
Honda Activa 6G स्कूटर काफी लोकप्रिय स्कूटर के अंतर्गत आते हैं कंपनी अभी वर्तमान में इसके अपडेटेड जेनरेशन की स्कूटर को लाने की तैयारी कर रही है तो ऐसे में पुराने स्कूटर की कीमत काफी कम हो चुकी है अगर आप भी जाना चाहते हैं कि किस प्रकार इसके पुराने स्कूटर खरीदे जाएं तो आज के इस आर्टिकल को आप पूरा कर सकते हैं।
हम आप लोगों को बता देंगे कि आप 6GB जेनरेशन का यह आर्टिकल मात्र ₹20000 के अंतर्गत खरीद सकते हैं जो की एक मोबाइल फोन की कीमत है. ऐसा डील आपके लिए बार-बार नहीं आती इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसका फायदा उठाकर अभी इस स्कूटी को घर लेकर आ जाइए. इस स्कूटी में आप लोगों को फिलहाल अभी के समय टोटल पांच वेरिएंट उपलब्ध कराए जाते हैं. आईए जानते हैं इनकी कीमत और सभी डिटेल्स !
Honda Activa 6G की कीमत
होंडा की इस एक्टिव 6G स्कूटी की कीमत की बात करें तो अगर इसकी लेटेस्ट मॉडल को आप खरीदने जाते हैं तो इसकी कीमत 90485 रुपए ऑन रोड प्राइस है. जबकि इसकी सबसे टॉप वैरियंट की कीमत 97545 ऑन रोड प्राइस है.
हर एक वेरिएंट की कीमत में अलग-अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन होने की वजह से कीमतों में भी अंतर है. लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी वेबसाइट बताने वाले हैं जिसकी वजह से आप लोग मात्र 20 हजार रुपए में इसे खरीद सकते हैं।
विवरण | विवरण |
---|---|
लेटेस्ट मॉडल की कीमत | 90,485 रुपये (ऑन रोड) |
टॉप वेरिएंट की कीमत | 97,545 रुपये (ऑन रोड) |
पुराने मॉडल की कीमत | 20,000 रुपये |
इंजन | 109.51 सीसी (BS6) |
पावर | 7.73 बीएचपी @ 8000 आरपीएम |
टॉर्क | 8.90 न्यूटन मीटर @ 5500 आरपीएम |
माइलेज | 47 किलोमीटर प्रति लीटर |
रेंज | 249.1 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 85 किलोमीटर प्रति घंटा |
बैटरी | 12 वोल्ट |
ब्रेक लाइट | एलईडी |
टेल लाइट | एलईडी |
हेडलाइट | हाइलोजन बल्ब |
टर्न सिग्नल | हाइलोजन बल्ब |
स्टार्ट ऑप्शन | किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 5.3 लीटर |
रिजर्व कैपेसिटी | 1.3 लीटर |
ट्रांसमिशन | CVT ऑटोमेटिक |
कूलिंग सिस्टम | एयर कूल्ड |
रंग विकल्प | 9 रंग |
मिलेगी बेहतर परफॉर्मेंस
स्कूटर की बात है तो यह एक लेडिस स्टाइल स्कूटर है जिसमें आप लोगों को 109.51 सीसी का bs6 इंजन दिया गया है यह इंजन 8000 आरपीएम पर 7.73 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.90 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज 249.1 किलोमीटर की रेंज और 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है
लड़कियों के लिए फीचर्स
जबकि इस स्कूटर में लड़कियों की सुरक्षा की दृष्टि से काफी सारे फीचर्स दिए जा रहे हैं इसमें आप लोगों को सैलरी राइटिंग के सभी पिक्चर दिए गए हैं इसके अलावा एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, फ्यूल गेज, एनालॉग टेकोमीटर, 12 वोल्ट की बैटरी, एलईडी ब्रेक लाइट उपलब्ध है.
इसके अलावा एलइडी टैल लाइट, हाइलोजन बल्ब हैडलाइट और हाइलोजन बल्ब टर्न सिग्नल भी दिया गया है. जबकि स्पेसिफिकेशंस के रूप में आपको इसमें किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट करने का ऑप्शन के साथी टोटल नो कलर ऑप्शन उपलब्ध कराए गए हैं. इसमें CVT Automatic ट्रांसमिशन, एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम, 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 1.3 लीटर के बीच जरूर की कैपेसिटी भी दी गई है.
इस वेबसाइट पर मिल रही है बढ़िया
अगर आप लोग इस Honda Activa 6G मात्र ₹20000 में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए सेकंड हैंड स्कूटर की तरफ जा सकते हैं. quikr.com वेबसाइट पर आप लोगों को 24 घंटे पहले इस होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर को लिस्ट किया गया है.
यह साल 2022 का मॉडल है जिसकी फोटो में देखने के हिसाब से कंडीशन काफी अच्छी दिखाई दे रही है इसके अलावा यह स्कूटर अभी तक 10000 किलोमीटर तक चलाया गया है और इसका एक ही मालिक है। इसके सभी लेटेस्ट मॉडल के फीचर्स के बारे में तो हमने आपके ऊपर बता दिया है.

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.