Activa कब भूत उतारने के लिए मार्केट में आ गई है Honda की ये मोटरसाइकिल, शानदार और कातिलाना है डिजाइन

Honda DIO 125 Price
Honda DIO 125 Price
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली।‌ भारत में मोटरसाइकिल के जितने अधिक तेज बड़ा है उसे कहीं अधिक लेडीज मोटरसाइकिल का क्रेज भी बढ़ रहा है. अब इसी क्रम में Honda की एक मोटरसाइकिल एक्टिवा जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों को धूल चटा रही है. अगर अभी लेडिस लुक वाली होंडा डीआईओ 125 मोटरसाइकिल खरीदने की तलाश कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काफी शानदार आपकी चॉइस होने वाली है। इसमें कंपनी तीन वेरिएंट पेश की है और 123.52 सीसी का इंजन दिया है।

Honda DIO 125 Price

होंडा की लेडिज लुक वाली मोटरसाइकिल डिआईओ 125 मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो इसकी यह 102,245 से शुरू हो रही है. कंपनी के अंतर्गत तीन वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं जिसमें सबसे पहले वेरिएंट का नाम स्टैंडर्ड है. इसकी कीमत 102,245 रुपए है। ‌ इसके तीसरे वेरिएंट DIO 125 जिसकी भारत में कीमत 1,10,925 रुपए रोड प्राइस है। ‌ इसके अलावा सबसे टॉप वैरियंट DIO 125 Repsol इसकी कीमत 1,12,024 रुपए है।

Honda DIO 125 किस्तों में ले आए घर

अगर आप किस्तों में इस मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो बता दे की कुछ डाउन पेमेंट जमा करके आप लोग इस मोटरसाइकिल को 3508 रुपए प्रति महीने की शुरुआती किस्त पर अपने घर पर लेकर आ सकते हैं तथा कंपनी ने इसमें ईएमआई प्लान भी ऐड किया है. इसके तहत भी आपको कभी शानदार ऑफर मिल रहा है। अगर आप नई बाइक खरीदने में सक्षम नहीं है तो आप लोग पुराने मॉडल मोटरसाइकिल को खरीद सकते हैं। यह ओएलएक्स जैसी वेबसाइट पर मिल जाती है।

Honda DIO 125 स्पेसिफिकेशंस

Honda DIO 125 नाम की मोटरसाइकिल भारत में कुछ दिन पहले ही लॉन्च की गई थी । इसमें कंपनी ने 123.92 सीसी का BS6 इंजन दिया है। यह इंजन 8.16 BHP की पावर 6250 आरपीएम पर, 10.4 न्यूटन मीटर का अधिकतम तोड़ का 5000 आरपीएम पर जनरेट कर सकता है। ‌ अगर माइलेज की बात करें तो 48 किलोमीटर प्रति लीटर का तो माइलेज देती है।

अर्थात 1 लीटर पेट्रोल पर मोटरसाइकिल 48 किलोमीटर तक चल सकती है। जबकि 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है जो की औसत है। 104 किलोग्राम इस मोटरसाइकिल का कुल वजन है। ‌ टॉप स्पीड की बात करें तो 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से यह मोटरसाइकिल अधिकतम स्पीड से दोड़ती है। आधुनिक पिक्चर में एलईडी हेडलाइट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंटीग्रेटेड हेड लैंप बीम के साथ काफी शानदार ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। ‌