स्पोर्टी लुक के साथ Hero Xpulse 200 4V मोटरसाइकिल की बढ़ रही है भारी डिमांड, इतनी है कीमत

Hero Xpulse 200 4V Engine
Hero Xpulse 200 4V Engine
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Hero Xpulse 200 4V: भारतीय बाजार में हीरो की मोटरसाइकिल को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इसकी मोटरसाइकिल बजट के भीतर भी आती है और काफी अच्छी फीचर्स के साथ इस प्रकार की मोटरसाइकिल को गांव के लोग खेतों में उपयोग के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि यह मोटरसाइकिल खेतों में भी बहुत ही आसानी से चलाई जा सकती है अगर आप भी हीरो की एक लेटेस्ट मॉडल हीरो एक्सपल्स 200 4V को खरीदना चाहते हैं।

जिसमें 199.6 का इंजन दिया गया है. भारतीय बाजार में अभी दो वेरिएंट और सा कलर ऑप्शन उपलब्ध है यानी की अपने हिसाब से आप किसी भी कलर की मोटरसाइकिल को खरीद सकते हैं. इसके डिजाइन की बात करें तो यह स्पोर्टी लुक में डिजाइन की गई फ्यूल इंजेक्टेड मोटरसाइकिल है जिसमें ईंधन के रूप में फ्यूल का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी कीमत जानकर हर किसी के कारण के पर्दे फट जाते हैं क्योंकि इसकी कीमत बजट वाले लोगों की बजट के बिल्कुल बाहर है.

Hero Xpulse 200 4V की कीमत

रिपोर्ट के अनुसार हीरो की एक्सपल्स 200 4V मोटरसाइकिल भारतीय बाजारों में 1,69,929 रुपए की रोड प्राइस कीमत के साथ लिस्ट की गई है. इसके दो वेरिएंट उपलब्ध है जिसके टॉप वैरियंट का नाम Hero Xpulse 200 4V प्रो है. जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 1 लाख 78 हजार 40 रुपए रोड प्राइस रखी गई है. हालांकि आप लोग अगर इसे किस्तों में खरीदना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी दी जाती है.

20000 देकर लेकर आए घर

अगर आप इसे ₹20000 के डाउन पेमेंट के साथ घर लेकर आना चाहते हैं तो यह आप लोगों के लिए ऐश्वर्या राय मौका होने वाला है. इतने रुपए डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने के साथ-साथ आप 10% वार्षिक ब्याज की दर से प्रति महीने 5414 की ईएमआई के रूप में दे सकते हैं और इस दौरान आप लोगों को Rs 1,49,928 का लोन अमाउंट पास कर दिया जाता है जिसके तहत आप लोगों को गूगल एक 1,94,904 रुपए देने होते हैं. इसमें ₹44975 का ब्याज देना होगा.

Hero Xpulse 200 4V Engine

हीरो की एक्सपल्स 200 4V इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें काफी पावरफुल 199.6 सीसी का bs6 इंजन दिया है. यह इंजन इतना अधिक पावरफुल है कि इसकी मदद से 8500 आरपीएम पर 18.9 BHP की पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 न्यूटन मीटर की अधिकतम टोटल जनरेट की जा सकती है. इसमें 32.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया गया है.

हीरो की एक्सपल्स 200 4V के फीचर्स

शानदार आकर्षक लुक वाली मोटरसाइकिल Hero Xpulse 200 4V फीचर्स की बात करें तो बाइक वाली की रिपोर्ट के अनुसार इस मोटरसाइकिल में आप लोगों को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, टेकोमीटर, स्टैंड अलार्म, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12 वोल्ट की बैटरी, एंटी क्लॉकिंग सिस्टम, हैलोजन बल्ब और एलईडी हेडलाइट भी दी गई है.

इसके अलावा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Hero Xpulse 200 4V मोटरसाइकिल में 32.9 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ फाइव स्पीड गियर बॉक्स भी दिए गए हैं. 159 किलोग्राम इस मोटरसाइकिल का कुल वजन है. जबकि तेरे हीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ 825 मिली मीटर की सीट हाइट दी गई है. इतना ही नहीं भारत में इस मोटरसाइकिल का दूसरी बड़ी-बड़ी मोटरसाइकिल के साथ कंपटीशन होता है. इस संबंध खबर यह है कि अभी हाल ही में इस नए कलर ऑप्शन में भी लिस्ट कर दिया गया है.


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.