होंडा शाइन की घटिया खड़ी कर देगी Hero Passion XTEC का ये नया एडिशन, इतनी है कीमत

Hero Passion XTEC का फाइनेंस प्लान
Hero Passion XTEC का फाइनेंस प्लान
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Hero Passion XTEC मोटरसाइकिल काफी लंबे समय से भारतीय लोगों की पसंद बनी हुई है अगर आप लोग इस मोटरसाइकिल खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो बता दे की हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से पेश की जाने वाली इस मोटरसाइकिल में आप लोगों को एडवांस फीचर दमदार इंजन दिया गया है. जो कि इसकी कीमत के हिसाब से कही ज्यादा है. इसमें आपको एडवांस फीचर तो मिलते ही है।‌

इसके अलावा आपके लिए रोजाना दिनचर्या के काम करने के लिए यह अच्छी मोटरसाइकिल साबित हो सकती है. क्योंकि इसका इंजन माइलेज भी अच्छा देता है और उसमें आपको टीएफटी स्क्रीन जैसे फीचर भी दिए गए हैं. इतना ही नहीं हीरो पैशन एक्सटेक मोटरसाइकिल में दमदार डिजाइन दिया गया है. जिसकी मदद से काफी भारी सामान भी इसे कैरी किया जा सकता है. आईए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर के बारे में। ‌

Hero Passion XTEC की कीमत

हीरो पैशन एक्सटेक मोटरसाइकिल कीमत की बात करें तो इसे 96177 ऑन रोड प्राइस कीमत पर खरीदा जासकता है. इसके अंतर्गत कंपनी ने दो वेरिएंट को पेश किया है दूसरे वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 100529 रुपए ऑन रोड प्राइस कीमत है. जिसमें आपको डिस्क ब्रेक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. जबकि पहले वाले वेरिएंट में आपको ड्रम ब्रेक और एलॉय व्हील्स मिलते हैं.

Hero Passion XTEC का फाइनेंस प्लान

हीरो पैशन की इस मोटरसाइकिल को आप फाइनेंस प्लान के अंतर्गत किस्तों में भी खरीद सकते हैं. इसके लिए अगर आप 4808 रुपए डाउन पेमेंट के रूप में जमा करते हैं, तो प्रति महीने 10% ब्याज की दर से 3 साल के लिए 3299 रुपए की किस्त देनी होगी. इस हिसाब से टोटल ब्याज 27395 और टोटल अबाउट 118763 होगा।‌

Hero Passion XTEC के फीचर

इसमें आपको 3 कलर ऑप्शन (Hero Passion XTEC Colour Option) दिए जाते हैं इसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट फुल डिजिटल फोटो मीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल फ्यूल केज जो एसएमएस अलर्ट स्टंट अलार्म डिजिटल ट्रिप मीटर लो फ्यूल इंडिकेटर सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर 12 वोल्ट की बैटरी जो 3 एम्पीयर की धारा प्रवाहित करती है. इसके अलावा अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल एप कनेक्टिविटी डीआरएलएस ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट हाइलोजन बल्ब हाइलोजन बल्ब टर्न सिग्नल और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.

Hero Passion XTEC Engine: जबकि इस मोटरसाइकिल के इंजन की बात करें तो इसमें आपको कंपनी की तरफ से 113.2 cc का पावरफुल BS6 इंजन दिया जाता है. इसमें कूलिंग के लिए एयर कूल्ड सिस्टम‌ दिया गया है. इस इंजन की मदद से अधिकतम पावर 9 BHP और 9.79 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट किया सकता है.

इसके अलावा एडिशन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Hero Passion XTEC में 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, 590 किलोमीटर की राईडिंग रेंज, 90 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड, चार स्पीड गियरबॉक्स, फ्यूल इंजेक्टेड मोटरसाइकिल होने के साथ 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 1.6 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी दी गई है.

विशेषताविवरण
कीमत96177 ऑन रोड प्राइस (ड्रम ब्रेक, एलॉय व्हील्स)
100529 ऑन रोड प्राइस (डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील्स)
इंजन113.2 cc BS6 एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर, 9 BHP पावर, 9.79 NM टॉर्क
माइलेज55 किलोमीटर प्रति लीटर
राइडिंग रेंज590 किलोमीटर
टॉप स्पीड90 किलोमीटर प्रति घंटा
गियरबॉक्स4 स्पीड
फ्यूल कैपेसिटी10 लीटर, 1.6 लीटर रिजर्व
फीचर्सडिजिटल इंस्ट्रूमेंट मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल केज, एसएमएस अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर, USB चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक हेडलाइट, LED हेडलाइट, LED ब्रेक लाइट, हाइलोजन बल्ब, हाइलोजन बल्ब टर्न सिग्नल
फाइनेंस प्लान4808 रुपये डाउन पेमेंट, 3 साल के लिए 3299 रुपये की किस्त, टोटल ब्याज 27395, टोटल अबाउट 118763