
2025 Honda Africa Twin: अगर आप एक पावरफुल इंजन वाली एडवेंचर बाइक की तलाश कर रहे हैं जिनको पहाड़ों पर चलना आसान हो और काफी दमदार रफ्तार के साथ ऐसे चला जा सके तो ऐसी स्थिति में आपको होंडा अफ्रीका ट्विन मोटरसाइकिल को खरीदना चाहिए .
क्योंकि इस मोटरसाइकिल में आपको 1082 सीसी का पावरफुल इंजन दिया जा रहा है इसके अलावा 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 6 स्पीड गियर बॉक्स भी इसमें मिल जाता है। आईए जानते हैं क्या-क्या खास है?
2025 Honda Africa Twin
हवा की इस आर्टिकल में हम आप लोगों को होंडा अफ्रीका ट्विन मोटरसाइकिल के 2025 मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि किसी वक्त लॉन्च किया जा सकता है कंपनी इस एडवेंचर मोटरसाइकिल की न्यू वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
इस न्यू वर्जन के अंतर्गत आप लोगों को नए कलर ऑप्शन और कुछ ग्राफिक शामिल मिल सकते हैं. इसके मैकेनिक फीचर्स में कोई भी बदलाव नहीं किए जाने वाला है. आईए जानते हैं इसमें आपको परफॉर्मेंस के लिए क्या-क्या मिलता है?
Variant | DCT (Dual Clutch Transmission) | MT (Manual Transmission) |
Frame Type | Semi Double Cradle | |
Front Suspension (Type) | Telescopic | |
Rear Suspension (Type) | Pro-Link |
परफॉर्मेंस
2025 मॉडल की Honda Africa Twin मोटरसाइकिल में परफॉर्मेंस के लिए 1082 सीसी का पावरफुल इंजन दिया जा रहा है जो की 7500 आरपीएम पर 97.89 बीएचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 103 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। इसके अलावा आपको 24 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज तथा 588 किलोमीटर की रेंज और 200 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड भी इस बाइक में मिल जाती है.
2025 Honda Africa Twin के फीचर्स
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग मॉडल में आपको कुछ ही बदलाव देखने के लिए मिलने वाले हैं और न्यू कलर ऑप्शन मिलेंगे जबकि इसके पुराने मॉडल में टेलीस्कोपिक 4K फ्रेंड सस्पेंशन और प्रो लिंक रियल सस्पेंशन के साथ ही Switchable ABS ब्रेकिंग सिस्टम फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर दिए जा रहे हैं इसके अलावा इसकी फीचर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-
Variant | DCT (Dual Clutch Transmission) | MT (Manual Transmission) |
Type | Liquid-cooled, 4 Stroke, SI Engine | |
No of Cylinders | 2 | |
Valve System | Overhead Camshaft (OHC) Type | |
Displacement | 1082.96 cc | |
Max Power | 73.0 kW @ 7500 rpm | |
Max Torque | 103 N-m @ 6000 rpm | |
Fuel System | Fuel Injection | |
Bore X Stroke | 92.000 x 81.455 | |
Compression Ratio | 10.0:1 |
- डिजिटल ओडोमीटर
- डिजिटल स्पीडोमीटर
- डिजिटल फ्यूल गेज
- डिजिटल ट्रिप मीटर
- टच स्क्रीन डिस्प्ले
- हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर
- कॉल और एसएमएस अलर्ट
- मोबाइल एप कनेक्टिविटी
- गियर इंडिकेटर
- लो फ्यूल इंडिकेटर
- लो बैटरी इंडिकेटर (12 वोल्ट की बैटरी)
- ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन
- DRLS
- एलईडी हेडलाइट
- एलईडी ब्रेक लाइट
- एलईडी टेल लाइट
- USB चार्जिंग पोर्ट
- ट्रेक्शन कंट्रोल
- क्रूज कंट्रोल
2025 Honda Africa Twin की कीमत
होंडा की अपकमिंग मोटरसाइकिल की कीमत भारतीय मार्केट में हर किसी के बजट के बाहर होने वाली है ना की रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मोटरसाइकिल आप लोगों को लगभग 16 लाख 1500 रुपए दिल्ली एक्स शोरूम पर मिल सकती है.
अगर आपको पहाड़ों पर बाइक राइडिंग करने का शौक है तो यह बाइक आपके लिए बढ़िया होने वाली है क्योंकि इसकी कीमत भी बढ़िया होने के साथ ऐसा तगड़ा इंजन दिया गया है। इसे आप फाइनेंस प्लान के अंतर्गत भी खरीद सकते हैं।

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.