमेंट की स्टाइलिश मोटरसाइकिल Hero Xtreme 125R के अंतर्गत आता है ।‌ अतः इसके आकर्षण लुक और डिजाइन की वजह से लोग इसे खरीदना पसंद कर रहे हैं. रिपोर्ट की बात करें , तो फरवरी में कंपनी ने 4.68 लाख यूनिट इसकी बेच दी है. यह डाटा फरवरी 2023 के मुकाबले 3.94 लाख यूनिट के हिसाब से 19% अधिक है। ‌

मोटरसाइकिलHero Xtreme 125R
इंजन साइज (सीसी)125
लांच महीनाजनवरी
बेची गई इकाइयाँ4.68 लाख यूनिट
वृद्धि19%

Hero Xtreme 125R की कीमत

हीरो एक्सट्रीम 125 आर मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो इसके सबसे बेस मॉडल की कीमत पर 99500 एक्स शोरूम है. जबकि ऑन रोड प्राइस कीमत 111922 रुपए है. इसके अंतर्गत कंपनी दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इसके सबसे टॉप वैरियंट की कीमत 117966 रुपए ऑन रोड प्राइस है. कीमत, ऑफर और अन्य डिटेल्स से संबंधित और जानकारी आप लोगों को नजदीकी शोरूम पर मिल जाती है। ‌

मॉडलHero Xtreme 125R
बेस मॉडल की कीमत99,500 एक्स शोरूम
ऑन रोड प्राइस1,11,922 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत1,17,966 रुपये

Hero Xtreme 125R का डिजाइन

बता दे कि यह एक स्पोर्ट्स कैटेगरी की मोटरसाइकिल होने वाली है. Hero Xtreme 125R में नेकेड स्ट्रीट फाइटर डिजाइन के साथ यह मोटरसाइकिल देखने में काफी शार्प लगती है. इतना ही नहीं इसमें पावरफुल इंजन नई टेक्नोलॉजी से युक्त शामिल किया गया है. अब तक की यह 125 सीसी की सेगमेंट की सबसे आकर्षक डिजाइन वाली स्कूटर कही जा सकती है ।‌

कैटेगरीस्पोर्ट्स
डिजाइननेकेड स्ट्रीट फाइटर
इंजनपावरफुल, नई टेक्नोलॉजी
सबसे आकर्षक डिजाइनहां

Hero Xtreme 125R में मिलता है पावरफुल इंजन

हीरो एक्सट्रीम 125r मोटरसाइकिल में कंपनी की तरफ से 125 सीसी का इंजन दिया गया है जो की इस बाइक के लिए ही खास तौर पर डेवलप किया गया है। ‌ इसके अलावा यह इंजन bs6 एयर कूल्ड होने के साथ-साथ पावरफुल है कि 8250 आरपीएम पर 11.4 बीएसपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 10.5 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ‌ इसके अलावा 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज हीरो एक्सट्रीम की यह मोटरसाइकिल देती है। ‌

इंजन विवरण
इंजन साइज (सीसी)125
बीएस6हां
पावर
8250 आरपीएम पर11.4 बीएसपी
टॉर्क
6000 आरपीएम पर10.5 न्यूटन मीटर
माइलेज66 किलोमीटर प्रति लीटर

Hero Xtreme 125R के Features

हीरो एक्सट्रीम 125 आर मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिजिटल टेकोमीटर, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो तेल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है इतना ही नहीं एलईडी हेडलाइट ब्रेक लाइट टेल लाइट डीआरएलसी मिलते हैं. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प की इस मोटरसाइकिल में 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया जाता है।‌

फीचर्सविवरण
इंस्ट्रूमेंट कंसोलडिजिटल
डिजिटल ओडोमीटरहां
डिजिटल स्पीडोमीटरहां
डिजिटल फ्यूल गेजहां
हजार्ड वार्निंग इंडिकेटरहां
डिजिटल टेकोमीटरहां
गियर इंडिकेटरहां
लो फ्यूल इंडिकेटरहां
लो तेल इंडिकेटरहां
सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटरहां
बैटरी12 वोल्ट
लाइटिंगएलईडी हेडलाइट, ब्रेक लाइट, टेल लाइट, डीआरएलसी

Hero Xtreme 125R‌ के स्पेसिफिकेशंस

जबकि Hero Xtreme 125R मोटरसाइकिल के अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें फाइव स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है जिसमें से एक गैर नीचे की तरफ बाकी के चार गियर ऊपर की तरफ लगते हैं. 57.8 मिलीमीटर का स्ट्रोक के साथ एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है. फ्यूल इंजेक्टेड मोटरसाइकिल में आपको 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 1.6 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी मिलती है। ‌

स्पेसिफिकेशंसविवरण
गियर बॉक्सफाइव स्पीड
गियर लेआउटऊपर 4, नीचे 1
स्ट्रोक (मिलीमीटर)57.8
कूलिंग सिस्टमएयर कूल्ड
फ्यूल इंजेक्टेडहां
फ्यूल टैंक कैपेसिटी (लीटर)10
रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी (लीटर)1.6

 


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.