Honda यह तगड़ी मोटरसाइकिल टीवीएस को देती है टक्कर, मिलता है 42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज

Honda Hornet 2.0 Performance
Honda Hornet 2.0 Performance
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Honda कंपनी और टीवीएस मोटरसाइकिल में काफी समय से पहले से ही टक्कर होती आ रही है दोनों की बाइक लोगों को काफी अधिक पसंद आती है परंतु आज के इस आर्टिकल में हम आपको होंडा कंपनी की एक ऐसी डेढ़ लाख के बजट में आने वाली मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीवीएस के लिए मुश्किलों का कारण बनी हुई है. हालांकि होंडा कंपनी की इस मोटरसाइकिल का नाम होंडा हॉरनेट 2.0 है. जिनकी डिमांड भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा है.

होंडा होर्नेट 2.0 की कीमत

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस मोटरसाइकिल को अपडेट लख रुपए के बजट में खरीद सकते हैं लेकिन इसकी कीमत 162477 ऑन रोड प्राइस इंदौर के हिसाब से रखी गई है. इसके अंतर्गत दो वेरिएंट को कंपनी की तरफ से पांच कलर ऑप्शन Matte Axis Grey Metallic, Blue Metallic, Red Metallic, Pearl Igneous Black Ross White,& Vibrant Orange कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके सबसे टॉप मॉडल की कीमत 163577 रुपए है.

Honda Hornet 2.0 Performance

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए होंडा होर्नेट की 2.0 मोटरसाइकिल के अंतर्गत 184.4 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है. यह इंजन पावरफुल है कि 8500 आरपीएम पर 17.03 बीएचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 15.9 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकती है. इसके अलावा 42.3 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ 540 किलोमीटर की रेंज दी जा रही है.

मिलते हैं दमदार फीचर्स

Honda Hornet 2.0 स्पोर्ट्स बाइक में डाटा इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर डिजिटल टेकोमीटर दो ट्रिप मीटर गियर इंडिकेटर लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, 12 वोल्ट की बैटरी डीआरएलएस ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी टैल लाइट जैसे फीचर दिए जा रहे हैं. इसके अलावा एलईडी टर्न सिग्नल उपलब्ध है. जबकि यूएसबी चार्जिंग पोर्ट राईडिंग मोड स्विच ट्रेक्शन कंट्रोल जीपीएस नेवीगेशन और टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ एवरेज स्पीड इंडिकेटर कॉल एसएमएस अलर्ट जिओ फेसिंग जैसे सुविधा नहीं दी गई है.

Honda Hornet 2.0 स्पेसिफिकेशंस

होंडा कंपनी की हॉरनेट 2.0 मोटरसाइकिल की बात करें तो इसमें आपको स्पेसिफिकेशन के रूप में 540 किलोमीटर की रेंज के अलावा 130 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड, फाइव स्पीड गियरबॉक्स, चैन ड्राइव ट्रांसमिशन, एक सिलेंडर, एयर कूल्ड कूलिंग‌ सिस्टम, असिस्टेंट स्लिपर क्लच फ्यूल इंजेक्टेड मोटरसाइकिल होने के साथ-साथ 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 1.9 लीटर की लीटर फ्यूल कैपेसिटी दी जा रही है इसके अलावा bs6 फेस 2 स्टैंडर्ड टेंशन और पेट्रोल इंजेक्ट यह मोटरसाइकिल होने वाली है.

पैरामीटरविवरण
कीमत₹1,62,477 (ऑन रोड, इंदौर)
कलर ऑप्शनMatte Axis Grey Metallic, Blue Metallic, Red Metallic, Pearl Igneous Black Ross White, Vibrant Orange
टॉप मॉडल की कीमत₹1,63,577
इंजन184.4 सीसी, 1 सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड
पावर17.03 बीएचपी @ 8500 आरपीएम
टॉर्क15.9 न्यूटन मीटर @ 6000 आरपीएम
माइलेज42.3 किलोमीटर/लीटर, 540 किलोमीटर की रेंज
स्पीड130 किलोमीटर/घंटा (अधिकतम टॉप स्पीड)
गियरबॉक्सफाइव स्पीड
फ्यूल टैंक कैपेसिटी12 लीटर
लीटर फ्यूल कैपेसिटी1.9 लीटर
ट्रांसमिशनचेन ड्राइव
क्लचअसिस्टेंट स्लिपर क्लच
इंजन स्टैंडर्डBS6 फेस 2
टेंशनस्टैंडर्ड टेंशन
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्सडिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिजिटल टेकोमीटर, दो ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर
लाइटिंगडीआरएलएस ऑटोमेटिक हेडलाइट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक लाइट, एलईडी टैल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल
अन्य सुविधाएंयूएसबी चार्जिंग पोर्ट, राईडिंग मोड स्विच, ट्रेक्शन कंट्रोल, जीपीएस नेवीगेशन, टच स्क्रीन डिस्प्ले, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, कॉल एसएमएस अलर्ट, जिओ फेसिंग