अपाचे को धूल चटाएगी, केटीएम की उड़ जाएगी नींदे, जब मार्केट में लांच होगी Honda CB500X गदर मोटरसाइकिल

Honda CB500X की कीमत
Honda CB500X की कीमत
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली ।‌ भारत में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल मौजूद है लेकिन अब हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया बजट के अंतर्गत बताया गया है कि भारत में मैन्यूफैक्चरिंग लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में म आपको बता दे की होंडा की एक अपकमिंग बाइक Honda CB500X को देखकर अपाचे केटीएम जैसी बड़ी-बड़ी ब्रांड धूल चाटने वाली है क्योंकि इसकी कीमत से लेकर इसमें काफी शानदार इंजन दिया गया है।

वैसे तो होंडा की मोटरसाइकिल बजट के भीतर आती है लेकिन इस मोटरसाइकिल में इतनी ज्यादा शानदार फीचर दिए गए हैं कि इसको गरीब लोगों के बजट से बाहर रखा गया है क्योंकि यह एक प्रीमियम मोटरसाइकिल होने के साथ-साथ पावरफुल इंजन इसमें मिलता है जो की काफी अच्छी टॉप स्पीड के साथ पावर भी जनरेट करता है। ‌ अगर आपको लेटेस्ट मोटरसाइकिल चलाने का शौक है तो यह मोटरसाइकिल आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। क्योंकि इसका लुक एकदम स्पोर्टी होने के साथ-साथ प्रीमियम भी है।

Honda CB500X की कीमत

बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल सेक्टर की वेबसाइट पर होंडा की अपकमिंग मोटरसाइकिल के संबंध में खबरें वायरल हो रही है. इस अपकमिंग मोटरसाइकिल का नाम होंडा cb500 एक्स मोटरसाइकिल रखा गया है। जिसकी अनुमानित कीमत (Honda CB500X Price) 6,90,000 से लेकर 7,20,000 के बीच में हो सकती है। ‌ कंपनी की तरफ से इसके संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसा अरमान है कि इस मोटरसाइकिल को बहुत जल्दी भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

कब होगी लॉन्च होंडा cb500 एक्स

भारत में जब Honda CB500X मोटरसाइकिल का लॉन्च किया जाएगा तो यह बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर देने वाली है जिसमें केटीएम से लेकर अपाचे भी शामिल है. क्योंकि इसका डिजाइन इन कंपनियों से काफी मिलता-जुलता है. केटीएम के अलावा यह मोटरसाइकिल V – Strom 650 XT, Moto Morini X – Cape और होंडा ns500 तथा सुजुकी की कुछ मोटरसाइकिल से इस की तुलना हो सकती है।

हालांकि लांचिंग की बात की जाए तो इसे फरवरी 2024 यानी इसी महीने लॉन्च करने की संभावना है। इसके 2023 के मॉडल के तीन वेरिएंट का मार्केट में उपलब्ध है। लेकिन 2024 के मॉडल के कितने वैरीअंट मार्केट में पेश होने वाले हैं इसकी जानकारी भी नहीं दी है। ‌ कंपनी ने अभी फिलहाल इसका सस्पेंशन बनाए रखा हुआ है. आईए जानते हैं इसमें क्या-क्या फीचर हो सकते हैं?

क्या होंगे Honda CB500X के अनुमानित फीचर ?

Honda CB500X अपकमिंग मोटरसाइकिल के अंदर 499 सीसी का पावरफुल इंजन मिलने पर है इसके अलावा मैन्युअल ट्रांसमिशन के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. इसका डिजाइन तो हमने आपको बता ही दिया है। जो की बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर देने वाला है। इसमें इंजन पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड हो सकता है जो की अधिकतम 47 BHP की पावर 8000 आफ पर जनरेट कर सकता है और 43 न्यूटन मीटर का टॉर्क 6500 आरपीएम पर जनरेट कर सकता है। ‌ जबकि ब्रेकिंग सिस्टम डुएल चैनल ABS मिलेगा। ‌


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.