
Harley X440 मोटरसाइकिल: टू व्हीलर में हीरो अपनी लेटेस्ट बाइक पेश करने वाला है जो डिजाइन और फीचर के अनुसार रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक को टक्कर देने वाली है. यह बाइक हार्ले x440 है. जो मार्केट में लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार ही है. हालांकि इस कब लांच किया जाएगा इससे संबंधित कंपनी ने कोई अपडेट तो नहीं दिया है लेकिन कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बहुत जल्द ही इसी साल हार्ले एक्स 440 मोटरसाइकिल लॉन्च होने से संबंधित पड़ेगा उठने वाला है।
Harley X440 मोटरसाइकिल जल्द होगी लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी हाल ही में कुछ समय पहले ही हीरो कंपनी ने Hurikan, Hurikan 440 और Nightster 440 मोटरसाइकिल का ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया था। लेकिन इनमें से किसी एक बाइक हार्ले एक्स 440 होने का अनुमान है। जिसमें आप लोगों को 440 सीसी का इंजन मिलने के साथ-साथ यह बाइक काफी बंपर फीचर्स के साथ मार्केट में लांच होने वाली है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन के हिसाब से यह बाइक रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक को टक्कर देगी।
Harley X440 मोटरसाइकिल का डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें तो हीरो के इस मोटोकॉर्प ने इस बाइक के कुछ फोटो जारी किए हैं. फोटो के मुताबिक Harley X440 मोटरसाइकिल की डिजाइन लगभग रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक के समान ही हो सकती है. हालांकि थोड़ा बहुत परिवर्तन देखने के लिए मिलने वाला है। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह काफी अच्छा परफॉर्म कर सकती है जो दूसरी कई सारी केटीएम जैसी ब्रांड को टक्कर देगी। क्योंकि इसमें कई सारे आधुनिक फीचर मिलने वाले हैं जो शायद ही रॉयल एनफील्ड में होंगे।
Engine Specifications | Other Specifications |
---|---|
Engine Capacity: 440 cc | Mileage – ARAI: 35 kmpl |
Transmission: 6 Speed Manual | Kerb Weight: 190.5 kg |
Fuel Tank Capacity: 13.5 litres | Seat Height: 805 mm |
Harley X440 Motorcycle Price
कीमत की बात करो तो कुछ रिपोर्ट में बात दावा किया जाता है कि हार्ले एक्स 440 मोटरसाइकिल की भारत में शुरुआती कीमत (Harley X440 Motorcycle Price) दिल्ली एक्स शोरूम 2,39,500 रुपए से शुरू हो सकती है. जबकि इसके टॉप वैरियंट की कीमत ₹279500 तक जा सकती है क्योंकि टॉप वैरियंट में फीचर्स और भी आधुनिक मिलने वाले हैं। जबकि इसके दूसरे वेरिएंट जिसकी कीमत 269500 होने वाली है जिसमें डिस्क ब्रेक जैसे कई सारे स्पेस होने का अनुमान है।
Harley X440 Motorcycle Specifications
अतः Harley X440 Motorcycle में 440 सीसी का इंजन, 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, 190.5 किलोग्राम कर्ब वेट, 13.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी होने वाली है इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि 805 मिनी की सीट हाइट जैसे कई सारे आधुनिक फीचर भी दिए गए हैं 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है। जिसके हैंडल्स पकड़ने में काफी अनुभव अच्छा मिलता है । यह भाई 6000 आरपीएम पर अधिकतम 27 भाप की पावर जेनरेट करती है।
इसके अलावा 4000 आरपीएम पर अधिकतम 48 न्यूटन मीटर अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। Dual Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट ब्रेक डिस्क मिलता है इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि 1 साल की मैन्युफैक्चर गवर्नमेंट टीवी आपको दी जा रही है। आधुनिक फीचर की बात करें तो सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, सर्कुलर हैंड लैंप, स्पोर्टी एग्जोस्ट पाइप और वाइड हेंडलबार भी मिलने वाला है।
Power & Performance | Brakes, Wheels & Suspension |
---|---|
Displacement: 440 cc | Front Suspension: KYB Upside-down Forks 43mm |
Max Power: 27 bhp @ 6000 rpm | Rear Suspension: Twinshock Absorbers, 7 Step Preload adjustable |
Max Torque: 38 Nm @ 4000 rpm | Braking System: Dual Channel ABS |
Mileage – ARAI: 35 kmpl | Front Brake Type: Disc |
Dimensions & Chassis | Manufacturer Warranty |
---|---|
Kerb Weight: 190.5 kg | Standard Warranty: – |
Seat Height: 805 mm | Standard Warranty: – |
Ground Clearance: 170 mm | |
Overall Length: 2168 mm |
Features | |
---|---|
Touch Screen Display: No | Battery: – |
Instrument Console: Digital | Front Storage Box: No |
Odometer: Digital | Under Seat Storage: No |
Speedometer: Digital | Mobile App Connectivity: No |

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.