Royal Enfield के लिए मुसीबत बनी Honda CB350 लेटेस्ट बाइक, रेट्रो लुक के साथ भारत में हुई लॉन्च !

Royal Enfield के लिए मुसीबत बनी Honda CB350 लेटेस्ट बाइक, रेट्रो लुक के साथ भारत में हुई लॉन्च !
Royal Enfield के लिए मुसीबत बनी Honda CB350 लेटेस्ट बाइक, रेट्रो लुक के साथ भारत में हुई लॉन्च !
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Honda CB350 Latest Bike: भारत में बाइक निर्माता कंपनी होंडा के द्वारा सीवी 350 होंडा की लेटेस्ट बाइक (Honda CB350 Latest Bike) को लांच कर दिया है. प्रीमियम डिजाइन के साथ इसके अंतर्गत आप लोगों को 350 सीसी का इंजन देखने के लिए मिलता है। इस बाइक की एक्स शोरूम पर कीमत (Honda CB350 Price) के बारे में भी जानकारी मिल चुकी है जिसके बारे में आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं।

Honda CB350 Price In India

होंडा की लेटेस्ट बाइक होंडा cb350 कि भारत में एक्स शोरूम पर कीमत (Honda CB350 Price In India) की बात करें तो दी गई जानकारी के अनुसार यह भारत में 1,99,900 रुपए से शुरू होकर 2,17,800 रुपए तक एक्सेस शोरूम पर इसकी कीमत उपलब्ध है. रेट्रो डिजाइन पर बनाई गई प्रीमियम बाइक आपको इतनी कम दाम में मिल रही है इसलिए यह रॉयल एनफील्ड जैसे दूसरे बड़े ब्रांड के लिए मुसीबत बन चुकी है. ‌ कीमत कम होने के साथ-साथ इसमें कई सारे फीचर और बहुत सारे ऑप्शन दिए गए हैं।

Honda CB350 के Feature

वैसे तो होंडा CB350 बाइक को कई सारे कलर ऑप्शन में मार्केट में लॉन्च किया गया है. जिसमें आप लोगों को प्रीमियम डिजाइन के साथ-साथ बहुत सारे कलर ऑप्शन देखने के लिए मिलते हैं. 348 सीसी का लिक्विड कॉल इंजन इस मोटरसाइकिल Honda CB350 में देखने के लिए मिलता है जो की काफी पावरफुल इंजन होने के साथ-साथ इसमें रेट्रो और लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं |

Royal Enfield के लिए मुसीबत बनी Honda CB350 लेटेस्ट बाइक, रेट्रो लुक के साथ भारत में हुई लॉन्च !
Royal Enfield के लिए मुसीबत बनी Honda CB350 लेटेस्ट बाइक, रेट्रो लुक के साथ भारत में हुई लॉन्च !

जिससे आप लोग अपने मोबाइल फोन की चार्जिंग नेविगेशन डिजिटल डिसप्ले और ड्राइव एनालॉग भी दिया गया है। ‌ इसी के साथ फुल एलइडी हेडलैंप और फायर रिंग टाइप एलईडी विकर्स भी दिए गए हैं। कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार डिस्प्लेसमेंट 348.36CC अधिकतम नेट पावर 15.5KW @5500 RPM, Maximum Net Torque 30N-m @3000 RPM दिया गया है |

इसके अलावा आप लोगों को PGM – FI फ्यूल सिस्टम देखने के लिए मिलता है। इसमें आप लोगों को बाइक स्टार्ट करने के लिए सेल्फ स्टार्ट फीचर भी दिया गया है और Honda CB350 में पांच गियर दिए गए हैं। इसी के साथ क्लच की बात करें तो Multiple Wet Clutch दिया गया है। यह Honda CB350 बाइक दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है।‌ जिसमें डीएलएस और डीएक्स प्रो देखने के लिए मिलने वाला है।

Honda CB350 कलर ऑप्शन

  • प्रीशियस रेड मेटैलिक
  • पर्ल इग्नियस ब्लैक
  • मैट क्रस्ट मेटैलिक
  • मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक
  • मैट ड्यून ब्राउन