Honda Activa Electric Scooter : अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए आर्टिकल में हम आपको बता दें कि होंडा इलेक्ट्रिक अपनी नई मोटरसाइकिल को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बजट की बीदर होने वाली है जिसे आप लोग आसानी से खरीद सकते हैं इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक इसमें आपको 200 किलोमीटर की रेंज भी दी जा रही है. भारतीय बाजारों में ऐसे होंडा एक्टिवा ईवी के नाम से लांच किया जाएगा.
Attribute
Details
Launch Name
Honda Activa EV
Expected Launch Date
Within the next few months
Price (India)
Estimated to be around ₹1,00,000
Range
Approximately 200 kilometers on a single charge
Battery
3 kW battery pack, supports superfast charging, full charge in 3 hours
Estimated Range Variability
Some reports suggest a range of 100 to 150 kilometers
Wheels and Tires
12-inch alloy wheels, wrapped tubeless tires
Front Suspension
Telescopic front fork
Rear Suspension
Preload adjustable mono-shock
Braking System
Combined braking system, front and rear disc brakes, drum brakes in other variants
Additional Features
LED headlamp, flat seat, Activa-like design, touch screen display, USB charging port, Bluetooth connectivity, navigation system, digital tachometer, digital speedometer, digital fuel gauge, digital trip meter
Honda Electric Scooter
होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे अभी तक मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है ऐसे गरीबों का बादशाह इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसकी कीमत बहुत ही कम होने वाली है जानकारी के मुताबिक 200 किलोमीटर रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप लोगों को तगड़े फीचर मिलने वाले हैं जबकि इसकी कीमत एक लाख रुपए के आसपास होने का अनुमान लगाया गया है। इसे आगामी कुछ ही महीना में लॉन्च किया जा सकता है.
बैटरी डीटेल्स
होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो यह एक्टिवा इलेक्ट्रिक व्हीकल में आप लोगों को काफी पावरफुल बैटरी मिल सकता है यह लगभग 3 किलोवाट का बैट्री पैक होने का अनुमान है जिसमें एक बार चार्ज पर आप 200 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
और इतना ही नहीं यह बैटरी सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी और 3 घंटे में फुल चार्ज होने की क्षमता रखती है. जबकि कुछ रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि इस बैटरी पाक की मदद से 100 किलोमीटर से 150 किलोमीटर तक की रेंज स्कूटर में मिल सकती है.
Honda Activa EV फीचर्स
एक्टिव इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स के रूप में आप लोगों को 12 इंच के एलॉय व्हील्स, रैप्ड ट्यूबलेस टायर, प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनो शॉप पीछे की तरफ और आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क दिया जा रहा है.
इसमें आप लोगों को मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा रहा है जिसके वजह से लेखक की सुरक्षा मजबूत हो जाती है तथा फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ ही ड्रम ब्रेक भी दूसरे वेरिएंट में मिल सकते हैं. इसमें आपको कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही और भी कई सारे फीचर्स मिलने वाले हैं.
Honda Electric Scooter के अन्य फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगर दूसरे फीचर्स की बात करो तो इसमें आप लोगों को एलइडी हेडलैंप, फ्लैट सीट, एक्टिवा से मिलता जुलता डिजाइन, टच स्क्रीन डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन सिस्टम, डिजिटल टेकोमीटर , डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल ट्रिप मीटर, जैसे कई सारे फीचर्स मिल सकते हैं. जिनके बारे में अभी कंपनी की तरफ से पुष्टि की मुहर नहीं लगाई गई.
मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.