मात्र 25000 में घर ले आए Honda Activa 6G यह शानदार स्कूटर, झक्कास फीचर के साथ कीमत है कम

Honda Activa 6G को खरीदे 25000 में
Honda Activa 6G को खरीदे 25000 में
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Honda Activa 6G को किसी से इंट्रोड्यूस करने की आवश्यकता नहीं है. वैसे तो सभी लोग इसके बारे में बहुत ही अधिक और अच्छे से जानते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि कंपनी इसके अपग्रेड मॉडल होंडा एक्टिवा 7g पर काम कर रही है. किसी भी समय इसी साल के अंत तक इसे लॉन्च किया जा सकता है लेकिन इससे पहले अगर आप इसके पुराने मॉडल एक्टिवा 6G को करने पर विचार कर रहे हैं तो इसको आप लोग ₹25000 में डाउन पेमेंट के रूप में जमा करके घर पर लेकर जा सकते हैं बाकी का पेमेंट आपको किस में करना होगा.

Honda Activa 6G की कीमत

होंडा एक्टिवा 6G मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो बाइक वाले की रिपोर्ट के अनुसार 90485 रुपएऑन रोड प्राइस कीमत इसकी है. इसके अलावा इसके अंतर्गत कंपनी ने पांच वेरिएंट पेश की है इसके सबसे टॉप वैरियंट की कीमत 97545 रुपए ऑन रोड प्राइस रखी गई है यानी कि आप लोगों को 1 लाख से कम रुपए में ही यह मोटरसाइकिल मिल जाती है अगर आप लोग इसे किस्तों में करना चाहते हैं तो उसके लिए फाइनेंस प्लान की तरह जा सकते हैं। ‌

VariantPrice (On-Road)
Standard₹90,485
Deluxe₹97,545

Honda Activa 6G को खरीदे 25000 में

अगर आपके पास 25000 रुपए का बजट है तब आप लोग इस मोटरसाइकिल को खरीद सकते हैं इसके लिए ₹25000 डाउन पेमेंट के रूप में जमा करना होगा एमी कैलकुलेटर के अनुसार इस हिसाब से आप लोगों को 10% ब्याज की दर से 3 साल के लिए 2365 की किस्त प्रति महीने देनी होगी. इतना ही नहीं इस हिसाब से कोई ब्याज 19655 का और टोटल अमाउंट 85140 रुपए का पेमेंट करना होगा। ‌

DetailsAmount
डाउन पेमेंट₹25,000
ब्याज की दर10%
किस्त प्रति महीने (3 साल के लिए)₹2,365
कुल ब्याज₹19,655
कुल अमाउंट₹85,140

Honda Activa 6G का इंजन

होंडा एक्टिवा 6G मोटरसाइकिल में काफी पावरफुल इंजन कंपनी की तरफ से दिया जाता है इसके अंतर्गत आप लोगों को 109.51 सीसी का भी s6 इंजन दिया गया है यह इंजन इतना अधिक पावरफुल है कि 8000 आरपीएम पर 7.73 BHP की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.90 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा 47 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ कैसे चलाया जा सकता है।

FeatureDetails
कीमत₹90,485 से ₹97,545 (ऑन रोड, पुने)
इंजन109.51 सीसी, 7.73 BHP @ 8000 आरपीएम, 8.79 न्यूटन मीटर @ 5500 आरपीएम
माइलेज47 किलोमीटर प्रति लीटर
फीचर्सएनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एनालॉग टेकोमीटर, दो ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, लो आयल इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, 12 वोल्ट की बैटरी, 18 लीटर की स्टोरेज, हाइलोजन बल्ब, एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक लाइट
स्पेसिफिकेशंसकेक एंड इलेक्ट्रिक स्टार्ट, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, थ्री स्टेप रियर एडजस्टेबल सस्पेंशन, एयरपोर्ट इंजन कूलिंग सिस्टम, 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, bs6 फेस 2 एमिशन स्टैंडर्ड, सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, 106 किलोग्राम वजन, ऑटोमेटिक गियर शिफ्टिंग, एक सिलेंडर, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, 85 किलोमीटर प्रति घंटा टॉप स्पीड, 249.1 किलोमीटर की राइडिंग रेंज

Honda Activa 6G के फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल के अंतर्गत 6G जेनरेशन वाली स्कूटर में आप लोगों को काफी सारे ऑटोमेटिक फीचर्स दिए जाते हैं इसमें आप लोगों को एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एनालॉग टेकोमीटर, दो ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, लो आयल इंडिकेटर और लो बैट्री इंडिकेटर भी दिया गया है इतना ही नहीं 12 वोल्ट की बैटरी 18 लीटर की अंदर सेट स्टोरेज हाइलोजन बल्ब समित एलईडी हेडलाइट और एलईडी ब्रेक लाइट भी दी गई है.

Honda Activa 6G के स्पेसिफिकेशंस

यह लेडिस स्टाइल मोटरसाइकिल लड़कियों को बहुत ही अधिक पसंद आती है क्योंकि Honda Activa 6G के अंतर्गत केक एंड इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया गया है इतना ही नहीं टेलिस्कोप फ्रंट सस्पेंशन थ्री स्टेप रियर एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है. इतना ही नहीं इसमें कूलिंग सिस्टम के लिए एयरपोर्ट इंजन दिया गया है|

और 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 1.3 लीटर की तरह फ्यूल कैपेसिटी, bs6 फेस 2 एमिशन स्टैंडर्ड, सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, 106 किलोग्राम इसका कुल वजन, ऑटोमेटिक गियर शिफ्टिंग, एक सिलेंडर, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, 85 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड 249.1 किलोमीटर की राईडिंग रेंज दी गई है। ‌