Jawa Perak मोटरसाइकिल को लेकर आया बड़ा अपडेट, नए कलर ऑप्शन किये गए शामिल

Jawa Perak New Look
Jawa Perak New Look
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Jawa Perak New Look – जावा पेराक मोटरसाइकिल के बारे में किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है जिन लोगों को मोटरसाइकिलों के बारे में जानने का शौक है उसको इस मोटरसाइकिल के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से पता होता है. इसी वजह से अब जावा की दोनों जावा पेराक और 42 बोवर मोटरसाइकिल के संबंध में एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

कंपनी ने अपनी जवा पेराक और जावा 42 मोटरसाइकिल के अंतर्गत नए कलर ऑप्शन भी जारी करती है और कुछ फीचर में भी बदलाव किया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो जवा पेराक स्ट्रैंथ फॉर 42 गोबर के अंतर्गत एलॉय व्हील्स वेरिएंट लॉन्च कर दिए गए हैं. हवा की इसकी कीमत और दूसरे फीचर के संबंध में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।

Jawa Perak की कीमत

Jawa Perak की मोटरसाइकिल कीमत कीबात करें तो न्यू लुक वाली इस मोटरसाइकिल में उसकी कीमत को एक 213187 रुपए रखा गया है. भाई इसके पुराने मालिक शायरी की कीमत 2 लाख 45 हजार 163 रुपए ऑन रोड प्राइस है. इसके अंतर्गत एक ही वेरिएंट उपलब्ध है. जिसमें डिस्क ब्रेक स्पोक व्हील से दिए गए थे. लेकिन अब इसमें एलॉय व्हील भी दे दिए गए हैं इसमें काफी पावरफुल इंजन के साथ-साथ का मस्त फीचर्स दिए गए हैं।

Jawa Perak का इंजन

Jawa Perak मोटरसाइकिल के अंतर्गत कंपनी की तरफ से बहुत ही पावरफुल इंजन दिया गया है, इसमें 334 सीसी का bs6 लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंडियन दिया गया है. यह इंजन काफी ज्यादा पावरफुल है जो की अधिकतम 7500 आरपीएम पर 30.2 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 32.74 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्च जनरेट करने में सक्षम है. इतना ही नहीं 30 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज के साथ इसमें 396 किलोमीटर की राईडिंग रेंज दी गई है.

SpecificationDetails
Engine334 cc, 4-stroke, liquid-cooled, single-cylinder, DOHC
Transmission6-speed manual
BrakesFront disc, dual-channel ABS
SuspensionTelescopic hydraulic fork (front), mono shock absorber, 7-step adjustable (rear)
Fuel Tank Capacity13.2 L
Mileage (Claimed)34.05 kmpl
Top Speed140 kmph
Front Tire Size100/90-18
Rear Tire Size140/70-17
Front Wheel Size457.2 mm
Rear Wheel Size431.8 mm
Seat Height750 mm
Wheelbase1485 mm
Instrument ConsoleAnalog with digital inset
ExhaustTwin
Tail LightsLED
Displacement334 cc
Max Power30.2 bhp @ 7,500 rpm
Max Torque32.74 Nm @ 5,500 rpm
Mileage (Owner Reported)30 kmpl
Top Speed (Owner Reported)130 kmph
Riding ModesNo

Jawa Perak के फीचर

जावा पेराक (Jawa Perak) प्रीमियम सेगमेंट मोटरसाइकिल होने की वजह से इसके फीचर भी प्रीमियम होने वाले हैं. इस मोटरसाइकिल में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर लो बैट्री इंडिकेटर एलईडी हेडलाइट ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन हैलोजन टर्न सिग्नल और इलेक्ट्रिक स्टार्ट होने के साथ-साथ दूसरे के साथ फीचर भी दिए गए हैं।

Jawa Perak के स्पेसिफिकेशंस

जबकि जावा पराग मोटरसाइकिल के अंतर्गत स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो मोटरसाइकिल में 334 सीसी के इंजन के साथ-साथ कंपनी की तरफ से 30 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज दिया जाता है अतः से स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं जिसमें एक गियर ऊपर की तरफ लगता है , बाकी के 5 गियर नीचे की तरफ रखते हैं. इतना ही नहीं 185 किलोग्राम कुल वजन होने के साथ-साथ 13.2 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है. इसके अलावा 750 मिली मीटर की सीट हाइट के साथ और भी आकर्षक स्पेसिफिकेशन है।