
Hero कंपनी की मोटरसाइकिल लोगों को काफी पहले से ही पसंद आ रही है अगर अभी इस मोटरसाइकिल खरीदने पर विचार बना रहे हैं तो आपको बता दे कि इस आर्टिकल में हम हीरो ग्लैमर 125 मोटरसाइकिल के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें आपको 125 सीसी का इंजन दिया जा रहा है इसके अंतर्गत दो वेरिएंट उपलब्ध है दोनों ही पीरियड बजट फ्रेंडली कीमत के अंतर्गत आते हैं. धांसू फीचर और एडवांस डिजाइन के साथ लड़कों के दिलों पर यह बाइक अत्यधिक राज कर रही है.
Hero Glamour 125 Price
अगर आपके पास₹100000 का बजट है तो आप लोग इस बाइक को खरीद सकते हैं हीरो ग्लैमर की यह बाइक 96639 रुपए ऑन रोड प्राइस कीमत इंदौर के हिसाब से आ जाती है. इसके अलावा इसके अंतर्गत दो वेरिएंट उपलब्ध है दूसरी वेरिएंट ग्लैमर डिस्क एलॉय व्हील वाले वेरिएंट की कीमत 1,01,034 रुपए ऑन रोड प्राइस रखी गई है जैसे आप लोग किस्तों में खरीद सकते हैं.
हीरो ग्लैमर का फाइनेंस प्लान
इस मोटरसाइकिल को अगर आप ₹10000 डाउन पेमेंट के रूप में जमा करके खरीदने हैं तो 10% ब्याज की दर से अगले 3 साल के लिए प्रत्येक महीने 319 रुपए की किस्त देनी होगी और इस हिसाब से बैंक आपको 86639 रुपए का लोन अमाउंट पास कर देगी. इस दौरान अगले 3 सालों तक 26005 रुपए का टोटल ब्याज सहित 112644 पेमेंट करना होगा.
हीरो ग्लैमर का इंजन
इस मोटरसाइकिल में इंजन के रूप में आप लोगों को 124.7 सीसी का bs6 इंजन दिया गया है यह इंजन 7500 आरपीएम पर 10.39 बीएचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 10.4 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. हीरो ग्लैमर में आपको 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है और 550 किलोमीटर की रेंज के साथ 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है.
हीरो ग्लैमर के दमदार फीचर्स
जबकि फीचर के रूप में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर एवरेज स्पीड इंडिकेटर स्टंट अलार्म डिजिटल ट्रिप मीटर नो फ्यूल इंडिकेटर क्लॉक सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर 12 वोल्ट की बैटरी ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन डीआरएलएस एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी तैल लाइट एलईडी टर्न और हाइलोजन बल्ब पास लाइट और किक तथा इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे फीचर दिए जा रहे हैं.
हीरो ग्लैमर के स्पेसिफिकेशंस
इस मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशंस की बात करें इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन भारत रेड कैंडी ब्लेसिंग रेड और टेक्नो ब्लू मेट ब्लैक कलर ऑप्शन दिया जाता है. जबकि 95 किलोमीटर प्रति घंटा कैसे तुम टॉप स्पीड के साथ फाइव स्पीड गियर बॉक्स चैन ड्राइव ट्रांसमिशन एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम फ्यूल इंजेक्टेड मोटरसाइकिल है ।
10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 1.4 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी bs6 फेस 2 स्टैंडर्ड एमिशन टेलिस्कोप एंड सस्पेंशन और फाइव स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन दिया गया है इतना ही नहीं फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क तथा ड्रम IBS ब्रेकिंग सिस्टम 20 के अंतर्गत मौजूद है 18 इंच की फ्रंट और रियर व्हील साइज के साथ एलॉय व्हील्स ट्यूबलेस टायर के साथ दिए जाते हैं।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
मॉडल | हीरो ग्लैमर 125 |
इंजन सीसी | 124.7 |
पावर | 10.39 बीएचपी @ 7500 आरपीएम |
टॉर्क | 10.4 न्यूटन मीटर @ 6000 आरपीएम |
माइलेज | 55 किलोमीटर प्रति लीटर |
टॉप स्पीड | 85 किलोमीटर प्रति घंटा |
गियर बॉक्स | फ़ाइव स्पीड |
ब्रेकिंग सिस्टम | फ्रंट और रियर डिस्क, IBS |
सस्पेंशन | टेलिस्कोपिक (फ्रंट), फ़ाइव स्टेप एडजेस्टेबल (रियर) |
व्हील साइज | 18 इंच (फ्रंट और रियर) |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 10 लीटर |
रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी | 1.4 लीटर |
रिटेल प्राइस (इंदौर) | ₹96,639 (डिस्क), ₹1,01,034 (डिस्क एलॉय व्हील्स) |
फाइनेंस प्लान | ₹10,000 डाउन पेमेंट, 3 साल, 10% ब्याज, ₹319/महीना, टोटल ब्याज सहित ₹1,12,644/3 साल |

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.