बुलेट को लात मार के भगाएगी Honda Hness CB350 मोटरसाइकिल, 348 सीसी का है इंजन

Honda Hness CB350
Honda Hness CB350
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली ।‌ बुलेट और रॉयल एनफील्ड जैसी मोटरसाइकिलों को टक्कर देने के लिए ‌भारत में Honda Hness CB350 मोटरसाइकिल को कंपनी की तरफ से लांच कर दिया गया है इस मोटरसाइकिल की खास बात यह है कि इसमें 348 सीसी का तो इंजन दिया गया है जिसकी वजह से यह मोटरसाइकिल काफी अच्छी पावर जेनरेट कर लेती है अतः इसे 125 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ चलाया जा सकता है. अगर आप भी इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो एकदम सही खबर पड़ रहे हैं।

Honda Hness CB350 की कीमत

भारत में होंडा सीबी 350 मोटरसाइकिल मोस्ट डिमांडिंग बाइक में से एक है. इसकी वजह से कंपनी इस सेगमेंट के भीतर एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की कोशिश कर रही है. हालांकि अगर इसके पुराने मॉडल की कीमत की बात करें तो 244103 रोड प्राइस है। ‌ भारतीय बाजारों में कंपनी ने इसके चार वेरिएंट पेश किए हैं। ‌ इसके अलावा सबसे टॉप वैरियंट Hness CB350 DLX Pro Chrome की कीमत 2,49,603 रुपए है। ‌

Honda Hness CB350 फाइनेंस प्लान

ढाई लाख के बजट के भीतर की मोटरसाइकिल अगर आप इसे किस्तों में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ डाउन पेमेंट जमा करके नजदीकी शोरूम पर कांटेक्ट करना होगा. ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो Honda Hness CB350 मोटरसाइकिल को 8374 का प्रति महीने की किस्त पर अपने घर पर लेकर आ सकते हैं। ‌ इसके लिए लोन लेकर ब्याज सहित आपको पैसे चुकाने होते हैं यह कीमत अलग-अलग शोरूम पर अलग-अलग हो सकती है इसलिए बेहतर होगा कि आप नजदीकी डीलरशिप से कांटेक्ट करें। ‌

Honda Hness CB350 Engine

जब भी कोई व्यक्ति लेटेस्ट मोटरसाइकिल खरीदने के लिए जाता है तो इसकी माइलेज के अलावा इंजन की पावर देखा है. होंडा एच नेस सीबी 350 मोटरसाइकिल में 348.36 सीसी का bs6 पावरफुल इंजन दिया गया है. यह इंजन इतना ज्यादा पावरफुल है कि इसकी मदद से 5500 आरपीएम पर 20.78 BHP की अधिकतम पावर और 3000 आरपीएम पर 30 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट किया जा सकता है। ‌ कंपनी के दावे के अनुसार 1 लीटर पेट्रोल पर इसे 35 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Honda Hness CB350 के फीचर्स

अगर इसके अन्य फीचर की बात करें तो Dual Channel ABS ब्रेकिंग की सिस्टम के साथ 181 किलोग्राम कुल वजन वाली इस मोटरसाइकिल को भारतीय मार्केट में 9 कलर ऑप्शन पेश किया गया है. इसकी खास बात यह है की आकर्षक डिजाइन के साथ इसमें रेट्रो स्टाइल का उपयोग किया गया है। 350 सीसी का इंजन काफी अच्छा होने के साथ-साथ इसमें बैठने के लिए स्पेस काफी कम मिलता है। इसमें 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ पांच स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। ‌ इसके अलावा दूसरे आधुनिक पिक्चर भी मौजूद हैं।